muh ke chale, muh ke chale ka upchar, mouth chale treatment in hindi

110% जीभ होंठ मुंह के छालो को जड़ से ख़त्म करने का इलाज और दवा

जीभ होंठ और मुंह के छाले का उपचार की दवा यह शिकायत ख़राब जीवनशैली के वजह से होती हैं, और किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती हैं. मुंह में, होंठों, जीभ में छाले होने पर व्यक्ति कुछ भी खा पि नहीं सकता हैं, अर्थात कुछ भी खाने पिने से बड़ी तकलीफ होती है छाले जलन करते हैं.

ज्यादातर लोग छाले होने पर छालो की दवा का प्रयोग करते हैं जो की एक कुछ हद तक ठीक होती है लेकिन mouth ulcer medicine का अत्यधिक प्रयोग शरीर को कई नुकसान पहुंचाती हैं.

लेकिन अब आपको इन अंग्रेजी दवा का इस्तेमाल करने की जरुरत नहीं हैं क्योंकि हम आपको घरेलु नुस्खे व उपाय बताएंगे जिनके जरिये आप तुरंत इन सभी से छुटकारा पा सकेंगे.

मुंह में छाले होने के कारण

  • बड़ी आंत साफ़ नहीं होने से
  • कब्ज रहने से
  • एसिडिटी होने से
  • पेट ख़राब रहने से
  • ज्यादा तली गली चीजे खाने से
  • ठीक से पेट साफ न होने से
  • ज्यादा गर्म भोजन के सेवन से
  • मुंह व दांत को ठीक से साफ नहीं करने से
  • पेट में गर्मी होने से

आदि मुंह के छालो के कारण होते हैं, अगर व्यक्ति समय पर भोजन करे व सात्विक आहार लें तो उसे छाले जैसी समस्या कभी नहीं होती हैं. बाजार के भोजन से, ज्यादा मिर्च मसाले व गर्म मसाले के प्रयोग आदि से बचना चाहिए इनको खाने से ही ज्यादातर मुंह में, जीभ में व होंठों में छाले होने लगते हैं. ऐसे में हम आपको आयुर्वेदिक घरेलु उपाय बता रहे हैं.

  • पोस्ट को पूरा एन्ड तक ध्यान से पड़ें, दुबारा नहीं होंगे छाले अगर यह किये तो.

mouth chale treatment in hindi

जीभ होंठों मुंह के छाले का उपचार क्या है

Muh Ke Chhale Ka Ilaj (Dawa) btaye

छाले होना एक सामान्य समस्या हैं, जिनकी पित्त की प्रकृति है और कई बार सामान्य लोगों को भी मेने देखा शरीर में जैसे ही गर्मी बढ़ती हैं तो छाले हो जाते हैं.

और किसी किसी को तो इतने हो जाते हैं की पूरा मुंह अंदर से भर जाता हैं जीभ में, होंठों में आदि सभी दूर यही हो जाते हैं. ऐसी दिक्कते होती हैं तो क्या करे उसके लिए. तो होंठों जीभ के छाले के लिए घरेलु उपाय में सबसे पहले बताता हूँ –

  • सुबह खाली पेट पानी पिया करे और wheat grass का रस और अलोएवेरा का रस और गिलोय का पानी या नहीं तो गिलोय की गोली भी खा सकते हैं. Wheat grass, अलोएवेरा का रस और गिलोय इनका सुबह खाली पेट पीते हैं तो इससे छालो में 100% लाभ होता हैं,
  • और जिन लोगों को भी छालों की प्रॉब्लम होती हैं वह सारी गर्म चीजे खाना बंद कर दें. सलाद ज्यादा खाया करे, अंकुरित अन्न लिया करे, पका हुआ कम खाया करे और कच्चा ज्यादा खाया करे.
  • और जीभ मुंह होंठों में छाले के घरेलु नुस्खे में आपको एक और आयुर्वेदिक उपाय बताता हूं. नीला थोथा, यह पंसारी के पास आसानी से मिल जाता हैं.
  • नीला थोथा को तवे के ऊपर डालकर के जब सेंक लेते हैं तो पहले थोड़ा सा एक बार पानी-पानी जैसा होता हैं फिर बाद में वो ड्राई हो जाता हैं, थोड़ा ब्राउन भूरे कलर का हो जाता हैं.
  • अब यह जो नीला थोथा जो अपने भून लिया था तवे के ऊपर, इसको एक चुटकी लें और उसको करीब ऐसे ही एक चम्मच पानी में मिला दें और फिर उसमे रुई कॉटन भिगोकर के जहां छाले हो रहे हो वहां लगा दीजिये
  • और फिर उस समय जो पानी निकलेगा तो करीब 3 से 5 मिनट जो भी पानी निकलता हो उसे बाहर निकलने दीजियेगा. बहुत पानी निकलेगा और इस उपाय से सभी जगह के छालों का एक ही बार में उपचार हो जायेगा.
  • यह ऐसी दवा हैं जो एक ही बार में इनका खात्मा कर देती है. (रुई को छाले पर रखते समय आने वाले पानी को मुंह के बाहर ही निकाले अंदर बिलकुल भी न ले जाए)

