स्वपनदोष का इलाज व रोकने के उपाय और तरीके यह आज के नोजवानो की बड़ी आम समस्या है, इसे (Nightfall) नाईट फॉल होना, नींद में वीर्य निकलना, स्खलन होना भी कहते है. सेक्स के विचार, मन में वासना का उठना, दिन में सेक्स की भावनाओ को दबाना आदि के कारण से रात के समय नींद में किसी महिला के साथ सेक्स करने का सपना दीखता है और सपने में ही व्यक्ति का वीर्य स्खलन हो जाता है. यह कमजोरी का प्रतिक (लक्षण) माना जाता है.
यहां दिए जा रहे घरेलु उपाय females (महिला, लड़की) और males (लड़को) दोनों के लिए है.
ज्यादातर लोग स्वपनदोष को रोकने के लिए तरह-तरह की अंग्रेजी और देसी दवाइयों का सेवन करते है, जो की सेक्स लाइफ के लिए बहुत ही खतरनाक साबित होती है.
आयुर्वेदिक घरेलु इलाज के जरिये इस समस्या से बड़ी आसानी से निजात पाया जा सकता है, बिना किसी अंग्रेजी दवा का सेवन किये बगैर ही आप इससे छुटकारा पा सकते है आगे पढ़िए nightfall rokne ke upay in hindi aur ayurvedic ilaj के बारे में.
- यह भी जरूर पड़ें :
- 10 दिन में शीघ्रपतन रोकने की दवा और English Medicine
- शीघ्रपतन का 7 दिन में इलाज 10 रामबाण उपाय
- 10 इंच लिंग मोटा करने के Pump : Ling Vardhak Yantra
- पेशाब में धात गिरना, धातु रोग का इलाज 9 उपाय
स्वपनदोष के कारण
- ज्यादा अश्लील चीजे, फिल्मे देखना
- ज्यादातर सेक्स के बारे में विचार करना
- लिंग की नसों की कमजोरी
- पेट को निचे की तरफ रखकर सोने से
- बार बार सम्भोग या हस्थमैथुन करने से
- शरीर में आयरन की कमी होने से
स्वपनदोष से नुकसान
- याददाश्त कमजोर होना
- शारीरिक कमजोरी होना
- जल्दी थक जाना
- BP जल्दी बढ़ना
- ताकत ख़त्म होना
- सम्भोग करने की क्षमता कम होना
- भूख कम लग्न
- शरीर दुबला होना
आदि
स्वपनदोष का इलाज और रोकने के उपाय
Swapnadosh Rokne Ke Upay Bataye
हमने यहां सबसे आसान और असरकारी उपाय बताये है, जिनको करने में आपको कोई तकलीफ नहीं होगी. हमारे पास और भी कई उपाय थे लेकिन हमने सबसे आसान और रामबाण घरेलु उपाय बताये है ताकि आपको इनको बनाने में और सेवन करने में कोई परेशानी और मेहनत न करना पड़े.
देखिये यह आम समस्या है और (nightfall ka ilaj) में हम आपको रामबाण नींद में वीर्य निकलने से रोकने के उपाय बताएंगे जिनके प्रयोग से आपको 100% लाभ होगा. यह स्वपनदोष का आयुर्वेदिक इलाज है जो की बाबा रामदेव और राजीव दीक्षित जी द्वारा बताये गए है.
नोट : स्वपनदोष अगर महीने में 1-2 या 3 बार तक भी हो तो यह आम बात है, लेकिन अगर यह ज्यादा बार होता हो तो इसका समय पर इलाज कर ठीक करवा लेना चाहिए. नहीं तो यह आगे और बड़ी समस्या कर सकता है. निचे दिए जा रहे स्वपनदोष के घरेलु उपाय कर आप इससे मुक्ति पा सकते है.
