मलेरिया का पहला संकेत ठण्ड लग कर बुखार आना ही माना जाता है. मलेरिया कूड़े करकट में पनपने वाले मच्छरों से होता है, यह साधारण बुखार नहीं है और किसी की भी जान ले सकता है.
अभी तो डॉक्टरों ने इलाज खोज लिया तो अगर रोगी समय पर डॉक्टर को दिखा ले या घरेलु उपचार कर ले तो वह बिलकुल इससे बच सकता है लेकिन ज्यादा देर करने पर यह खतरनाक साबित हो सकता है. हम आपको मलेरिया का इलाज घरेलु उपचार क्या है इसके बारे में नुस्खे व उपाय बताने जा रहे है.
वैसे जब मलेरिया बुखार दुनिया के सामने आया था तब “मलेरिया ट्रीटमेंट” के लिए कोई दवा मौजूद नहीं थी इसलिए उस समय मलेरिया ने बहुत से लोगों की जान ली थी.
लेकिन अब मलेरिया को आसानी से ख़त्म किया जा सकता है. इसके लिए कई तरह का घरेलु उपचार दिए जाते है. आप समे आयुर्वेदिक घरेलु इलाज का सहारा भी ले सकते है. आप इस पोस्ट को पूरा पड़ें निचे तक हमने का नुस्खे बताये है.
- “एक Research के मुताबिक India में हर साल 70 percent तक लोगों को मलेरिया हो जाने का खतरा बना रहता हैं”
इस रोग से का ट्रीटमेंट करने बेहतर हैं की आप मलेरिया से बचने के उपाय करे. क्योंकि एक बार मलेरिया बुखार आ जाने पर शरीर बहुत निर्बल और कमजोर हो जाता है.
- Malaria Virus वाले मच्छर हमेशा सुबह और शाम के वक्त सक्रीय होते है. दिन के समय में यह मच्छर बिलकुल निष्क्रिय हो जाते हैं. इसलिए आप सुबह और शाम को मच्छरों से खास कर सावधान रहे.
मलेरिया के मच्छर ज्यादातर रुके हुए पानी जैसे गंदे पानी के नाले, बर्तन का पानी, बाथरूम का पानी आदि जहां कही भी पानी रुका हुआ हो या भी कचरा पड़ा हुआ वहां पर यह मच्छर जन्म लेते है. इसलिए अगर घर और घर के नजदीक कही पानी रुका हुआ होतो उसकी सफाई करवाये.
ज्यादातर मलेरिया बुखार बारिश के दिनों में फैलता है, क्योंकि बारिश के दिनों में बारिश होने से जगह-जगह पानी इकट्ठा हो जाता है और इसी समय पर “Anopheles Mosquito” (मच्छर) प्रजनन करते है जिससे इनकी संख्या बढ़ जाती है और फिर भारी मात्रा में लोगों को मलेरिया बुखार हो जाता हैं. (बारिश के दिनों में खासकर मच्छरों से सावधान रहे).
- यह भी जरूर पड़ें
- सुबह गरम पानी पिने के फायदे : 100 रोगों का इलाज, कब और कितना पिए
- दो दिन में हल्दी से सुखी खांसी का रामबाण इलाज करे
- सिर्फ 1 उपाय : सर्दी लगकर बुखार आने का इलाज रामबाण दवा
- तेज़ बुखार कम करने का तरीका : 7 आसान उपाय और नुस्खे
- मलेरिया, टाइफाइड, बुखार में नाहना चाहिए या नहीं ?
- बुखार का जड़ से इलाज : आयुर्वेदिक नुस्खे और उपाय
मलेरिया का इलाज बताएं क्या है
Malaria ka ilaj bataye kya hai
मलेरिया के लक्षण (Malaria Symptoms)
- मलेरिया का सबसे पहला लक्षण होता है तेज ठण्ड लग कर बुखार आना
- जुलाब होना
- ज्यादा समय तक सर दर्द होना
- पुरे शरीर का दर्द करना
- भूख न लगना
- शरीर में कमजोरी आना, थकावट सी महसूस होना
- जी मचलना, मन का घबराना
- शरीर में खून की कमी होना
- तेज सांस चलना और सांसे लेने में तकलीफ होना
- मलेरिया में कोमा भी देखने को मिलता हैं
- और अधिक जाने – मलेरिया के लक्षण (Symptoms)
मलेरिया के यह लक्षण Anopheles mosquito के अंदर मौजूद Malaria virus plasmodium की मात्रा के अनुसार दिखाई देते है. अगर आपके शरीर में यह virus ज्यादा होगा तो यह लक्षण तेज रूप में दिखाई देंगे और अगर यह वायरस कम मात्रा में होगा तो यह सभी लक्षण कम मात्रा में होंगे.
