प्रणाम दोस्तों हम यहां आपको सामान्य व काला पीलिया झाड़ने का मंत्र बताये क्या है इनके जरिये आप घर पर ही पीलिया झाड़ सकेंगे. इन्हे सिर्फ सही तरीके से करने व इनका सही तरीके से उच्चारण करने पर ही कार्य करते हैं.
यह पीलिया दूर करने के उपाय में से एक हैं, अधिकतर लोगों का रोग इसी तरह झाड़ने से ठीक होता है. हमने ऐसे कई किस्से सुने व देखें हैं जहां पर पीलिया झाड़ा जाता हैं.
एक थाली में चुने का पानी रख कर वह कुछ मंत्र बोलते हैं और उस थाली का पानी पीला हो जाता है. हम यह तो कह नहीं सकते की यह अन्धविश्वाश हैं या कुछ और लेकिन हम इतना जरूर जानते हैं की हमने ऐसे कई रोगियों को देखा हैं जिनको इससे पूरा लाभ हुआ है.
- आप अपने घर के नजदीक कहीं मस्जिद या मंदिर में जाकर भी इस विषय में जानकारी ले सकते हैं. अक्सर मस्जिद में मौलवी जी भी पीलिया झाड़ना का काम करते हैं, उन्हें मंत्रो की सिद्धि रहती हैं इसलिए अगर आप उनसे पीलिया झड़वाएंगे तो यह और ज्यादा असरकारी होगा.
- साथ ही आप अपने नजदीकी मंदिरों में जाकर भी वहां से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं की क्या वह किसी पीलिया झाड़ने वाले शख्स को जानते हैं, अक्सर ऐसे लोग ग्रामीण होते हैं, यानी पुराने लोग, अधिक उम्र के लोग. इसलिए आप अपने क्षेत्र के वृद्ध व्यक्तियों से भी इस विषय में जानकारी ले सकते हैं.
- पोस्ट को ध्यान से व निचे एन्ड तक पड़ें.
अगर आपको ढूंढने पर यह लोग न मिले तो हम जो मंत्र उपाय बता रहे हैं इनका आप घर पर ही खुद ही प्रयोग कर सकते हैं (शाबर). यह हमने प्राचीन ग्रंथों में से लिया हैं, इन ग्रंथों में कई रोगों के मंत्र थे लेकिन यह विलुप्त से हो गए हैं. हमे जैसे जैसे इनकी जानकारी प्राप्त होती हैं, हमे जिस ग्रन्थ में भी ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी मिलती हैं हम उसे नोट कर लेते हैं और आपके साथ शेयर करते हैं.
- यह सभी पोस्ट भी जरूर पड़ें :
- पीलिया ठीक करने की दवा
- पीलिया क्या और कैसे होता है
- भूख बढ़ाने के रामबाण उपाय व घरेलु नुस्खे
- तुरंत उलटी रोकने के उपाय, रामबाण इलाज
- जीभ होंठ मुंह के छालो को जड़ से ख़त्म करने का इलाज
नोट: पीलिया में डॉक्टरी व घरेलु इलाज का भी अपना एक महत्व होता हैं, इसलिए इनका प्रयोग करते वक्त आप दवाई गोलियों बंद न करे. आप पीलिया दूर करने के मंत्र और डॉक्टरी इलाज दोनों को साथ साथ कर सकते हैं इसमें कोई परहेज जैसी बात नहीं हैं. और जब आप मस्जिद, मंदिर में किसी व्यक्ति से पीलिया झड़वाएंगे तो वह आपको सीके हुए चने जिन्हें अन्य भाषा में भांगड़े भी कहते हैं वह देगा. इन भांगड़े का आपको सेवन करना होता हैं, इनके सेवन से दुगना लाभ होता हैं.
पीलिया झाड़ने का मंत्र क्या है
Piliya Jhadne Ka Mantra batao kya hai
1.
- पहला पीलिया का मंत्र : एक कांसे की बनी कटोरी लें, और इस कटोरी में तिल का तेल मिलाये. कांसे की कटोरी में तिल के तेल को डालने के बाद इसे रोगी के सर पर रख दें और कुशा के जरिये रोगी के शरीर पर उस तेल को लगाते हुए पीलिया ठीक करने के यह मंत्र बोलिये. (कुशा एक घास का तिनका होता हैं, आप इसे पूजा सामग्री की दूकान से खरीद सकते हैं, इसको तिल के तेल में डुबोकर रोगी के शरीर पर ऊपर से निचे तक चलाना हैं)
- यह प्रयोग लगातार तीन से चार दिनों तक करते रहने से आखिरी दिनों में यह तेल धीरे-धीरे पीला पढ़ जाएगा, तेल का पीला पढ़ जाना इस बात का संकेत हैं की आपका पीलिया ठीक हो गया हैं. अब में ऐसे अनूठे पीलिया को तीन दिन में ठीक करने के लिए मंत्र के बारे में बताते हैं.