muh ke chhale, मुंह के छाले की दवा, muh me chale ki dawa

  • छाले को दूर करने के लिए शीतकारी प्राणायाम भी किया करे, यह शरीर की गर्मी को कम करने में मदद करती हैं जिससे शरीर में छाले होने ही बंद हो जाते हैं.
  • शीतकारी प्राणायाम के साथ साथ अनुम विलोमा, कपालभाति भी कर सकते हैं. इसके अलावा चन्द्रभेदी प्राणायाम भी इसमें बहुत हितकारी होता हैं अथवा शीतकारी व चन्द्रभेदी प्राणायाम अवश्य करे.
  • मुंह में छाले होने पर शीशम के 5-10 पत्ते और बिल्व (बेल) के 5-10 पत्ते इनको सुबह के समय पीसकर के शरबत की तरह पिने से भी मुंह जीभ होंठ के छाले दूर हो जाते हैं, छाले बिलकुल ठीक हो जाते है.
  • छाले ठीक करने के लिए गेंदे का एक पौधा होता हैं, जिसमे फूल आते हैं. इस पौधे के पत्तों को अच्छे से चबाये व लार बनने पर मुंह में जहां भी छाले हो रहे हो वहां पर उस लार को ले जाए.
  • उस लार को छाले पर रहने दें व पेट के अंदर इस लार को न जाने दें. गेंदे के फूल के पत्ते किसी भी तरह का नुकसान नहीं करते हैं और छालों को दूर भी करते हैं यह सबसे आसान घरेलु इलाज का उपाय हैं. इस पौधे को आप घर पर बालकनी में भी उगा सकते हैं.

Muh ke chale by Rajiv Dixit – मुंह में छाले यानि पेट साफ़ नहीं हैं, बड़ी आंत आपकी कचरे से भरी हुई हैं. तो इसके लिए सबसे पहला नियम में बताऊंगा सुबह पहली उठने के बाद घूंठ-घूंठ करके पेट भरकर पानी पिए तो इससे छाले अपने आप ख़त्म हो जायेंगे जिंदगी में फिर कभी नहीं होंगे. एक और मुंह में छाले की दवा बता देता हूं, जो की होमियोपैथी की दुकान में मिलती हैं, यह दवा बड़ी आंत को सबसे जल्दी से साफ कर देती हैं.

  • इस मेडिसिन दवा का नाम हैं बोरेक्स (borax 200) सुहागा आप सब जानते है न. सुहागा बड़ी आंत को साफ़ करने वाली दुनिया की सबसे तेज दवा हैं. इसी का दिलूशन करके होमियोपैथी में बोरेक्स नाम की यह दवा बनाई गई हैं. borax 200 की अगर आप तीन खुराक लेते हैं तो जिंदगी भर आपको छाले की समस्या आएगी ही नहीं.

