लिवर कैंसर का इलाज के घरेलु उपाय लिवर हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग हैं, यह शरीर में एक तरह के फ़िल्टर का काम करता हैं, खून को साफ़ करता हैं व व्यर्थ के पदार्थों को शरीर से बाहर करता हैं, इसीलिए एक स्वस्थ जीवन के लिए लिवर का स्वस्थ होना बेहद जरुरी होता हैं.
हम आपको बताएंगे की कैसे ख़राब हुए लिवर को वापस से ठीक किया जाए आदि. कई लोग समय पर लिवर कैंसर के लक्षण पहचान नहीं पाते हैं और इसी वजह से वह इलाज में देरी कर देते हैं जिससे उनकी समस्या और अधिकत बढ़ जाती हैं.
और इसी वजह से कई हजारों लोग अपनी जान गवा देते हैं, यह पांचवा रोग हैं जिसके वजह से सबसे ज्यादा मृत्यु होती हैं. इसलिए इस बीमारी को गंभीरता से लेते हुए सही उपचार करना बेहद जरुरी होता हैं आई जाने remedies for liver cancer treatment India in Hindi.
लिवर कैंसर के लक्षण
- पीलिया होने पर जो लक्षण दिखाई देते हैं ठीक वही लक्षण लिवर कैंसर होने पर दिखाई देते हैं.
- पेशाब पिले रंग की या हलके काले रंग की आने लगती हैं
- आंखों में पीलापन और शरीर में पीलापन भी होने लगता हैं
- बिना कुछ काम किये ही बहुत थकान महसूस होती हैं
- शरीर में खुजली होना, खासकर पेट पर ज्यादा खुजली होती हैं
- एसिटिस का रोग होना यह सबसे आम लक्षण है
- भोजन करने के बाद मतली आना उल्टियां होना
- पेट में दर्द होना
- भूख कम लगना
- थोड़ा खाना खाने पर ऐसा लगना जैसे बहुत खा लिया हो
- वजन तेजी से कम हो जाता हैं
- लिवर का आकर बढ़ जाता हैं
- पेट में सूजन
जब किसी व्यक्ति को पीलिया होता है और वह पीलिया का इलाज समय पर नहीं करवाता तो उसे लिवर कैंसर हो जाता हैं. लम्बे समय तक लिवर में कमजोरी रहना व लिवर की बीमारी रहने से भी लिवर में कैंसर हो जाता हैं.
- यह सभी भी एक बार जरूर पड़ें
- स्तन कैंसर होने के लक्षण और इलाज
- (फेफड़ों) लंग कैंसर के लक्षण और इलाज
- 15 दिन में शराब की लत छुड़ाने मुक्ति के उपाय
- सुबह गरम पानी पिने के फायदे : 100 रोगों का इलाज, कब और कितना पिए
- तेजी से बालो को घना करने के 3 तरीके : उपाय नुस्खे
- पेट में गैस बनने का 100% इलाज : 9 आसान उपाय और दवा
लिवर कैंसर के कारण
- अत्यधिक शराब का सेवन
- हेपेटाइटिस वायरस के कारण
- पैरासाइट के संक्रमण में आने से
- लिवर के कमजोर होने से
- हेपेटाइटिस A,B, C के इन्फेक्शन से
- जिसको पहले ही लिवर की कोई बीमारी हो, पीलिया हो तो उसके साथ सेक्स करने में सावधानी रखना चाहिए
- अनियमित खान पान भी लिवर को प्रभावित करता हैं
लिवर कैंसर का इलाज क्या है बताये
Liver Cancer ka ilaj kya hai
लिवर कैंसर को ठीक करने के लिए तीन रास्ते हैं, एक तो लिवर की कमजोरी को दूर किया जाए व ऐसा आहार बिलकुल न लिया जाए जो की लिवर को कमजोर करता हो और तीसरा रास्ता हैं ऐसे घरेलु उपाय का प्रयोग किया जाए जो की लिवर कैंसर की कोशिकाओं को फैलने से रोकते हो.
