hair growth tips in hindi, hair tips in hindi,

बालों के लिए 42 घरलू नुस्खे – {Long Hair Growth in Hindi}

Long hair growth care tips में हम आपको छोटे रूप में कुछ घरेलु नुस्खे फॉर हेयर बता रहे है जो बालो की सभी समस्याओं को दूर करते हैं. बालों की  समस्या बहुत आम हो गई है असमय जवान व्यक्ति के भी बाल झड़ने व सफ़ेद होने लगे हैं, और अगर इसे समय पर न रोका जाए तो पुरे सिर के बाल खत्म हो सकते है. बताये जा रहे tips for long hair in one month के उपाय को एक दो महीने तक करने से पूर्ण सफलता मिलती है.

hair growth tips in hindi, hair tips in hindi, hair care tips in hindi, long hair tips in hindi, tips for long hair in one month in hindi

Long Hair Growth in Hindi

Hair Care Tips & Hair Growth

  • सिर धोने पर सिर में बालो की जड़ों में पानी रह जाने से बालो की जड़े कमजोर होती है व बाल गिरने लगते है. इसलिए सिर धोने के बाद सिर को अच्छे से सुखाये.
  • नमक ज्यादा खाने से हेयर लोस्स, हेयर फॉल, सफ़ेद बाल आदि समस्या पैदा होती है.
  • प्याज को पीसकर उनका रस निकल कर सर में लगाने से गंजेपन, बाल लंबे होते है और झड़ना सफ़ेद होना भी बंद होते है.
  • प्याज के रस को शहद में मिलाकर लगाने से गंजापन नष्ट होता है.
  • दूध में प्याज के बीजो को पीसकर सर में लगाने से बाल झड़ना बंद हो जाते है.
  • नीम के पत्तों को पानी में उबालकर सिर धोने से रुसी व जुए ख़त्म होती है, बाल झड़ना भी बंद हो जाते है.
  • नीम के तेल से बालो की जड़ों में मालिश करने से बाल मजबूत होते है झड़ना, सफेदी आदि रोग नष्ट होते है.
  • बेर और नीम के पत्तों को बराबर मात्रा में लेकर उबाल लें और इनका काढ़ा बना कर सिर में लगाए तो बाल उड़ना बंद हो जायेंगे.
  • 55 ग्राम सरसो तेल में 14 लहसुन की कलियों को छीलकर काली हो जाने तक धीमी आंच में पकाये फिर इस तेल से रात को सोने से पहले 15 मिनट तक बालो में मालिश करे. हेयर फॉल, Hair growth बाल सफ़ेद होना बंद हो जायेंगे.
  • गंजे सिर पर जहां बाल उड़ गए हो वहां पर दिन में तीन बार लहसुन का रस लगाए रोजाना 2-3 सप्ताह तक करने से बाल उगने लगते है.
  • 5 लहसुन की कलियों को 50 ग्राम पानी में पीसकर छान लें इसमें 10 ग्राम शहद मिलाकर रोजाना पिए तो बालो का पकना, सफ़ेद होना, झड़ना आदि बंद हो जाते है.
  • हल्दी 3 ग्राम लेकर चुकुन्दर और टमाटर के रस मिलकर पिए तो बालो को नुट्रिएंट्स मिलते है व बाल झड़ना, सफ़ेद होना आदि दूर होते है.

hair growth tips in hindi, hair tips in hindi,

  • Long hair growth tips पानी में अनार के पत्तो को पीसकर सिर में लगाए तो गंजापन से छुटकारा मिलता है.
  • रोजाना 50 ग्राम पत्ता गोभी के पत्ते खाने से बाल झड़ना व गंजापन से छुटकारा मिलता है.
  • नाहने के आधे एक घंटे पहले बालो में नीबू के रस की मालिश करे तो बाल मजबूत, घने व बाल झड़ना बंद हो जायेंगे.
  • सिर में जिस हिस्से में बाल उड़ गए हो वहां रोजाना नीबू काटकर उस हिस्से पर रगड़े दो महीने में बाल उग आएंगे.
  • रात को सोते समय सूखे आंवले को पानी में भिगो दें व प्रातः काल इस पानी से सिर धोये तो बाल झड़ना बंद हो जाते है.
  • मेहंदी और सूखे आंवले दोनों को सोने से पहले पानी में भिगो दे व सुबह इसके पानी से बालो को धोये तो बाल घने लंबे होते है.
  • रोजाना नारियल का शुद्ध तेल लगाने से बालो की सभी समस्याओं से छुटकारा मिलता है.
  • चुकुन्दर के पत्तों को पानी में उबालकर उसी पानी से सिर धोये तो जुए व रुसी ख़त्म हो जाती है.
  • ककड़ी का रस निकलकर उससे बालो को धोये इससे बाल घने, लंबे होते है.

