पेट दर्द के कारण, पेट में दर्द के कारण, पेट के रोग कारण और उपचार

पेट दर्द के कारण क्या हैं ? पेट में दर्द होने की 14 वजह

यहां हम पेट दर्द होने के कारण क्या है दर्द क्यों होता है इसकी वजह के बारे में गहराई से बताएंगे. यह रोग सामान्यतः अनियमित खान-पान, दूषित भोजन, पेट की खराबी, दवाइयों के साइड इफेक्ट्स आदि से होता हैं.

इस का प्रथम कारण हैं “पानी कम पीना” यानी शरीर में पानी की कमी होना. हम आपको फिर से यह बता देना चाहते हैं की पेट के सभी रोग पेट दर्द आदि पानी कम पिने से होते हैं.

हमारे कहने का यह मतलब नहीं हैं की सिर्फ पानी कम पिने से ही पेट दर्द होता हैं, बल्कि हम यह कहना चाहते हैं की अगर व्यक्ति रोजाना पूरी मात्रा में पानी पिता हैं तो उसको पेट के रोग होने की सम्भावना 90% तक कम हो जाती हैं.

यानी पानी पेट के रोग को दूर रखता हैं. इसीलिए हमने पेट में होने वाले दर्द के कारण में सबसे पहले पानी कम पिने की आदत को ही आपके सामने पेश किया हैं.

इसके अलावा अनियमित खाना पान भी एक बड़ी वजह हैं (abdominal pain causes). आज के युग में करीबन 85% लोगों का जीवन बिलकुल ही अस्त व्यक्त हो चूका हैं.

सुबह का भोजन दुपहर में किया जा रहा हैं और रात का भोजन आधी रात को किया जा रहा हैं. सब कुछ बिलकुल बदल गया हैं, जिसके वजह से ऐसे सभी व्यक्तियों का प्रकृति से तालमेल बिगड़ गया हैं.

  • आप इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पड़ें, यह सारे कारन के बारे में बताया है. पोस्ट को आखिरी तक निचे तक जरूर पड़ें.

पेट दर्द के कारण, पेट में दर्द के कारण, पेट के रोग कारण और उपचार

पेट दर्द के कारण क्या है

Pet dard ka karan batao kya hai

  • “दूषित भोजन” की. दूषित भोजन यानी बासी भोजन, ज्यादा समय का बनाया हुआ भोजन, बाजार का भोजन आदि. बाजार के भोजन में नाश्ता समोसे, पोहे आदि खाते हैं और बाजार में उड़ रही धुल सीधी इन चीजों पर आकर गिरती हैं, इस धुल में कई तरह के बैक्टीरिया होते हैं, जो की किसी भी स्वस्थ व्यक्ति को बीमार कर सकती हैं. कई लोगों को इनका सेवन करने पर असर नहीं होता, इसके पीछे उनकी पाचन शक्ति होती हैं और कई व्यक्तियों को 1-2 बार दूषित भोजन करने पर ही पेट में दर्द आदि रोग हो जाते हैं.
  • इसलिए पेट दर्द से बचने के लिए सबसे पहले साफ़-सफाई का ध्यान रखना भी बेहद जरुरी हैं. साफ़ सफाई पर ध्यान नहीं देने से हम बेमतलब की बिमारियों को बुलावा दे बैठते हैं. इसलिए एक तो पानी ज्यादा पीना, साफ़ सफाई से भोजन करना, दूषित भोजन से बचन और पका हुआ भोजन करना आदि इन बातों पर खास ध्यान देना होगा.

पेट में दर्द के कारण, पेट दर्द के कारण

संक्षिप्त में यह होते हैं पेट में दर्द होने के कारण

  • कब्ज पेट में कब्जियत होना
  • अजीर्ण होना
  • अपचन होना (भोजन ठीक से न पचना)
  • दवाइयों का साइड इफेक्ट्स होने पर
  • पेट में अल्सर की शिकायत
  • दूषित व जहरीला भोजन
  • पेट के किसी अंग में सूजन होने से
  • एसिडिटी में जलन होना
  • पानी कम पीना
  • कच्चा भोजन करना
  • ज्यादा चाय पीना
  • ज्यादा शराब पीना
  • शौच ठीक से नहीं करना (पेट पूरी तरह से साफ़ नहीं होना)
  • Fast Foods का ज्यादा सेवन करने से
  • पेट में गैस बनने से
  • पेट में कीड़े होने पर (बच्चों के लिए)
  • पाचन तंत्र की गड़बड़ी
  • पेट में मरोड़ होने से
  • मासिक धर्म
  • Parasites
  • पित्ताशय की पथरी
  • Pancreatitis (अग्नाशयशोथ)
  • डेरी प्रोडक्ट्स का ठीक से न पचना
  • पेट के किसी हिस्से में पथरी के होने से

