दाने वाली खुजली का इलाज, पूरे शरीर में खुजली का कारण, दाने वाली खुजली,

शरीर में दाने वाली खुजली का 100% जड़ से इलाज करे और कारण

दाने वाली खुजली का इलाज लाल चकत्ते के निशान पड़ना और उनमे खुजली चलना एक एलर्जिक इन्फेक्शन होता है जिससे त्वचा में खुजली चलती है और फिर लाल दाने जैसे निशान पढ़ जाते है. इसके लिए कई तो दवा मेडिसिन का प्रयोग करते है लेकिन यह बहुत कम लोग ही जानते है की आयुर्वेदिक घरेलु नुस्खे व उपाय के जरिये भी पुरे शरीर की खुजली को दूर किया जा सकता है.

यह लाल दाने वाली खुजली किसी एलर्जी इन्फेक्शन के वजह से होती है और अन्य बिमारियों के वजह से भी यह निशान रह जाते है जैसे चेचक के निशान, मलेरिया, चिकेनपॉक्स आदि. शरीर में हार्मोन्स के परिवर्तन व अन्य किन्ही कारणों से हाथ, पैर व चेहरों पर यह चकत्ते पढ़ जाते है आगे पढ़िए body itching treatment in hindi के बारे में.

पूरे शरीर में खुजली का कारण

  • एलर्जी के कारण
  • इम्यून सिस्टम की गड़बड़ी से
  • किसी दवा के साइड इफेक्ट्स से
  • त्वचा का रुखा होने से
  • त्वचा पर साबुन लगा रह जाने से
  • किसी बीमारी के वजह से
  • खून ख़राब होने से
  • चेचक बुखार से
  • चिकेनपॉक्स की बीमारी से

हमने पिछले लेख में खुजली के विषय में ओर भी अन्य रामबाण आयुर्वेदिक नुस्खे बताये थे, आप उन्हें भी जरूर पड़ें. उसके लिए आप इस लेख के आखिर में निचे जाकर NEXT POST पर क्लिक करे और उसे भी एक बार अवश्य देखे.

दाने वाली खुजली का इलाज, पूरे शरीर में खुजली का कारण, दाने वाली खुजली,

दाने वाली खुजली का इलाज

पुरे शरीर में खुजली होने के कारण

  • एलर्जी, ड्राई स्किन,एक्ने से लाल दाने बने है और इनमे खुजली चलती है तो आप इनमे शहद का लेप कर सकते है. शहद का लैप निशान दाने वाली खुजली में लाभ करता है.
  • अलोएवेरा के पत्तों का रस दाने वाली खुजली व निशान पर लगाने से अत्यंत लाभ होता है. अलोएवेरा सभी तरह की एलर्जिक इन्फेक्शन से उठने वाली खुजली में रामबाण होता है व त्वचा को कोमल मुलायम बनाता है. इसके लिए आप दिन में दो तीन बार अलोएवेरा के पत्तों को काटकर उनका रस चहरे आदि खुजली वाले स्थान पर लगाए और आप चाहे तो इसे 15-20 मिनट बाद धो भी सकते है.
  • शुद्ध नारियल तेल को भी खुजली वाले स्थान पर लगाने से बहुत आराम मिलता है, इसके लिए नारियल तेल को दाने वाली खुजली व निशान पर लगाकर मालिश करे.
  • टमाटर के गुदा को खुजली व निशान की जगह पर लगाने से भी बहुत लाभ मिलता है. इसके लिए आप टमाटर को लगा ले और 20-25 मिनट बाद धो लें.
  • लाल निशान को मिटाने के लिए टी ट्री ऑयल रामबाण होता है. यह बाजार से बड़ी आसानी से मिल जाता है, इसको सिर्फ त्वचा पर लगाना होता है. दिन में या रात में कभी भी इस तेल का प्रयोग कर सकते है.
  • नीबू को बीच मे से काटकर अपनी त्वचा पर रगड़े, अच्छे से रगड़ने के बाद त्वचा को सूखने दें इसके बाद 20 मिनट बाद साधारण पानी से धो लें. नीबू त्वचा की सफाई करता है, त्वचा के छिद्रो को खोलता है जिससे दाने वाली खुजली भी ख़त्म होती है.
  • इसके अलावा नीबू के रस को अलग निकाल कर रुई कॉटन की मदद से भी आप इसे त्वचा पर लगा सकते है. यह बेहद आसान उपाय है जिसके जरिये आप शरीर की खुजली से निपटारा पा सकते है.
  • अगर आपको पुरे शरीर में खुजली ज्यादा चलती है तो आप इसके लिए नीम के थोड़े पत्ते तोड़कर लाये और इन्हे पानी में डालकर खूब उबाले इसके बाद पानी से पत्तों को निकालकर आप उस पानी से नाहये. यह बेहद आसान और अति प्रभावशाली दाने वाली खुजली का उपाय है. इससे सभी तरह की खुजली व त्वचा सम्बन्धी समस्या खत्म होती है.
  • पेट्रोलियम जेली को अपनी त्वचा पर रोजाना लगाए यह अतिसंवेदनशील त्वचा के लिए बहुत असरकारी उपाय है. इसको लगाने से त्वचा पर निशान, खुजली आदि से छुटकारा मिलता है.