बच्चों में मलेरिया के लक्षण
- बच्चों में मलेरिया ज्यादा गर्मी के कारण भी होता है
- भूख कम लगती है और बच्चे चिड़चिड़े, मूडी, उदंडी हो जाते हैं
- ठण्ड लग कर बुखार आती है और बुखार के दौरान बच्चे की सांस तेज चलने लगती है
- मतली, सिर दर्द और खासकर पेट और पीठ दर्द भी होता है
- Malaria Virus से बच्चों के brain और kidney पर घातक प्रभाव (Effects) होते है
What is Malaria – मलेरिया कैसे होता हैं और क्यों ?
मलेरिया की जानकारी मलेरिया एक Infectious disease से होता है जो की Red blood cells के Colonization से Parasite जिसे हम Plasmodium कहते है. इससे हमारे शरीर में मलेरिया रोग होता है. यह Plasmodium Virus female anopheles mosquito में पाया जाता है. जब यह मच्छर हमारा खून पिने आता है तो इसमे मौजूद यह Virus हमारे शरीर में फेल जाता है और Kidney आदि अंगों पर अपना असर दिखाना शुरू कर देते हैं. तो अब आप जान गए होंगे की मलेरिया बुखार कैसे और क्यों होता है.

मलेरिया में क्या खाये
- मलेरिया में Apple fruit सेब का सेवन करना चाहिए
- इस बुखार में चाय को तुलसी के पत्तों, कालीमिर्च, अदरक या फिर दालचीनी डालकर पिने से बहुत राहत मिलती हैं.
- पीपल के पत्तों या पीपल का चूर्ण बनाकर उसमे शहद मिलाकर खाने से भी मलेरिया फीवर में फायदा होता है
- मलेरिया बुखार में दलिया खाये. और हलके आहार का सेवन करे
- मलेरिया फीवर में अमरुद भी खाये
- तुलसी के पत्ते सभी तरह के बुखार में बहुत अच्छा घरेलु आयुर्वेदिक उपचार माना जाता है. मलेरिया में कुछ तुलसी के पत्तों को और थोड़ी सी कालीमिर्च मिलाकर पानी में उबालकर पिए इससे मलेरिया में बहुत फायदा होगा.
- इस बारे में और पढ़ने के लिए यह देखें – मलेरिया में क्या खाना चाहिए
देसी आयुर्वेदिक उपाय
लहसुन का यह उपाय इलाज करेगा. अगर रोगी को रोजाना एक समय पर मलेरिया बुखार आ रहा हो तो लहसुन के रस को बुखार आने से पहले रोगी के नाख़ून पर लेप दें. और इसके साथ ही एक चम्मच लहसुन के रस को एक चम्मच तिल के तेल में मिलाकर जब तक बुखार न आये एक-एक घंटे की गैप में इसे रोगी को चुसवाते रहे. इसे चार दिन तक लगातार करते रहने से मलेरिया बुखार तुरंत दूर हो जाता हैं.
- घरेलु नुस्खे में दालचीनी भी मलेरिया के लिए बहुत फायदेमंद होती है. एक छोटी चम्मच दालचीनी का Powder लें और इसे एक ग्लास पानी में उबाले, इसमे एक चुटकी कालीमिर्च और इतनी ही शहद भी मिलाये. अच्छे से उबाल लेने के बाद जब यह पिने के लायक (ठंडी) हो जाए तो इसका सेवन कर ले.