कच्चा भोजन करना भी हैं कारण

  • कच्चा भोजन गंभीर पेट दर्द को जन्म देता हैं.कच्चा व अधपका भोजन ही दर्द का कारण बनता है. सिर्फ भोजन ही नहीं बल्कि वह हर चीज जिसे आप खाते हो वह पूरी तरह से पकी हुई होनी चाहिए. अधपकी रोटियों पेट में जम जाती हैं, फिर धीरे-धीरे यह इकट्ठी होती जाती हैं.
  • इसके कुछ दिनों बाद व्यक्ति को पेट में अचानक तेज दर्द महसूस होने लगता हैं जो की असहनीय होता हैं. और इसके इलाज के लिए तुरंत डॉक्टर को दिखाना पढता हैं.

डेरी प्रोडक्ट्स 

  • ऐसा कई लोग सोचते हैं की उन्हें डेरी प्रोडक्ट्स खाने से कुछ नहीं होता लेकिन असल में डेरी प्रोडक्ट्स पचने में बहुत भारी होते हैं, और यह सिर्फ अच्छे पाचन शक्ति वाले व्यक्ति को ही पच पाते हैं. इसलिए अगर आप दूध, घी आदि डेरी की चीजों का सेवन करते हो तो उनका सेवन बहुत कम कर दें. (एक बार अपने पाचन तंत्र को ठीक से मजबूत बना लें फिर आप इनका सेवन कर सकते हैं).

दवाइयों का असर

  • पूरी दुनिया में ऐसी कोई सी मेडिकल दवाई नहीं होगी जो की नुकसान न पहुंचाती हो. हर एक दवाई नुकसान देती हैं लेकिन हमें वह नुकसान उस दवाई से होने वाले फायदे से छोटा लगता हैं इसलिए हम उसकी और ध्यान नहीं देते. और यह दवाइया सबसे ज्यादा पाचन तंत्र को बिगाड़ती हैं, इसीलिए जो व्यक्ति ज्यादा दवाइयों का सेवन करता हैं उसका शरीर कभी फ़ीट नहीं बन पाता, अच्छी सेहत नहीं बन पाती.

  • ऐसा आपने भी देखा होगा जो ज्यादा दवाइयों का सेवन करते हैं उनका शरीर फूल जाता हैं, मोटा हो जाता हैं. लेकिन असल में वह मोटापा स्वस्थ मोटापा नहीं कहा जा सकता हैं. वह केवल दवाइयों का साइड इफ़ेक्ट होता हैं. ठीक इसी तरह stomach pain के विषय में भी होता हैं. यह दवाइयों पाचन प्रणाली को अस्त व्यस्त कर देती हैं.

परजीवी कीटाणु के कारण 

  • आप यह सोच भी नहीं सकते की की दर्द परजीवी के वजह से भी हो सकता होगा. लेकिन यह सच हैं यह परजीवी पेट में पहुंचकर दर्द उतप्पन करते हैं. ऐसा सभी के साथ नहीं होता लेकिन कई लोगों को इसी वजह से दर्द होता हैं. जब हम कही नदी में नाह रहे होते हैं, स्विमिंग पूल में नाह रहे रहे हो और ऐसे में मुंह में पानी चला जाए तो parasites पेट के अंदर पहुंच जाते हैं.

  • साथ ही किसी जगह पर किसी कारण या मज़बूरी में पानी पिने के वजह से भी यह parasite शरीर में प्रवेश कर जाते हैं. क्योंकि इन जगहों पर पानी खुला व गन्दा भरा हुआ रहता हैं. कई दिनों तक इनकी सफाई नहीं की जाती हैं आदि इस वजह से इनमे परजीवी जन्म ले लेते हैं. (परजीवी से होने वाले पेट दर्द ज्यादा गंभीर नहीं होता लेकिन इसके लिए भी सही इलाज की जरूत होती हैं).

Appendicitis

  • Appendicitis जो की बच्चों में ज्यादातर पाया जाता हैं. इसके वजह से भी पेट के बीचो बिच दर्द होने लगता हैं. यह बड़ों को यानी ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को भी हो सकता हैं. Appendicitis भी बैक्टीरिया आदि के वजह से ही होता हैं.