दाने वाली खुजली के उपाय

  • रोजाना नाहते वक्त पुरे शरीर को अच्छे से घिसकर रगड़े ताकि शरीर की अच्छे से सफाई हो सके व बंद छिद्र खुल सके.
  • नाहने से पहले नीबू को काटकर शरीर में जहां भी खुजली होती है वहां पर अच्छे से रगड़ कर लगाए.
  • धुप में जाते वक्त शरीर को ढंककर जाए व शरीर को दुपहर की तेज धुप, किरणों से बचाये
  • सुबह सूरज जब उगता है उस समय की धुप की किरणों को ग्रहण करे व उस धुप में कपडे खोलकर बैठे 5 मिनट के लिए, यह विटामिन D देता है. पुरे शरीर की खुजली इससे ठीक हो जाएगी.
  • रोजाना रात को सोते समय 1-2 चम्मच हल्दी एक गिलास दूध में मिलाकर पिए
  • गर्मी के मौसम में नीबू की शिकंजी पिए
  • भोजन के बाद एक कप दही पिए
  • रोजाना सुबह की धुप में कपडे खोलकर 5-10 minute जरूर बैठे
  • इस लेख का अगला पेज भी अवश्य ही पड़ें:
  • NEXT PAGE

इस तरह आप इन सरल उपायों को करने बिना किसी दवा गोली के सेवन किये है body itching लाल चकत्ते और खुजली और इसके निशान से छुटकारा पा सकते है. साथ ही रोजाना धुप का सेंक जरूर करे और हमेशा नाहते वक्त अच्छे से शरीर को रगड़कर नाहये. ज्यादा मात्रा में पानी पिए और अगर आपको एलर्जी की समस्या है तो इसका भी इलाज करवाए.

अब आप बताये गए इन पुरे शरीर में खुजली के कारण और दाने वाली खुजली के उपाय का प्रयोग कर इससे छुटकारा पा सकते हैं. आपको कोई दवा लेने की जरूरत ही नहीं लगेगी. बार-बार यह शिकायत न हो इसलिए कारण जो हमने ऊपर ही ऊपर बताये है उनपर ध्यान दें व वैसे करने से बचे. क्योंकि रोग के होने की वजह को समझ लेंगे तो फिर यह रोग होगा ही नहीं.

Share करने के लिए निचे दिए गए SHARING BUTTONS पर Click करें. (जरूर शेयर करे ताकि जिसे इसकी जरूर हो उसको भी फायदा हो सके)
आयुर्वेद एक असरकारी तरीका है, जिससे आप बिना किसी नुकसान के बीमारी को ख़त्म कर सकते है। इसके लिए बस जरुरी है की आप आयुर्वेदिक नुस्खे का सही से उपयोग करे। हम ऐसे ही नुस्खों को लेकर आप तक पहुंचाने का प्रयास करते है - धन्यवाद.

2 Comments

  1. Meri mom ko pair par Laal dane jaise aagaye hain Jin me pani b nikalta Hai iske liye my kya karun

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Congratulations !SignUp & Win the Giveaways

We conduct monthly Giveaways.

SignUp here & Get a Chance to win NepalGuru's Gift

We will email you soon. Stay Tuned.

error: Please Don\\\'t Try To Copy & Paste. Just Click On Share Buttons To Share This.