तुरंत राहत देने वाली पेट दर्द की दवा का नाम हिंदी में पेट की मेडिसिन लेने की तब जरूरत होती है जब दर्द कुछ ज्यादा ही होने लगे और घरेलु उपाय आजमाने के बाद भी राहत न मिले. लेकिन ज्यादातर व्यक्तियों को पेट दर्द की गोली टेबलेट कौन सी ले अंग्रेजी medicine name का पता नहीं होता.
इसीलिए आज हम आपको इन अंग्रेजी दवा, एलोपैथिक दवा के बारे में आपको यहां पर जानकारी देने जा रहे है. वैसे अगर आप ठीक तरीके से घरेलु उपाय को आजमाए तो कैसे भी दर्द हो वह ठीक हो जाता है, खेर चलिए हम दर्द से तुरंत राहत दिलाने वाली stomach pain medicine name in Hindi के बारे में बताते हैं.
[wps_note size=”20″ background=”#fae588″ color=”#333333″ radius=”3″]यहां बताई जा रही दवाइयां पेट में होने वाले दर्द को ठीक करने में काफी असरकारी होती है. हम यहां आपको सभी तरह की अंग्रेजी दवाई और आयुर्वेदिक व अन्य दवाइयों के बारे में बताने वाले है.[/wps_note]
पेट में दर्द कई कारणों से हो सकता है, जैसे पथरी होना, अपेंडिक्स होना, कच्चा भोजन करना, पेट में ख़राब पदार्थ चले जाने के कारण, पेट में ऐठन होने से, कब्ज, एसिडिटी, फ़ूड एलर्जी, कोलाइटिस, फ़ूड पोइज़निंग और कई कारणों से पेट में तकलीफ महसूस होती है जो शुरुआत में धीमी और फिर धीरे-धीरे तेज बढ़ जाती है.
- हमने पेट दर्द के घरेलु उपाय में कई असरकारी उपाय बताये है, आप उस पोस्ट को भी जरूर पड़ें ताकि आपको साड़ी जानकारी हो जाए, एक बार जरूर पड़ें. यह दवाइयों से ज्यादा फायदेमंद होते है और नुकसान भी नहीं देते : पेट दर्द का इलाज 51 उपाय
- इसके अलावा यह भी जरूर देखे
- पेट दर्द और उलटी का इलाज
- पेट दर्द के कारण क्या हैं
- रुक रुक कर बार बार पेट में दर्द होना
- पीरियड्स में पेट दर्द का इलाज
- Pet ki medicine लेने से पहले ध्यान रखे की यह सिर्फ Temporary के लिए है, इसलिए डॉक्टर को जरूर दिखाए और उनसे पूरा ट्रीटमेंट करवाए.
- पेट में अलग-अलग जगह दर्द होता है और हर एक अलग जगह पर अलग दवा असर करती है, इसके लिए आप पहले पूरा पोस्ट पड़ें उसके बाद आगे निर्णय लें. पहले जाने की आपको दर्द किस वजह से हो रहा है. गैस, कब्ज, कोलाइटिस, पथरी आदि उसके बाद उसके लिए दवाई का सेवन करे.
- पेट में दर्द कितने तरह के होते है और पेट के किस हिस्से में दर्द होने का क्या कारण होता है इसके बारे में हमने पिछले पोस्ट में पूरी जानकारी के साथ बताया था, आप उस पोस्ट को जरूर पड़ें : पेट के ऊपर, निचे, बिच में दर्द सभी जगह के कारण जाने
Pet Dard Ki Dawa in Hindi (Goli)
Stomach Pain Medicine in Hindi Aur Upay
- अगर आपको गैस की समस्या है और पेट फूलने जैसा हो रहा है बार बार गैस बन रही हो पेट फुला सा लग रहा है तो आपको Mylanta, Gas-X medicine लेना चाहिए, यह पेट दर्द और गैस की दवा है जो की आपको इस समस्या से जल्दी ही छुटकारा दिलाएगी.
- अगर आपके साइन में जलन या पेट में जलन हो रही हो और यह दर्द जैसे महसूस हो रही है तो आप antacid or acid reducer (Pepcid AC, Zantac 75 tablet का सेवन कर सकते है.
- कब्ज के वजह से पेट में दर्द हो रहा है तो आप laxative medicine लीजिये यह कब्ज से हो रहे दर्द और पेट को ठीक से साफ़ कर देगी.
- पेट में दर्द, दस्त, मतली , कब्ज, उल्टी जैसी समस्याओ में आप इस पेट दर्द की गोली Valus A 100Mg (tablet) Pet ki medicine को रोगी को दे सकते है. इन सभी समस्याओ से यह मुक्त करती है.
- पेट में दर्द, पेट में गैस, एसिडिटी, खट्टी डकार, दस्त होना, जोड़ों में दर्द आदि होने पर यह pet dard ki dawa medicine ले सकते है “ओलिजा पेट 5 एमजी टैबलेट” (Oliza Pet 5Mg Tablet) यह टेबलेट इन सभी समस्याओ से आपको राहत दिलाएगी.
- पेट दर्द और साथ में दस्त भी हो रहे है तो इसके लिए पेट दर्द की एलोपैथिक अंग्रेजी दवा “Spasmonil Tablet” का सेवन कर सकते है. यह पेट दर्द जल्दी ठीक करने के साथ साथ दस्त से भी राहत दिलाएगी.
- पेट में ऐठन की दवा, पेट के अंदर अकड़न सी हो रही है, दस्त के वजह से ऐठन और पेट में मरोड़ बन रही है, दर्द हो रहा है तो ऐसे में आप bismuth subsalicylate, Kaopectate or Pepto-Bismol की medicine/tablet ले सकते है यह बहुत लाभ करती है.