हम यहाँ निचे ऐसे ही आयुर्वेदिक नुस्खे दे रहे हैं जिनके प्रयोग से आप बड़ी आसानी से अपने कमजोर लिवर को मजबूत कर लिवर में कैंसर होने के लक्षण को खत्म कर सकते हैं. लिवर कैंसर से जल्दी उभरने के लिए कब्ज के रोग से बचे व एसिडिटी को भी न होने दें. ऐसा करने से जल्दी आराम होगा.
- भूमि आंवला का रस पिने से अत्यधिक कमजोर लिवर भी ठीक हो जाता हैं, इससे लिवर कैंसर आदि को भी मात दी जा सकती हैं.
- वीट ग्रास का रस सुबह खाली पेट पिने से भी लिवर की सफाई व पेट के सभी रोगों से छुटकारा मिलता हैं, यह लिवर कैंसर के उपचार में बहुत ही लाभदायक होता हैं.
- अलोएवेरा के पत्तों को काटकर उसका गुदा निकाल लें और उसे मिक्सर में पीसकर उसका एक कप रस बना लें. इसको रोजाना पिने से लिवर की कमजोरी कैंसर आदि में अत्यधिक लाभ होता हैं.
- अंजीर लिवर के कैंसर में 100% लाभ करता हैं, अंजीर में ऐसे गुण होते हैं जो की कैंसर की कोशिकाओं को फैलने से रोकते है व उनका सफाया करते हैं. इसके लिए रोगी को ज्यादा से ज्यादा अंजीर खान चाहिए, इसके लिए कोई लिमिट नहीं है रोगी जितने चाहे जब चाहे अंजीर का सेवन कर सकता हैं.
- सेब खाने से पेट व लिवर की सफाई होती हैं, इससे विषाक्त पदार्थ शरीर से बहार हो जाते हैं. इसके लिए आप रोजाना भोजन के बाद एक सेब अवश्य खाये व दिन में भी सेब व सेब का सिरके का सेवन कर सकते हैं, सेब लिवर कैंसर के लक्षण को दूर करता हैं.
- रोजाना सुबह के समय नियतमी रूप से 1 चम्मच जैतून के तेल आधा चम्मच नीबू का रस मिलकर सेवन करे. इस छोटे से घरेलु नुस्खे से शरीर में मौजूद सभी विषाक्त पदार्थ ख़त्म हो जाते हैं, यह उपाय लिवर अथवा पेट की सफाई करता हैं जिससे लिवर कैंसर में अत्यधिक लाभ होता हैं.
- लहसुन एंटीबॉयटिक होता हैं, यह शरीर में मौजूद सभी संक्रमणों को दूर करता है. इसके लिए आप रोजाना सुबह के समय एक गिलास पानी के साथ 1-2 लहसुन की काली खाये व भोजन में लहसुन का ज्यादा उपयोग करना शुरू कर दें, यह लिवर कैंसर का घरेलु उपाय में सबसे आसान हैं.
- मोसम्बी में ढेरों विटामिन्स पाए जाते और इसमें ज्यादा विटामिन C मिलता है, और विटामिन C लिवर की सफाई करता. तो इस तरह मोसम्बी फल व मोसम्बी का रस पिने से लिवर कैंसर में लाभ होता हैं.
- ग्रीन टी में ऐसे तत्व होते हैं जो की लिवर की कमजोरी व संक्रमण को मिटाने में मदद करता हैं. इसलिए सामान्य चाय के बदले ज्यादातर ग्रीन टी का सेवन करे.
- Glutathione नमक तत्व अवोकेडो में पाया जाता है जो की लिवर को स्वस्थ बनाता है. रोजाना नियमति रूप से सिर्फ 30 दिन तक अवोकेडो का सेवन करने से लिवर की कमजोरी व संक्रमण पूरी तरह ख़त्म हो जाते हैं इस तरह लिवर कैंसर का उपचार हो जाता हैं.
- हल्दी भी शरीर की सफाई व खून की सफाई करती हैं. हल्दी का दूध व हल्दी को फांक कर खाने से लिवर की विषाक्त चीजे शरीर से बाहर हो जाती है, जिससे लिवर जल्दी ठीक हो जाता हैं.