muh ke chale ka gharelu nuskhe, muh ke chale ka ilaj, muh ke chale home remedies

मुंह जीभ होंठों के छाले की दवा

  • छोटी हरड़ लें और इसे अच्छे से बारीक पीस लें व जीभ होंठों में छाले आदि जहां भी छाले हो रहे हो वहां पर इसको लगाए. यह आपको बिलकुल लाभ देगी यह देसी आयुर्वेदिक होम रेमेडीज में से एक हैं.
  • इसके अलावा रोजाना खाना खाने के बाद में छोटी हरड़ लेकर उसे चूसें. इस छोटे से प्रयोग से आपको जिंदगी में कभी छाले नहीं होंगे व इस प्रयोग से पाचनशक्ति भी तेज होगी.
  • रोजाना सुबह खाली पेट तुलसी की 7-8 पत्तियों को खाकर पानी पिने से भी छाले ठीक हो जाते हैं. व आप mouth ulcers problem में तुलसी के पत्तों के रस को छालों में भी लगा सकते हैं ऐसा करने से भी शीघ्र लाभ होता हैं.
  • सुहागा को भून लें, व अब 3 ग्राम सुहागा लें और इसे 18 ग्राम ग्लिसरीन में अच्छे से मिला लें और दिन में 2 बार तक जीभ में छाले आदि कहीं भी हो वहां पर लगाए तुरंत इलाज होगा.
  • नारियल के तेल को रात को सोने से पहले व सुबह खाली पेट 3 चम्मच की मात्रा में लेकर मुंह में सभी जगह पर घुमाये 10-15 मिनट तक घूमने से सिर्फ 2-3 दिन में ही होंठों के छाले आदि दूर हो जाते हैं.
  • छालों पर बर्फ के टुकड़े रखने से भी आराम मिलता हैं.
  • एक गिलास गुन-गुने पानी में 1 चम्मच हल्दी मिलकर कुल्ले गरारे करने से छालों से राहत मिलती हैं. इसके साथ ही हल्दी की जगह एक चम्मच नमक मिलाकर गरारे करने से भी जीभ होंठ और मुंह में छाले में लाभ होता हैं.
  • पान खाने से भी छालों में राहत मिलती हैं. इसके अलावा पान में जो कत्था लगाया जाता है उसको अगर होंठों जीभ के छाले आदि पर लगाया जाए तो तुरंत राहत मिलती हैं. इस प्रयोग को दिन में 3 बार तक करे, इस और असरकारी बनाने के लिए मुल्थी, शहद भी इस कत्थे में मिलाकर लगाए.
  • अमरुद के पत्तों में कथा लगाये व इस चबाकर मुंह में सभी जगह पर फैलाकर खाने से भी छालों की समस्या से निजात मिलती हैं.
  • शहद को रुई में भिगोकर छालों पर लगाने से भी छाले दूर होते हैं, शहद किसी आयुर्वेदिक मेडिसिन से कम नहीं होती.
  • इस तरह आप होंठों के छाले जीभ के छाले से घरेलु उपचार के जरिये बड़ी आसानी से घर पर ही छुटकारा पा सकते हैं. यह सभी रामबाण नुस्खे हैं इनको करने से बार-बार छाले होना बंद हो जायेंगे व पूर्ण राहत मिलेगी.

मुंह में छाले होने से कैसे रोके बचने के उपाय

  1. आप ऊपर बताइए गई बोरेक्स व बी काम्प्लेक्स का सेवन कर सकते हैं.
  2. भोजन करने के बाद तुरंत न सोये
  3. ज्यादा गर्म भोजन न करे
  4. मिर्च मसालेदार भोजन से बचे
  5. समय पर शौच करे
  6. पानी भरपूर मात्रा में पिए
  7. भोजन के बाद तुरंत न सोये
  8. दांतों को अच्छे से साफ करे
  9. रोजाना सुबह खाली पेट 3-4 गिलास पानी पिए.

इस पोस्ट का अगला पेज और यह पोस्ट जरूर पड़ें

  • इस पोस्ट के अगले पेज को भी जरूर पड़ें, वहां पर गले में होने वाले छालो के बारे में अचूक उपचार बताया है उसे भी एक बार जरूर पड़ें : NEXT PAGE

अगर आप इन बताये गए घरेलु नुस्खे और आयुर्वेदिक उपचार को करते है तो आपको पूरा पूरा लाभ होगा, साथ ही यहाँ दी गई बातो पर ध्यान दिया तो जिंदगी में कभी यह आपको होंगे भी नहीं.

तो दोस्तों इस तरह मुंह, जीभ, होंठों के छाले का उपचार, muh ke chhale ka ilaj kya hai के जरिये आप इन्हे ख़त्म कर सकते हैं. इसके साथ ही खानपान पर विशेष ध्यान दें. सुबह खाली पेट पानी पिने से आपको कभी छालों की समस्या नहीं होगी. बताएं गई बातों को ध्यान में रखे तो आपको जीवन में कभी भी छालो की समस्या नहीं आएगी और अभी आप अगर छालों से परेशान है तो बताएं गए तरीको से उन्हें ठीक करे।

Share करने के लिए निचे दिए गए SHARING BUTTONS पर Click करें. (जरूर शेयर करे ताकि जिसे इसकी जरूर हो उसको भी फायदा हो सके)
आयुर्वेद एक असरकारी तरीका है, जिससे आप बिना किसी नुकसान के बीमारी को ख़त्म कर सकते है। इसके लिए बस जरुरी है की आप आयुर्वेदिक नुस्खे का सही से उपयोग करे। हम ऐसे ही नुस्खों को लेकर आप तक पहुंचाने का प्रयास करते है - धन्यवाद.

3 Comments

  1. Maine marigold ki leaf ko apne muh me chabaya mujhe bahut aaram mila ye bahut hi aasan or gharelu upaye h

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Congratulations !SignUp & Win the Giveaways

We conduct monthly Giveaways.

SignUp here & Get a Chance to win NepalGuru's Gift

We will email you soon. Stay Tuned.

error: Please Don\\\'t Try To Copy & Paste. Just Click On Share Buttons To Share This.