- जब सूर्य ग्रहण लगता हैं तब उस समय इस मंत्र को 108 बार जप कर सिद्ध किया जाता हैं. सूर्य ग्रहण इस मंत्र की सिद्धि का योग होता हैं.
Note : दोस्तों इस लेख को आप Facebook, Twitter, Whatsapp आदि पर SHARE जरूर करे, शेयर करने के लिए इस लेख के ऊपर व निचे दिए गए SHARING BUTTONS पर Click करे. आप का यह एक शेयर कई लोगों को रहत दे सकता हैं.
2
- दूसरा पीलिया का मंत्र प्रयोग विधि : कांसे से बने किसी बर्तन में पानी भर लें, अब नीम के पत्ते ले और उनको सरसों के तेल में भिगो दें. नीम के पत्ते आपको अपने घर के आस पास कहीं भी बड़ी आसानी से मिल जायेंगे, इनमे सरसो का तेल मिलाकर रोगी के शरीर पर नीम के पत्तों के जरिये सर से लेकर पैर तक 7 बार मंत्र बोलते हुए झाड़े. (झाड़ने से अर्थ हैं नीम के पत्तों को सर तक लेजाए और फिर पैर तक लाये इस तरह 7 बार करना हैं)
- पीलिया रोग एक भयानक रोग हैं, यह धीरे-धीरे बढ़ता जाता हैं और अंत में रोगी अगर अपनी सेहत का ध्यान न दें तो उसका लिवर फ़ैल हो जाता हैं जिससे रोगी की मौत हो जाती हैं. इसके साथ ही यह रोगी के शरीर की सारी शक्ति क्षीण कर देता हैं, खून की कमी आने लगती हैं, शरीर को पूरी तरह कमजोर कर के रख देता हैं.
#About Piliya
शुरुआत में रोगी के हाथ पिले होने लगते हैं, आंखें पिली पढ़ने लगती हैं, जीभ पर पीलापन आ जाता हैं, नाख़ून पिले होने लगते हैं, थोड़ा सा काम करने पर भारी थकान होने लगती हैं, बुखार आने लगता हैं आदि यह सभी पीलिया होने पर दिखाई देने लगते हैं, पीलिये रोग की पहचान करने के लिए आप यह लेख जरूर पड़ें यहां पर इसके लक्षण के बारे में detail में बताया गया हैं.> पीलिया के लक्षण
अकसर वह व्यक्ति जो की ज्यादातर बाजार की चीजों का सेवन करते हैं. बाहर का नाश्ता, पानी, चाय आदि के सेवन से उनके शरीर में सूक्ष्म रुपी बैक्टीरिया पहुँच जाते हैं जो की आगे चलकर पीलिया का रूप ले लेते हैं आदि इसके अलावा और भी कारण होते हैं.
#Diet Tips
पीलिया में बहुत सी चीजों का परहेज करना होता हैं, यह उन रोगों में से एक हैं जिनमे खान पान का विशेष ध्यान रखना पड़ता हैं, खासकर तब जब आप इन मंत्रो का उपयोग कर रहे हो. हमने पीलिया में सही भोजन लेने व इस किन-किन चीजों का परहेज रखना चाहिए इन सभी के बारे में इस लेख में पूरी तरह से बताया हैं आप इसे भी जरूर पड़ें > पीलिया में क्या खाये.
यह सभी पोस्ट्स पड़ें, इससे आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा.
- इस पोस्ट का अगला पेज भी पड़ें वहां पर आयुर्वेदिक इलाज के बारे में जरूर बाते बताई है, एक बार उसे भी जरूर पड़ें : NEXT PAGE
दोस्तों आप डॉक्टरी इलाज के साथ साथ इसका प्रयोग भी जरूर करके देखिएगा पीलिया झाड़ने का मंत्र क्या है, piliya jhadne ka mantra batao आसान हैं इसमें आपको कोई परेशानी नहीं आएगी. बस आपको पुरे विश्वाश के साथ यह करना होगा, अगर आप नहीं कर सकते तो हमने जिन लोगों का बताया है उन लोगो के पास जाकर यह प्रयोग करवाए.
Visitor Rating: 2 Stars
Visitor Rating: 2 Stars