- रोजाना सामान्य पिने के पानी के साथ दो कली लहसुन की निगल जाए, यह तरीका nightfall problem solution में तुरंत असर करता है और जल्द से जल्द स्वपनदोष नींद में वीर्य निकलने से रोकता है.
- स्वपनदोष रोकने लिए रोजाना 20-25 ML अलोएवेरा का रस पिए, सुबह उठने के बाद और रात को सोने से पहले. इस आसान से प्रयोग से पेट की समस्या, कब्ज, एसिडिटी और सभी (nightfall) योन समस्या, स्वपन दोष से छुटकारा मिलता है.
- 4 कालीमिर्च, 4 गिलोय के पत्ते और 4 नीम के पत्ते इनको सुखाकर बारीक पीस लें और पाउडर जैसा बना लें. इस तरह रोजाना इस खुराक को सुबह पेट खाली होने पर सेवन करे, यह आयुर्वेदिक देसी इलाज थोड़े ही दिनों में स्वपनदोष का जड़ से ख़त्म कर देगा.
- 7 दिन में स्वपनदोष का इलाज बाबा रामदेव करे : सात दिनों तक रोजाना पालक के पत्तों से एक कप रस निकाल कर पिए, इतने पत्ते ले की एक डेढ़ का रस निकल जाए फिर इसे रोजाना सुबह खाली पेट होने पर पिए तो सिर्फ 7 दिन में स्वप्ना दोष दूर हो जायेगा.
- स्वपनदोष रोग में सूखा धनिया और मिश्री बराबर मात्रा में लेकर दोनों को कूटकर चूर्ण बना लें और एक बर्तन ढंक कर रख दें. अब रोजाना सुबह और शाम को एक चम्मच यह चूर्ण पानी के साथ लें. वीर्य का पतलापन, जल्दी वीर्य निकलना, और नाईट महिला (लड़की) और (लड़कों ) पुरुष के नाईट फॉल का इलाज करता है.
- ज्यादा स्वपनदोष और बार बार स्वपनदोष होने पर त्रिफला चूर्ण 100 ग्राम, पीसी हुई हल्दी और गेरू दोनों 100-100 ग्राम ले और भुनी हुई फिटकरी 200 ग्राम सबको कूट-पीसकर बारीक कर छान लें. इसमें से आधा चम्मच या एक चम्मच चूर्ण चीनी (शकर) के साथ रोज सुबह शाम लें. जिन लोगों को ज्यादा ही स्वपनदोष होता है वह इसका सेवन जरूर करे. इसके सेवन के बाद गले में थोड़ी खुश्की सी होती है इसको दूर करने के लिए आप थोड़ी-थोड़ी देर में ठंडा दूध पीते रहे. बाबा रामदेव का स्वपनदोष रोकने के उपाय में से एक है पतंजलि.
Nightfall ka Ilaj Ramdev Baba
बाबा रामदेव का योग से रोके स्वपनदोष
स्वपनदोष रोकने के लिए (nightfall) के लिए योग भी बहुत जरुरी है, इनको करने से कमजोरी दूर होकर सम्भोग करने की क्षमता भी बढ़ती है. इसके लिए आप निचे बताये जा रहे योगासन करे.
- स्वपनदोष में कपालभाति प्राणायाम
- स्वपनदोष में अनुम-विलोमा प्राणायाम
- स्वपनदोष मूलबन्ध लगाए
- स्वपनदोष में ॐ मंत्र का उच्चारण
- धीरे-धीरे लम्बी गहरी सांस ले और थोड़े देर रोक कर वापस धीरे-धीरे छोड़ें
प्राणायाम करने से अश्लील विचार नहीं आएंगे, मन साफ़ शुद्ध बनेगा और मूल बांध को करने से लिंग की नसों की कमजोरी भी दूर होगी. रोजाना 20-25 मिनट तक यह प्राणायाम जरूर करे तो धीरे-धीरे जड़ से स्वपनदोष होना बंद हो जायेगा.