gharelu nuskhe for hair in Hindi

  • For hair growth रोजाना मेथी किसी भी रूप में खाये बालो को सफ़ेद होने से बचाएगी
  • ज्यादा गुस्सा करने, चिंता करने से बाल झड़ते हैं.
  • कंडीशनर की जगह दही से सिर धोये तो बालो के समस्त रोग दूर रहेंगे.
  • नाहने से आधे घंटे पहले बालो की जड़ो में दही की मालिश कर सिर धोने से बाल घने और लंबे बनते है.
  • बालो की सफाई करने के लिए एक कप दही में 11 पीसी कालीमिर्च डालकर सिर धोने से बालो की गंदगी खत्म होती है.
  • आंवला चूर्ण और तुसली के पत्तों के रस को आपस में मिलकर बालो पर लगाए मालिश करे फिर 20 मिनट बाद सिर धोये इससे बाल मजबूत और लंबे बनते है.
  • वक्त से पहले बाल झाड़ रहे है तो नीम और बेर के पत्तों को पानी में उबले और उस पानी से सिर धोये.
  • रोजाना चौलाई की सब्जी खाते रहने से बालो का झड़ना, सफ़ेद होना, गंजापन से छुटकारा मिलता है.
  • नीबू रस को सूखे आंवले में मिलाकर सफ़ेद बाल पर लगाने से बाल काले और मजबूत बनते है.
  • Hair care tips रोजाना किसी भी रूप में तिल खाते रहने से बालो को पोषक तत्व मिलते है, बाल मुलायम, रेशमदार बनते है.

lambe baal ke gharelu nuskhe

  • रात को सोने से पहले चम्मच आंवला चूर्ण लें और जरा सा पानी पि ले, इसके बाद कुछ भी न खाये पिए. रोजाना ऐसा करने से बाल सफ़ेद होना, झड़ना, घने लंबे होना आदि लाभ होते है.
  • एक चम्मच नीबू रस दो चम्मच नारियल का तेल मिलाकर बालो की जड़ों में 10-15 मिनट तक मालिश करने से बालो का टूटना (hair growth) हेयर फॉल नहीं होता.
  • दुपहर के भोजन के बाद एक मूली में कालीमिर्च और नमक मिलाये और खाये, रोजाना ऐसा करने से बाल लंबे, घने होते है.
  • बालो को चमकदार रेशमी बनाने के लिए दो चम्मच मुल्तानी मिटटी में एक-एक चम्मच नीबू रस और दही मिला दें. अच्छे से मिलाकर
  • बालो की जड़ों में इसे लगाए और आधे घंटे बाद बाल धो लें.

  • बेर के पत्तो और कागजी नीबू को अच्छे से पीस ले और बालो पर लगाए तो बाल लंबे और है बनेंगे.
  • कम उम्र में बाल झड़ने पर अदरक के रस को शहद में मिलाकर हर सुबह खाये, easy remedy for hair fall.
  • चुकंदर के रस को अदरक के रस के साथ मिलाकर सिर की मालिश करने से रुसी ख़तम होती है.
  • नए बाल उगने के लिए कालीमिर्च पानी में पीसकर चटनी जैसा बनाकर जहां नए बाल उगने हो वहां तेजी से रगड़े तो गंजापन दूर होगा नए बाल आएंगे.
  • दोनों हाथों के नाखुनो को 4-5 मिनट तक रोजाना दिन में दो तीन बार रगड़ने से बाल लंबे होते है, बालो में खून की गति बढ़ती है.
  • सिरसासना या सर्वांगासन योग रोजाना 5-10 मिनट तक करने से बालो के सभी रोगो से हमेशा के लिए छुटकारा मिलता है.

hair care in hindi

NEXT PAGE 

बताई गई इन long hair growth in one month tips for hair fall care in Hindi को पढ़कर अच्छा लगा होगा, इसके अलावा भी हमने बालो के हर एक रोग पर अलग-अलग जानकारी दी है आप उसे भी केटेगरी सेक्शन में जाकर जरूर पड़ें इसे लेख को ज्यादा से ज्यादा SHARE करे ताकि यह सभी लोगो तक आसानी से पहुंच जाए.

Share करने के लिए निचे दिए गए SHARING BUTTONS पर Click करें. (जरूर शेयर करे ताकि जिसे इसकी जरूर हो उसको भी फायदा हो सके)
आयुर्वेद एक असरकारी तरीका है, जिससे आप बिना किसी नुकसान के बीमारी को ख़त्म कर सकते है। इसके लिए बस जरुरी है की आप आयुर्वेदिक नुस्खे का सही से उपयोग करे। हम ऐसे ही नुस्खों को लेकर आप तक पहुंचाने का प्रयास करते है - धन्यवाद.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Congratulations !SignUp & Win the Giveaways

We conduct monthly Giveaways.

SignUp here & Get a Chance to win NepalGuru's Gift

We will email you soon. Stay Tuned.

error: Please Don\\\'t Try To Copy & Paste. Just Click On Share Buttons To Share This.