पिले दांत सफ़ेद करने की दवा : दांतों की सफाई के 3 उपाय

pile dant safed karne ke upay, teeth white karne ka tarika in hindi

काले पिले दांत साफ करने की दवा बताएं क्या है दांतो का पीला होने पर आप यह दांतो के देसी नुस्खे जरूर अपनाये. इनके जरिये सिर्फ 1 सप्ताह में ही दांतो का कालापन और दांतो का पीलापन दूर हो जाएगा. यह नुस्खे श्री राजीव दिक्षित जी द्वारा बताये गए हैं.

शायद आप नहीं जानते होंगे की हम दांतो को साफ़ करने के लिए रोजाना जिस toothpaste का उपयोग करते हैं असल में वह हमारे दांतो के लिए कितना हानिकारक होता हैं. (Toothpaste से इससे कैंसर भी हो सकता हैं)

राजीव दिक्षित जी ने Toothpaste के बारे बहुत कुछ बताया जो की आदमी नहीं जनता है. यह Toothpaste जानवरो की हड्डियों के पाउडर से बनते हैं, और इनमे ऐसे chemicals मिलाये जाते हैं जो दांतो की मसूड़ों को कमजोर करते हैं. और दांतो की मसूड़ों का कमजोर होना यानी दांतो का कमजोर होना.

जब हमने पहली बार राजीव दिक्षित जी को यह सब कहते सुना तो उसी दिन से हमने Toothpaste और toothbrush का उपयोग करना ही छोड़ दिया. क्योंकि हमारे दांत भी पिले थे और बचपन से लेकर अब तक हमने Toothpaste & toothbrush का उपयोग किया लेकिन फिर भी हमारे दांत साफ़ नहीं हुए.

और जब हमने राजीव दिक्षित जी के दांतो के लिए देसी नुस्खे अपनाये तो 2-3 दिन में दांतो का पीलापन साफ़ होने लगा इसलिए आज हम आपको यह नुस्खे व उपाय बताने जा रहे हैं. पिले दांत के इलाज की दवा में आप इन तीन घरेलु तरीके को अपनाये.

पीले दांत साफ करने की दवा बताएं

Pile Dant Safed Karne Ke Upay in Hindi

हम जो दांत की सफाई की दवा बता रहे है, असल में वह आयुर्वेदिक उपाय है और इसके प्रयोग से टूथपेस्ट से भी ज्यादा और जल्दी दांत साफ़ होंगे. इसके कोई नुकसान भी नहीं होंगे. ऐसा कोई टूथपेस्ट नहीं है जो की पिले दांतो को सफ़ेद करता हो. इसलिए आप पहले इन इन उपाय को करे लगातार सात से चौदह दिन तक फिर फर्क देखें दांत चमक जायेंगे.

सरसों के तेल की आयुर्वेदिक दवाई

Sarson Teil + Haldi + Namak = White Teeth

पीले दांतों को सफेद बनाने के लिए अपनाएं ये तरीके-रोजाना सुबह के समय ब्रश करने के बदले इस घरेलु उपाय को आजमाए जो की बिलकुल आसान हैं. हल्दी सरसों का तैल और नमक किसी भी रसोईघर में आसानी से मिल जाता हैं. इसलिए इसे 1 सप्ताह तक Try करे और फर्क जाने.

  • थोड़ी सी हल्दी लें
  • थोड़ा सा सरसों का तैल
  • हल्का सा नमक

इन तीनो को आपस में अच्छे से मिलाकर Paste बना लें, और फिर इस paste को अपने दांतो पर लगाकर हाथों की उंगलियों के जरिये ब्रश करे. इस पेस्ट को दांतो पर रगड़े. आपको विश्वाश नहीं होगा की यह कितना असरकारी व दांतो के लिए रामबाण देसी नुस्खा हो सकता हैं. इसके side effects भी नहीं होते, बस ब्रश करने के बाद कुल्ले कर ले ताकि मुंह का मेल बाहर निकल जाए. यह एक बेहतरीन दांतो के पीलेपन की दवा है.

[the_ad id=”5774″]

नींबू को दांतो पर रगड़े

Nimbu + Namak = Pile Daant Ke liye

नीबू की दांतो के लिए दवा – नींबू का यह उपचार बहुत से लोग जानते हैं लेकिन करते कोई नहीं हैं. यह दांतो का पीलापन और दांतो का कालापन बड़ी आसानी से दूर कर सकता हैं. नींबू वैसे भी मानव जिव के लिए बहुत लाभदायक माना जाता हैं. रोजाना सुबह या शाम को एक नींबू लें उसको बीच मे से काट लें. उसको एक ग्लास पानी में निचोड़ दें. पुरे नींबू को निचोड़ देने के बाद उस नींबू को उलट दें. यानी नींबू के अंदर के हिस्से को दबाये और बाहर की और ले आये.

इसके बाद इसमे थोड़ा सा नमक मिलाये और अपने पिले व काले दांतो पर इसको रगड़ना शुरू करे. थोड़ी देर तक रगडते हैं. और फिर मुंह धो लें. नींबू का यह नुस्खा दांतो के पीलेपन के लिए बहुत फायदेमंद होता है, जरूर Try करे. दांत की सफाई के उपाय में यह रामबाण होता है.

आम के पत्तों का देसी उपाय

आम के पत्तों का यह उपाय भी बहुत आसान और असरकारी हैं, इसको आप कभी भी किसी भी समय कर सकते हैं. यह दांतो को चमकीला बनाता है, और दांतो के सभी तरह के रोगों से छुटकारा दिलाता हैं.

एक आम के पेड़ के पत्तों को तोड़कर मुंह में चबाये, तब तक चबाये जब तक इसकी लुगदी, चटनी न बन जाए (लुगदी तब बनती हैं जब आप इसको अच्छे से चबा लेते है आप चबाते रहे यह अपने आप बन जायेगी) इसके बाद इस लुगदी को दांतो पर रगड़े. इसको रगड़ने से दांत एक दम चमकीले हो जाते हैं.

तो दोस्तों आप इन पिले दांत सफ़ेद करने के उपाय बताएं, dant saaf karne ki dawa kya hai को जरूर आजमाए. यह दांतो के पीलेपन के लिये सबसे आसान और असरकारी उपचार हैं. यह सभी उपाय राजीव दिक्षित जी & बाबा रामदेव द्वारा बताये गई है. उम्मीद है आपको यह घरेलु नुस्खे for yellow teeth whitening के बारे में पढ़कर बहुत अच्छा लगा हो.

Share करने के लिए निचे दिए गए SHARING BUTTONS पर Click करें. (जरूर शेयर करे ताकि जिसे इसकी जरूर हो उसको भी फायदा हो सके)
आयुर्वेद एक असरकारी तरीका है, जिससे आप बिना किसी नुकसान के बीमारी को ख़त्म कर सकते है। इसके लिए बस जरुरी है की आप आयुर्वेदिक नुस्खे का सही से उपयोग करे। हम ऐसे ही नुस्खों को लेकर आप तक पहुंचाने का प्रयास करते है - धन्यवाद.

4 Comments

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Congratulations !SignUp & Win the Giveaways

We conduct monthly Giveaways.

SignUp here & Get a Chance to win NepalGuru's Gift

We will email you soon. Stay Tuned.

error: Please Don\\\'t Try To Copy & Paste. Just Click On Share Buttons To Share This.