अल्सर 

  • अल्सर के वजह से भी व्यक्ति को पेट के ऊपरी भाग में दर्द होता हैं, यह दर्द भोजन करने के बाद व रात को कभी भी हो सकता हैं. यह अल्सर छोटी आंत के पहले भाग में होती हैं. यह दर्द (H. pylori) बैक्टीरिया के वजह से होता हैं.

जहरीला भोजन 

  • इस बारे में हमने आपको ऊपर बताया हैं की किसी भी तरह का दूषित भोजन, बासी भोजन Pet me dard ke karan बनते है. इसलिए यहां हम आपको सिर्फ इतना ही कहना चाहेंगे की ताज़ा भोजन करे, साफ़ पानी पिए, साफ़ सफाई से भोजन बनाये, सब्जी को साफ़ पानी से धोकर बनाये. घर से बाहर का भोजन पूर्ण सावधानी से करे आदि.

ठीक से पेट साफ़ न होना

  • यह पेट में दर्द होने का सबसे आम कारण हैं. अनियमित जीवनशैली के वजह से व्यक्ति सुबह के समय ठीक से पेट साफ़ नहीं कर पाता. यानी आधा मल पेट की आंतों ही रह जाता हैं. धीरे-धीरे यह आंतों में ही सड़ने लगता हैं जिससे बदबूदार गैस भी बनने लगती हैं व साथ ही भूख लगना कम हो जाती हैं.
  • इसके साथ ही पेट दर्द भी होने लगता हैं. इसके लिए जरुरी हैं की आप रोजाना नियम से पेट साफ़ करते रहे. पेट साफ़ करने के लिए आप यह जानकारी जरूर पड़ें – त्रिफला चूर्ण से पेट साफ़ कैसे करे.

पेट दर्द क्यों होता है

कब्ज, अजीर्ण, अपचन, बदहजमी

  • यह चारों रोग आपस में काफी मिलते जुलते हैं. यह पेट के ही रोग हैं, जो की अनियमित जीवन शैली के वजह से उत्पन्न होते हैं. इनकी वजह से भी पेट में दर्द होता हैं. यानी जब यह रोग अपने चरम बिंदु पर आ जाते हैं तो पेट दर्द को भी जन्म दे देतें हैं. जैसे की बुखार की ठीक से देख-भाल नहीं करने से टाइफाइड हो जाता हैं ठीक वैसे ही इन रोगों की देखभाल नहीं करने से पेट दर्द होने लगता हैं. अगर आपको भी यह रोग हैं तो इनका उपचार भी करिये, उपचार करने के लिए जो रोग आपको हैं यहां उस पर क्लिक करे और उसके बारे में इलाज जाने >> कब्ज (कब्जियत)

Pancreatitis Inflammation

  • अग्न्याशय की सूजन ऊपरी या मध्य में दर्द का कारण बन सकती है. इससे बचने के लिए व्यक्ति को अल्कोहल छोड़ देना चाहिए. साथ ही कोल्ड ड्रिंक्स चाय वगेहरा का सेवन भी बहुत कम कर देना चाहिए.

एसिडिटी 

  • एसिडिटी भी पेट दर्द के जैसी होती हैं, पेट में आग से मचा देती हैं. इसके वजह से भी पेट दर्द होने लगता हैं. हालांकि एसिडिटी से होने वाला दर्द ज्यादा खतरनाक नहीं होता लेकिन फिर भी यह आपके चैन छीन लेता हैं. अगर आपको भी पेट दर्द के समय पेट में जलन महसूस होती हैं या भोजन करने के बाद पेट में जलन होती हैं या भोजन के बाद सीने में जलन होती हैं तो आप यह जानकारी जरूर पढियेगा >>> एसिडिटी पेट में जलन और Heartburn सीने में जलन पेट के रोग.

कहीं आपका पेट दर्द पथरी तो नहीं

पथरी से पेट दर्द होना – अभी के समय में कई लोगों को पथरी की शिकायत हो रही हैं, इसलिए इस बात से आपको भी सचेत रहना चाहिए. व अगर आपको कोई पेट दर्द की कोई घरेलु नुस्खे व दवाई असर न कर रही हो तो डॉक्टर से मिलकर इस बारे में जानकारी लें की कहीं आपके पेट में पथरी का रोग तो नहीं हैं. इस रोग को घर पर आसानी से मिटाने के लिए यह जानकारी जरूर पड़ें >> पथरी का घरेलु इलाज व उपचार.

