Teeth Pain Relief in 2 Minutes : Treatment in Hindi : दांत दर्द

teeth pain treatment in hindi, teeth pain ka ilaj

जैसा की हमने आपको दांतो के रोगों से जुड़े किस्सों बताया हैं की दांत दर्द होना अब बहुत आम हो गया हैं, अब हमारा जीवन डिजिटल हो गया हैं. हमारा प्रकृति के साथ रिश्ता बिलकुल टूट गया हैं और इसी वजह से अब हमें वह बीमारियां भी होने लगी जिनके बारे में हम कल्पना भी नहीं कर सकते.

हमें जो भी शारीरिक रोग होते हैं उनके पीछे हमारे ही हाथ होते हैं. हमारी अनदेखी के कारण ही हमारे शरीर में रोग बनते हैं. दांत दर्द होने के पीछे निचे बताये जा रहे सामान्य कारण हो सकते हैं. आगे पढ़िए यह remedies for teeth pain treatment in Hindi घर पर ही इन उपाय को करके आप दर्द को मिटा सकते है.

[the_ad id=”5773″]

  • खाना खाने के बाद कुल्ला नहीं करना
  • जल्दी-जल्दी खाना खाना
  • अच्छे से चबा=चबाकर खाना नहीं खाना
  • ब्रश नहीं करना
  • तेजी से व रगड़कर ब्रश करना
  • Genetics
  • कैल्शियम की कमी होना
  • दांतों में चोंट लगना आदि

कुल्ला करना क्यों जरुरी हैं खाना खाने के बाद कुल्ला करना बहुत जरुरी होता है. इसको करने से मुंह में मौजूद भोजन के कण सांफ हो जाते हैं. और जब हम कुल्ले नहीं करते तो यह कण मुंह और दांतों में ही रह जाते हैं फिर यह दांतों में बैक्टीरिया उत्पन्न करते हैं जिससे दांत कमजोर होने लगते हैं. और फिर तरह-तरह के दांतों के रोग होने लगते हैं जैसे पिले दांत होना, दांत दर्द करना, मसूड़ों में दर्द होना आदि.

पढ़िए teeth pain के लिए घरेलु नुस्खे और उपाय के बारे में इनके जरिये आप teeth pain (toothache )का home treatment कर सकते हैं. वह बड़ी आसानी से Free of Cost best pain relief home remedies.

Teeth Pain Treatment in Hindi

Toothache Ke Gharelu Nuskhe

लहसुन का इस्तेमाल करे

  • दांत दर्द के लिए सबसे Effective treatment (प्रभावकारी इलाज) के लिए लहसुन बहुत ही प्रसिद्ध है. Teeth pain solution के लिए लहसुन के उपयोग का पिछले कुछ सालों से बहुत उपयोग होने लगा हैं. लहसुन में एक बहुत असरकारी तत्व होता है जिसे allicin कहा जाता है, जो की लहसुन के गुणों में वृद्धि करता है और Anti-biotic का भी काम करता है. जब लहसुन को पिसा जाता है तब इसके योगिक निकलने लगते है जो जीवाणु (बैक्टीरियल) दांतो में गतिविधि को धीमा करने लगते है.

  • दांत दर्द की जगह पर लहसुन, लौंग या लहसुन पाउडर लगाए, यह जलन कर सकता है लेकिन इससे दांत दर्द में तुरंत कुछ ही मिनट में आराम मिलने लगता है, कभी-कभी कुछ घंटे भी लग सकते है. आराम मिलने के कुछ दिनों बाद वापस यह कार्य वापस करे, आप बिलकुल ठीक हो जायेंगे. अब कहने की जरुरत नही की लहसुन toothache के लिए effective होता है.

2nd – लहसुन को दांतों से चबाये और दर्द करने वाले दांत पर इसे घुमाये. इसमे से निकलने वाले रस को भी दर्द वाले दांत पर मले इससे दर्द में बहुत फायदा होता हैं.

[the_ad id=”5774″]

लौंग का इस्तेमाल करे

  • यह सबसे ज्यादा anti – inflammatories , anti – bacterial , anti – oxidant के गुणों से भरपूर होते है. लौंग वैसे भी दांत दर्द के लिए सबसे ज्यादा असरकारी घरेलु उपचार में गिने जाते है. लौंग दांतो के दर्द और गले के रोग के लिए भी एक गुणकारी औषधि माने जाते है.

  • लौंग का घरेलु औषधि के रूप में उपयोग करने के लिए सबसे आसान तरीका है लौंग का तेल. लौंग के तेल में कपास के रुई को भिगोकर एक चौथाई ग्लास पानी में मिलाकर उसमे 2-4 ड्राप लौंग का तेल मिलाकर अपने पुरे मुह में घुमाएं. इस रुई को आप दर्द करने वाले दांत पर भी रखें.

सूरजमुखी का तेल

  • प्राचीन आयुर्वेदिक चिकित्सा में तेल निकालने की विधि बहुत ही अधिक प्रचलित थी. सूरजमुखी का तेल या सामान्य तेल इसके अन्तर्गत आते है. इस तेल में से एक चम्मच तेल अपने मुह में डालें, इसे 15-20 मिनट तक अपने मुह में घुमाएं, यह करने के बाद जल्द ही कुछ ही दिनों में आपकी teeth pain problem ख़त्म हो जाएगी.