- तुलसी को मलेरिया के घरेलु उपचार के लिए आप रामबाण उपाय ही समझे इसके प्रयोग से बड़ी आसानी से संक्रमित मलेरिया बुखार से छुटकारा पाया जा सकता हैं. मलेरिया के शुरुआती दिनों से ही इसका उपयोग करना शुरू कर देना चाहिए. तुलसी के 15 पत्ते लें, फिर इनको अच्छे से पीस लें और इस के रस को एक कप में डाल लें. फिर इसमे थोड़ी सी चुटकी भर (3 gram) कालीमिर्च मिला लें और इसका दिन में 3 बार सेवन करे. कुछ ही दिनों में आपको एहसास हो जाएगा की तुलसी के सेवन से मलेरिया का असर कम होने लगा हैं.
- धतूरा एक Plant होता है, धतूरा को हिन्दू धर्म में शिव की पूजा के लिए भी अपनाया जाता है. धतूरा plant की 2-2 पत्तियां लें और इन को पीसकर इनमे से रस निकाले, फिर इस रस में थोड़ा गुड़ मिलाये. दोनों को अच्छे से mix कर के छोटी-छोटी गोलियां बना लें. मलेरिया बुखार में इसका सेवन रोजाना सुबह के वक्त करना चाहिए.
- आप ज्यादा से ज्यादा संतरे का रस ऑरेंज जूस पिए, यह शरीर से टॉक्सिक चीजे और मलेरिया वायरस को निकालने में मदद करता है. अगर आप सिर्फ संतरे का रस ही पिएंगे तो आप बहुत जल्द इस बुखार से ठीक हो जायेंगे.
- घरेलु नुस्खे में एक ग्लास पानी लें और इसमे अदरक का आधा टुकड़ा मिला दें और फिर इसमे 3 चम्मच किशमिश मिला लें. अब इसको अच्छे से उबाल लें, जब यह पानी आधा रह जाए तो इसका सेवन करे. (अदरक के इस उपयोग को काढ़ा कहा जाता हैं)
- मलेरिया के लिए जो Qunaine की medicine होती है और जो पदार्थ इस qunaine में होते है वही पदार्थ Grapefruit में पाए जाते हैं इसलिए इस आयुर्वेदिक औषधि को malaria fever treatment के लिए अमृत समान माना जाता है. आप ज्यादा से ज्याद Grapefruit खाये और इसका रस बनाकर पिए तो बहुत तेजी से मलेरिया ठीक होगा.
मलेरिया का घरेलू उपचार बताएं
- 15 ग्राम चिरायता लें और इसे 250 ML गर्म पानी में डाल दे. फिर इसमे 2 लौंग और एक छोटी चम्मच दालचीनी का powder मिला दें. 3-4 minutes तक इसको ऐसे ही उबलते रहने दें. फिर रोजाना इस अर्क को 3-4 बड़ी चम्मच दिन में 5 बार सेवन करे. इससे मलेरिया का जड़ से इलाज होगा.
- मलेरिया के घरेलु उपाय में ताज़ा नींबू लें, और उसकी एक ग्लास या एक कप गर्म गुन-गुने पानी में 7-8 बूंदे डाल दें. इसको अच्छे से मिक्स कर के पिले, यह सबसे आसान और असरकारी हैं. यह मलेरिया में तेज बुखार नहीं आने देता और उसे कण्ट्रोल में रखता है.
- मलेरिया के तेज बुखार के Temperature को कम करने के लिए यह प्राकृति घरेलु उपाय है. जब भी मलेरिया रोगी (Patient) को तेज और ज्यादा गर्म बुखार आये तो बर्फ या ठन्डे पानी की पट्टी को उसके सर और पैरों के तलवों पर रख दें. (इसके साथ ही हाथो की हथेलियों पर भी रख सकते हैं). यह तेज़ बुखार कम करने के लिए उपचार बहुत पुराने समय से चलता आ रहा हैं. आज भी जब किसी को तेज गर्म बुखार आता हैं तो उसके सर पर बर्फ या ठन्डे पानी पट्टी रखी जाती हैं.