- लिवर कैंसर को बढ़ने से रोकने के लिए कालीतुलसी रामबाण उपाय है. कालीतुलसी के 25 पत्ते लें और इनको दही में मथकर अच्छे से मट्ठा बना लें. रोजाना सुबह व शाम को इस मत्थे का सेवन करे आश्चर्यजनक लाभ होते हैं.
- नारंगी का सेवन. संतरे का रस सुबह खाली पेट पिने से व संतरे के रस पर उपवास करने से लिवर में मौजूद वायरस बैक्टीरिया तुरंत कुछ ही दिनों में ख़त्म हो जाते हैं.
- विटामिन E स्वस्थ लिवर के लिए बहुत ही जरुरी होता हैं. लिवर कैंसर से जल्दी छुटकारा पाने के लिए घरेलु इलाज में आप वह सभी पदार्थ खाये जिनमे विटामिन E पाया जाता हो.
- ज्यादा शराब पिने से लिवर कमजोर होता है और इससे लिवर में कैंसर होने के खतरे बढ़ते हैं इसलिए शराब, स्मोकिंग को बिलकुल बंद कर दें.
- अंगूर के बीजो में सिर्फ 48 घंटे के अंदर कैंसर को 70% ठीक करने देने की क्षमता पाई जाती है, यह अमेरिका में हुई एक रिसर्च में सामने आया हैं. इसके लिए रोगी को अंगूर के बीजों का सत्व या अर्क का सेवन करना चाहिए. नियमित रूप से इसका सेवन करने से लिवर कैंसर का जड़ से सफाया हो जाता हैं.
- लिवर कैंसर से बचने के लिए जौ का पानी भी पीना चाहिए, जौ सामान्य दीखता है लेकिन इसका असर बहुत ही प्रभावी होता हैं.
- सुबह शाम भोजन के बाद एक गिलास छाछ पिने से लिवर की कमजोरी दूर होती हैं, यह लिवर कैंसर का आयुर्वेदिक उपचार माना जाता हैं.
- मेथी की सब्जी व मेथी का रस बहुत ही फायदा करते हैं.
लिवर कैंसर से बचने के लिए घरेलु उपाय
- शराब का सेवन छोड़ दें
- सात्विक आहार लें
- ज्यादा मांसाहारी भोजन न करे
- रोजाना अलोएवेरा का रस पिए
- अनार और सेब का रस भी पिए
- स्मोकिंग कम से कम करे
- गन्दा पाई न पिए
- हैप्टिटिस के संक्रमणों से बचे
- किसी का झूठा न खाये
- लिवर की सफाई के लिए सप्ताह में एक दिन उपवास रखे
- संतरे के रस पर उपवास करने से लिवर व पेट की सफाई हो जाती हैं
जिस व्यक्ति को लिवर में कैंसर पीलिया रोग होकर हुआ हैं तो उसे यह लेख जरूर पड़ना चाहिए इसमें हमने पीलिया से सम्बंधित कई जानकारी साझा की हैं – Jaundice Treatment in Hindi
इस तरह लिवर कैंसर से छुटकारा पाने के लिए आप इन नुस्खों पर ध्यान जरूर दें. हमने आपको पहले भी बताया है की इस रोग के कारन हजारो लोगों की मोत हो रही है, इसलिए आप इससे सचेत रहे और इस भयानक बीमारी को हलके में न लें सही उपचार करवाते रहे.
तो दोस्तों इन सभी उपाय के जरिये आप लिवर कैंसर का आयुर्वेदिक इलाज, liver cancer symptoms को अपना सकते हैं व घर पर ही लिवर की कमजोरी को इन घरेलु नुस्खे के जरिये आसानी से ख़त्म कर सकते हैं. इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.
Visitor Rating: 5 Stars
on liver cancer Nexavar (sorafenib tosylate), regorafenib sorafenib tosylate stivarga (regorafenib) are the drugs they gives to treat this.