आप यहाँ दिए सभी पोस्ट ध्यान से पड़ें.

  • यह तो सभी कारण थे अब आप इसके घरेलु इलाज के बारे में भी पड़ें, हमने इस पोस्ट के दूसरे पेज में वह सब बताया है आप उसे भी एक बारे जरूर ही पड़ें – NEXT PAGE

उम्मीद करते हैं आपको पेट में दर्द होने के कारण क्या है, pet dard ke karan btaye के बारे में जानकर बहुत अच्छा लगा हो, हमने पेट दर्द क्यों होता है होने के सभी वजह  बताई हैं व यहां पर इससे बचने के लिए इलाज उपचार के बारे में भी जानकारी दी हैं, आपसे गुजारिश हैं की आप उन्हें भी एक बार जरूर पड़ें.

Share करने के लिए निचे दिए गए SHARING BUTTONS पर Click करें. (जरूर शेयर करे ताकि जिसे इसकी जरूर हो उसको भी फायदा हो सके)
आयुर्वेद एक असरकारी तरीका है, जिससे आप बिना किसी नुकसान के बीमारी को ख़त्म कर सकते है। इसके लिए बस जरुरी है की आप आयुर्वेदिक नुस्खे का सही से उपयोग करे। हम ऐसे ही नुस्खों को लेकर आप तक पहुंचाने का प्रयास करते है - धन्यवाद.

50 Comments

  1. एक बारह साल का लडका है उनके पेट के ऊपरी भाग मे दर्द हो रहा है न गैस बन रही है न उल्टी आ रही है न कब्ज है फिर भी पेट दर्द बहुत तेज हो रहा है

  2. Sir , mera age :- 21 hai
    mere pet ke right side mai kaleja ke niche bahut dard hota hai pichle 2 saalo se bahut sare doctor se dikhwaya , kitta bar ultra sound v krwaya but kuch aa nhi raha hai usme doctor log dava de dete hai kuch bol ke , kuch din thik rehta fir dheere dheere bahut tej dard hone lgta hai . ap batayie koi upay sir plzzz……….
    Or sir vadan dard v hmesha hota rehta hai , 2saal pehle mai bilkul thik tha sir kavi pet mai dard nhi hota tha but avi bahut prblm mai hai plZzz sir koi achhà sa upay batayie jisse thik ho jau mai ….

  3. Sir mujhe pet ke upper beech mai bahut pain hota hai itna bura hota hai ki mai tadap jati hu fir ye thik hi nahi hota ap batayeye na ye kyu hota hai pet ke upper beech mai

  4. Mere pet me ek baar ulta lete samay gas opper chad gayi thi tab se mere pet me dard rahta hai right side me gas ka gola bana rahta hai pet sahi saaf nahi hota aisa lagta hai pet me gaath hai phir sahi ho jata hai 2 sàal ho gaye hai bethna me uncomfetable lagta hai acidity hai gas hai jab pet me gas nahi hoti bhook khoob lagti hai kabhi khana kane ka mann nahi karta hai kiya karu kiya (habbe mukkadi maida or habbe papita le sakta hu ) mere dr. Ne bataya hai aap bhi kuch batai

  5. left side me kis jagah par dard hota hai, Pet ke upper side me, lower side me ya left side ke center me.

  6. Dost sabse pahle aap iske wajah khoje, apni lifestyle me dekhe ki aap aesa kya karte hai jisse pet me samsya hoti hai, jaise kaise bhojan kar rhe hai etc.

  7. Sar mere pet ke left said me nas dard karta hai aur sandas bhi kilyar nahi hota hai sar maine kai bar doctor se dikhaya lekin koi khrabi Nahi nikla please sar koi upai bataye

  8. Sir namashkar mere right sid pet uper se niche tak tatha right sid me piche upar me kaphi dard rahata hai av pure hath me bhi dard hone lagta hai pet right sid uper ke thoda niche bhari pan lagta hai 5 saal se ye ho raha hai bahut dawa kar raha hu jaach me kewal fatt liver dilata hai mai bahut ub gaya hu jindagi se mai kya karu ilaj batayiye right sid uper kafi bechain hoti hai

  9. Hi doctor ,
    Mere left side k chest ke sabse nichle hisse me aur pet ke upper side kuch chubhta Hain…
    Jaise koi syring chub rahi ho.