- मलेरिया के मरीज को अक्सर बहुत कमजोरी महसूस होती है, क्योंकि मलेरिया वायरस पाचन तंत्र, किडनी और दिमाग पर बहुत बुरे असर छोड़ता है. ऐसी Situation में मलेरिया से होने वाली weakness से recovery करने के लिए मेथी दाने का इस्तेमाल करे. मेथी दाने की सब्जी बना कर, मेथी के लड्डू खाकर, मेथी के पत्ते खाकर, मेथी के दानो को चबाकर, आदि. आप मेथी का किसी भी रूप में और कभी भी सेवन कर सकते हैं.

- Tip : मलेरिया बुखार में खाना कम खाना चाहिए, और फलो का ज्यादा सेवन करना चाहिए. ऐसा करने से किडनी में मौजूद मलेरिया वायरस ख़त्म होता है जिससे मलेरिया से जल्द ही छुटकारा मिल जाता है.
- फिटकरी को तवे पर सेंक कर इसका पाउडर बना लें और फिर मलेरिया बुखार आने के दो घंटे बाद और मलेरिया बुखार आने के 2-4 घंटे पहले. (यानी की बुखार आने के पहले ही हमें लग जाता है की अब मुझे बुखार आएगी तो जब आपको ऐसा लगे तो फिटकरी के Powder का उपयोग करे, फिटकरी भी मलेरिया के घरेलु नुस्खे में अच्छा स्त्रोत है.
- घरेलु नुस्खे में Fever nut 3-4 grams seeds लें और इन्हें मलेरिया के रोगी को एक कप पानी के साथ दें. इसका सेवन बुखार आने के 2 घंटे पहले करे और फिर मलेरिया बुखार के जाने के 1 घंटे बाद करे.
- घरेलु नुस्खे में Herbal Tea जो की मलेरिया के Virus को ख़त्म करने में असरकारी होती है. Herbal tea बनाते वक्त इसमे थोड़ी इमली भी डालें.
मलेरिया में बाबा रामदेव का इलाज
दिव्य ज्वरनाशक क्वाथ बाबा रामदेव के इस क्वाथ के प्रयोग से भी मलेरिया को दूर किया जा सकता है. इसको आप किसी भी पतंजलि स्टोर्स से आसानी से खरीद सकते है. यह दवा , डेंगू, टाइफाइड आदि सभी तरह के बुखार में बहुत लाभ देती हैं.
मच्छरों से कैसे बचे
यह तो आप जानते ही हैं की मलेरिया बुखार होने के पीछे मच्छरों का ही हाथ होता है. इसलिए मच्छरों से बचने के लिए सभी तरह से बचाव करे, जैसे मच्छरों को भगाने की Coil लगाना, घर में साफ़ सफाई रखना, अपने पुरे शरीर को कपडे से ढँक कर रखना etc.
मलेरिया से बचाव के लिए क्या और कैसे करे
- मलेरिया बुखार होने पर ठण्ड से बचने के उपाय करे
- मच्छरों से बचे Coil आदि लगाए
- घर में सभी तरह से सफाई बनाये रखे
- रोजाना अपने Bed (बिस्तर) बदले या साफ़ करे
- मलेरिया के लिए Blood test कराये और doctor से चेक उप कराये
- शौच समय पर जाए
- मलेरिया के और आयुर्वेदिक व इसका जड़ से इलाज करने के उपाय के बारे में और पढ़ने के लिए इस पोस्ट का अगला Page भी पड़ें Next Page पर क्लिक करे.
- NEXT PAGE
उम्मीद है दोस्तों आपको यह मलेरिया का इलाज बताएं क्या है, malaria ka ilaj bataye के बारे में पढ़कर बहुत अच्छा लगा हो. इन सब को पढ़कर आप मलेरिया के आयुर्वेदिक उपचार के बारे में बहुत कुछ जान गए होंगे, यह जानना आपको भविष्य और वर्त्तमान में बहुत काम आएगा. इसके अलावा हमने मलेरिया के और भी पोस्ट लिखे है उन्हें भी पड़े.
Visitor Rating: 4 Stars
malaria ke ilaj ki yah jankari bahut hi faydemand rhi thank you sir
Thank You Sir Aapki jankari se mujhe bahut hi benefits hua, aesi hi jankari or dete rhae bhagwan aapka khub saath dein.