स्वपनदोष कैसे रोके पतंजलि :
अगर आप बाबा रामदेव पतंजलि के उत्पादों से इस रोग को ख़त्म करना चाहते है तो निचे बताई जा रही स्वपनदोष की दवा (आयुर्वेदिक) ले. यह सभी आयुर्वेदिक है और बाकी जानकारी आप पतंजलि स्टोर से भी प्राप्त कर सकते है.
- Divya Trivanga Bhasm 10 gram
- Verya Shodhan Churna 100 gram
- Divya Vasantkusumakara Ras 1 gram
- Divya Giloy sat 10 gram
- Vanshlochan 25 gram
- Divya Mukta Pishti 4 gram
पहले तो पतंजलि स्टोर से बताई गई यह सभी दवाई खरीद लें, फिर हमने ऊपर जो इनकी मात्रा बताई उतनी मात्रा में इन सभी दवा को लेकर एक साथ मिक्स कर लें और सुबह और शाम दोनों समय भोजन करने से 1 घंटे पहले गुनगुने दूध या शहद के साथ इनका सेवन करे.
- Confido Tablets और Divya Chandraprabha vati इन दोनों पतंजलि की दवा को भोजन करने के बाद दिन में दो बार 1-1 Tablet दोनों की सुबह और शाम के समय लें.
Nightfall से बचने के लिए : स्वपनदोष कैसे रोके
- Swapandosh कब्ज, एसिडिटी से बचे, पेट साफ़ रखे
- अश्लील फिल्मे और बाते न करे
- पेट के बल न सोये
- नाईट फॉल से बचने के लिए सोने से पहले नाह ले या हाथ पैर घुटनो तक और मुंह धोकर सोये
- 18-24 की उम्र में स्वपनदोष होना आम है ज्यादा परेशान न होव
- ज्यादा अश्लील विचार आते है वासना उठती है तो किसी स्त्री के साथ सम्भोग कर ले एक बार मन वैसा कर लेगा तोह फिर नींद में सेक्स के सपने नहीं आएंगे और न ही स्वपनदोष होगा.
- स्वपनदोष से छुटकारा पाने के लिए रोजाना दो केले दूध के साथ या ऐसे ही खाये
- अनार के छिलके का चूर्ण सुबह शाम एक चम्मच पानी के साथ ले
- आंवले का मुरब्बा रोजाना खाये तो स्वपनदोष होना बंद हो जाता है.
इस तरह आप रामदेव बाबा के स्वपनदोष रोकने के उपाय और आयुर्वेदिक नुस्खे, nightfall treatment in Hindi को अपनाकर 5 से 10 दिन के अंदर नींद में वीर्य निकलना का घरेलु इलाज कर सकते है. यह रामबाण घरेलु उपाय बताये गए है. बाकी आप अंग्रेजी दवा का उपयोग बिलकुल न करे, वह बहुत नुकसान करती है. आप इन आसान से घरेलु नुस्खों को एक बार करके देखे फिर हमे बताये.
Mastisk fast karne ka sahi tarika bataye
Night fall
Visitor Rating: 5 Stars
Visitor Rating: 4 Stars
Sir. Mujhe. Night fall hota hai
Mujhe Patanjali ka Shilajit chahie
Hello Bhai!
Ye jo patanjali wale me tareeka bataya gaya hai kya usme do nuskhe alag alag hai ya fir dono ek hi nuskhe ki medicine hai. means
1. phle nuskhe me patanjali ki jadi buti with quantity ke sath bataya gya hai or
2. dusre nuskhe me confido and chandraprabha
To kya ye dono alag alag nuskhe hai or agar alag hao to kya ek hi ko follow kr skta hu kya ….Please reply me brother.
Thankyou,
Abhishek
My name sanjeev yadav sir mujhe 8 mahine se night fail ki samsya hai 1 mahine mai 7.8 baar fail hota hai
Visitor Rating: 4 Stars
Visitor Rating: 2 Stars