हल्दी का प्रयोग करे

  • हल्दी प्राचीनकाल से ही कई प्रकार की बीमारियों के उपचार में लाभकारी सिद्ध होती आयी है. दांत दर्द के उपचार के लिए भी हल्दी बहुत ही उपयोगी और लाभकारी होती है. हल्दी एक औषधि के रूप में कई प्रकार के दर्द निवारक गुणों से भरपूर होती है, और इसमें anti – bacterial और antiseptic गुणों की मात्रा बहुत अधिक मात्रा में पायी जाती है.

  • एक चम्मच हल्दी पाउडर कुछ पानी में मिलाकर इसका पेस्ट बना लें, इस पेस्ट को अपने मुह के अंदर जहा-जहा दांत दर्द की problem है वह पर एक रुई (cotton) में लगाकर अपने मुह में रख लें. हल्दी के साथ शहद भी मिलाया जा सकता है, यह दांत दर्द के लिए फायदेमंद सिद्ध होगा.

अजवायन की पत्ती का तेल, कोलोइडल चांदी, गर्म नमक पानी

  • दांत दर्द, फोड़ा-फुंसी या अन्य कोई संक्रमण (infection) हो तो यह प्रयोग में लाया जा सकता है. मुह में जीभ के नीचे अजवायन की पत्ती के तेल की कुछ बूंदे दर्द होने वाली जगह पर रखें और कुछ मिनटों तक मुह को बंद रखें, फिर colloidal silver को मुह में घुमाएं और लगभग एक घंटे तक ऐसे ही रखें, और कुछ देर बाद एक और colloidal silver लें.
  • लेकिन इसकी कुल मात्रा एक दिन में 8 औंस (ounces) से ज्यादा न हो इसका ध्यान रखा जाना चाहिए. कोलोडाइल swishes करने के बीच में गर्म नमक पानी लें और अपने मसूड़ो में इसे घुमाएं यह आपके मुह और दांतो के कीटाणु और संक्रमण को दूर कर देगा.

[the_ad id=”5776″]

Hydrogen Peroxide Solution For Tooth Pain

  • अगर आपने दांत दर्द के लिए कई तरह की home remedies का उपयोग करके देख लिए और उन सभी से आपको कुछ आराम नही मिला है तो दांत दर्द के लिए इस remedy का उपयोग करके देख सकते है.

  • यह एक popular remedy है, एक चम्मच में 3% Hydrogen peroxide की मात्रा लें और इसे अपने मुंह में डाल लें. कुछ ही मिनटों में यह अपना प्रभाव चालू कर देगा. आप इसे एक रुई (cotton) का टुकड़ा लेकर इसे सोख लें और दोबारा यह प्रक्रिया करे. ऐसा दिन में दो बार करे. यह दांतों के कीड़े बैक्टीरिया को बिलकुल ख़त्म कर देता हैं teeth pain solution in Hindi में हाइड्रोजन का इस्तेमाल के दौरान इसे मुंह के अंदर न जाने दें..

जायफल का तैल

  • Homemade remedy : दर्द के लिए यह बहुत लाभकारी और प्रभावकारी तरीको में से एक है. यह दांत दर्द के लिए natural home remedy है जो बहुत लाभकारी होती है. एक बून्द जायफल का तेल रुई (cotton) के टुकड़े में सोख कर दर्द वाली जगह पर रखें और इसे दिन में बार-बार दोहराते रहे.
  • Toothache treatment के लिए यह घरेलु नुस्खे बहुत ही असरकारी होते हैं. आप इनका उपयोग जरूर करें. अगर आपको इन आयुर्वेदिक घरेलु उपाय से कोई आराम न मिले तो हमें Comment के जरिये अपनी परेशानी जरूर बताये.

Tips : प्याज के टुकड़े को दांतो से चबाये, फिर इसमे से निकलने वाले रस को दर्द वाले दर्द पर मलें. प्याज दांतो में मीजूद सभी बैक्टीरिया का सफाया करता हैं. अगर आप प्याज को दांतों से नहीं चबा सकते तो उसे पीसकर उसका रस निकालकर दांतों पर लगाए.

उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट teeth pain ke gharelu nuskhe toothache treatment in Hindi को पढ़कर अच्छा लगा होगा. इसके अलावा हमने दांतो पर और भी पोस्ट लिखे है आप उन्हें भी जरूर पड़ें और लाभ उठाये.

Share करने के लिए निचे दिए गए SHARING BUTTONS पर Click करें. (जरूर शेयर करे ताकि जिसे इसकी जरूर हो उसको भी फायदा हो सके)
आयुर्वेद एक असरकारी तरीका है, जिससे आप बिना किसी नुकसान के बीमारी को ख़त्म कर सकते है। इसके लिए बस जरुरी है की आप आयुर्वेदिक नुस्खे का सही से उपयोग करे। हम ऐसे ही नुस्खों को लेकर आप तक पहुंचाने का प्रयास करते है - धन्यवाद.

3 Comments

  1. hamari teeth me bhuaht problem hai
    sab teeth me kira lag gyea hai upaeya batheya

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Congratulations !SignUp & Win the Giveaways

We conduct monthly Giveaways.

SignUp here & Get a Chance to win NepalGuru's Gift

We will email you soon. Stay Tuned.

error: Please Don\\\'t Try To Copy & Paste. Just Click On Share Buttons To Share This.