- तेज दर्द हो रहा हो तो ऐसे में आप इन दवाइयों का सेवन करे : Codeine Medicine या Morphine Medicine.
यहां बताई जा रही दर्द की गोली, अंग्रेजी दवा सभी जानकारी लिए बता रहे है, बिना किसी सूझ-बुझ व चिकित्सक के इनका सेवन करना सही नहीं है. इसलिए डॉक्टर को जरूर दिखाए. इसके साथ ही पेट के तेज दर्द से बचने के लिए अच्छा इलाज भी करवाए जिससे बार बार पेट दर्द होने की शिकायत भी समाप्त होगी.
Gastorin Syrup, Stomach Fit Antacid, Colimix syrup (बच्चों के लिए विशेष), Livohills syrup यह सभी पेट दर्द की सिरप है इनके सेवन से भी दर्द से राहत पाई जा सकती है.
[wps_note size=”20″ background=”#fae588″ color=”#333333″ radius=”3″]हमने जो दवाई का नाम बताये वह बड़ों के लिए थी, उनका सेवन नोजवानो और वृद्ध कर सकते है लेकिन बच्चों को वह न दें. बच्चों के पेट में दर्द के लिए हम निचे मेडिसिन के नाम बता रहे है आप उन्हें बच्चों को दें सकते है.[/wps_note]
बच्चों में पेट दर्द
- बच्चों को चावल का पानी पिलाये, पेट दर्द में बहुत राहत मिलेगी.
- गूढ़ और आजमा दोनों को बराबर मात्रा में मिक्स कर के बच्चे को खिलाये तो कब्ज, अपचन से हो रहे पेट दर्द से उसे तुरंत राहत मिलेगी.
- अगर बच्चे को हलके गर्म पानी में 1-2 चम्मच शहद मिलाकर दी जाए तो जल्द ही दर्द ठीक हो जाता है, यह बच्चों के पेट दर्द की दवाई बहुत आसान और असरकारी है.
- आपके बच्चे के पेट में दर्द हो रहा है और घरेलु तरीके जानना चाहते है तो यह पोस्ट पड़े: बच्चों के पेट में दर्द घरेलू का उपचार
पतंजलि में पेट दर्द की दवा का नाम
यह हम सब जानते है की एलोपैथिक दवा, अंग्रेजी दवा किसी भी रोग का जड़ से इलाज नहीं करती, यह रोग को दबाती है जिससे बीमारी फिर से उठने की सम्भावना रहती है इसके साथ ही यह शरीर को थोड़ा नुकसान भी पहुंचाती है. इसलिए आप allopathic medicine tablets लेने के बदले patanjali me Pet dard ki ayurvedic dawa (बाबा रामदेव) का सेवन करे, निचे देखे उनके नाम.
- दिव्य गैसहर चूर्ण : पेट में गैस और दर्द से छुटकारा पाने के लिए.
- दिव्य चूर्ण पाउडर : गैस, कब्ज, और पेट से जुडी सभी समस्याओ के लिए.
- अमृतधारा (दिव्यधारा), Ayurvedic medicine : पतंजलि की यह दवा कई लाभ करती है पेट दर्द के लिए किसी 4 बून्द इसकी किसी मीठी चीज या शहद में मिलाकर सेवन करे तुरंत लाभ होगा.
- दिव्य उदरकल्प चूर्ण : पेट दर्द, आंतों में फंसा मल, पेट की खराबी आदि पेट से जुडी हर समस्या के लिए यह रामबाण चूर्ण है इसके सेवन से जड़ से इलाज होगा.
- दिव्य त्रिफला चूर्ण : यह पेट से सम्बंधित सभी रोगों के लिए है पाचन, कब्ज, एसिडिटी, दर्द, दस्त, पेट साफ नहीं होना आदि.
घरेलु उपाय
- रोजाना सुबह खाली पेट गौ मूत्र का सेवन करे, पेट के सभी रोगों से मुक्ति मिलेगी. पेट साफ, कब्ज, एसिडिटी, मोटापा, पाचन आदि सभी में रामबाण होगा.
- दिन में पानी ज्यादा पिए, जितना ज्यादा पानी पिएंगे शरीर की ख़राब द्रव्यों को बाहर निकालने की प्रक्रिया उतनी तेजी से होगी.
- अमृत धरा जिसे दिव्य धरा भी कहते है इसकी 4 बून्द शहद या बताशे में डालकर खाने पर तुरंत राहत मिलती है.
- अजवाइन को गर्म पानी के साथ खाने से भी पेट दर्द में आराम मिलता है.
- अश्वगंधा चूर्ण को तीन चार ग्राम की मात्रा में लेकर हलके गर्म पानी के साथ लेने से भी पुराने पेट दर्द ठीक हो जाते है.
अगर आपातकालीन स्थिति में आप इन दवा को खरीद नहीं सकते, या आपके पास यह दवा न हो तो आप इन दर्दनिवारक दवाइयों का सेवन भी कर सकते है.
- Paracetamol tablets
- Ibuprofen tablet
- Aspirin tablet
हमने यह सभी पेट दर्द की गोली pet dard ki dawa ka name in Hindi आपकी जानकारी के लिए बताई है, इन्हे लेने से पहले चिकित्स्क की सलाह जरूर लें और बाकी तेज पेट दर्द से बचने के लिए डॉक्टर से ट्रीटमेंट करवाए. यह सभी पेट दर्द की (अंग्रेजी गोली) दवा एलोपैथिक है हमने आयुर्वेदिक भी बताई है आप हो सके तो पेट के दर्द को ख़त्म करने के लिए उन्ही का सेवन करे.
Visitor Rating: 5 Stars
Visitor Rating: 5 Stars
Visitor Rating: 5 Stars