    Pl help

  10. डियर भवानी,
    आपने जगह नही लिखी है कि कहां पर दर्द होता है पेट मे कई स्थान होते हैं पूरे पेट मे दर्द के कई कारण होते हैं, आपने अपनी आयु भी नही लिखी है ऐसे में अंदाज लगाना मुश्किल है कि आपको क्यो पेट दर्द है, आप अगली बार अपनी आयु और पेट दर्द किस जगह पर होता है यह लिखें।

  11. Btaye gaye upchar kijiye or agar fir bhi dard bna rhta hai to doctor se checkup karwaye

  12. Mere pet ke write side me kuch garne jaisa lagta hai sath hi write side ka hidrosil me v dard rahta hai kya kare

  13. aap pichla lekh padei wahan hmne pet dard ke ilaj ke vishay me ayurved ke nuskhe btaye hai

  14. Mere pet m2-3 dino se dard ho RHA h
    Doctor ko bi dikha dia or rat ko nind bi nii aati is dard k vjh see
    Bht taklif m hu

  15. Yah kabj acidity wa thik se pet saaf nhi hone ke karan hota hai iske liye aap rojana raat ko sone se pahle triphala ka istemal kare aur raat ke bhojan ke baad aloevera ras bhi lena shuru kare.

  16. Mere pet me kabhi beech me kabhi right side me kabhi beech me har samay dard chubban rahti hai gas acidity hai ek baar gas ke presar se lettey samay chubban haui thi tab se right side me gas ka gola ban jata hai jalan rahti hai 1 saal ho gaya hai 2 sall pahle endoacopy bhi hui thi normal ultra aound 8 mah pahle normal gas bhut rahti hai dr. Dsr capsule dethe hai aisa lagta hai kuch gend hai fachi hui kiya kare

  17. ek mahine se mere stomach pain me dard ho raha hai or peshab me hal ki si jalan ho rahi hai kuch upai bataho sir

  18. Comment Text*दो तीन महीने से कान भारी रहता है,कोई सुझाव दें|

  19. Solution ke liye hmne gharelu upay diye hai aap us article ko padiye Related Post section me pet dard ke ilaj ka article dekho

  20. mere pure pet m dard rehta h kbhi right side me rehta h to kbhi left side me or 15-20 din tk dard rehta h fir……kbhi kbhi to back side m b dard hone lgta h pet dard ke sath……any solution

  21. Meri wife ke left side Pat me dard rahta ha 1 months se ha gas ki dawai bi le ki Fark nahi ha Kya kare

  22. Mujhe 5 din pehle thand lag gai thi, first 2 days fever bhi tha and loose motions bhi hai tab se . Any solution

  23. Mera pet kavi kavi dard Kyo deta h aur feer thik ho jata h (Mujhe khuchh bimari hone wala h kaa. [{BABA Plz help me}]

  24. मेरे पेट मे हमेंशा दर्द रह रह कर होता है खाना खाने पर ज्वॉइन और पेट दर्द और उसके बाद निद नही बेचैन कर देता है plz कुछ शुझाअ

  25. Pet me Dard ho raha hai pat se Dard uth raha h pure body me ho raha hai khana khane me samaya ho rahi hai upchar bataiye

  26. mere pet me left side per bhahut dard hotaye Dabai bhi bhahut use kiya fir bhi iska asar nahi Huaa abi bhi dard horahihe plz iska ilaz bhata dhijiye

  27. Sir mere pet k left side me bohot drd ho ra h kuch dino se achank . sir koi asrdar upay btaye..plzzz

  28. भोजन सही समय पर करे और पर्याप्त पानी पिए

  29. Mere bachche ki umra 9year hai pet dard SE pareshan hai Kai baar altrasound karwa liya upay batayen

  30. मेरे पैट के बाएं तरफ़ दर्द है कल से वेसे होती रहती हर

  31. रोजाना पेट में दर्द होना किसी गंभीर समस्या की ओर संकेत करता हैं, आपके पेट में कोई खराबी होगी आदि ऐसे में आपको अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

  32. Mere pet me nabhi ke charo taraph aur pet ke just left side and pet me nabhi ke upar dard karta hai and dhak dhak ki awaj ati hai ye lagbhag 6 months se hai mai kaya karu

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Congratulations !SignUp & Win the Giveaways

We conduct monthly Giveaways.

SignUp here & Get a Chance to win NepalGuru's Gift

We will email you soon. Stay Tuned.

error: Please Don\\\'t Try To Copy & Paste. Just Click On Share Buttons To Share This.