खांसी की दवा का नाम और सिरप : Khansi Ki Tablet in Hindi

खांसी की दवा का नाम (गोली) , टेबलेट्स बताये : सर्दी खांसी का होना बहुत आम समस्या है, जरा से मौसम के बदलाव से यह रोग हो जाते है. कई लोगों में कमजोर रोगप्रतिरोधक क्षमता होती है जो की मौसमी बदलाव और शरीर में होने वाले अचानक से बदलाव को सह नहीं पाते जिसके वजह से उन्हें बड़े जल्दी सर्दी खांसी व फिर बुखार तक हो जाता है.

अगर आप चाहते है की आपको जीवन में इस तरह बार बार खांसी, जुकाम आदि न हो तो रोजाना सुबह खाली पेट चार तुलसी के पत्ते खाये और एक गिलास पानी पिए फिर इसके बाद 15-20 मिनट तक कुछ भी न खाये पिए तो आपको पूरी जिंदगी में वायरल बुखार या वायरल से जुड़े कोई भी रोग नहीं होंगे आपकी रोगप्रतिरोधक क्षमता बहुत मजबूत हो जाएगी आगे आइये जानते है khansi ki dawa in Hindi के बारे में.

खांसी होने के कारण

  • ज्यादातर खांसी पहले जुकाम होने के बाद शुरू होती है, यह मौसम में आने वाले बदलाव से, किसी वायरस के संक्रमण में आने से, बुखार होने से, ठण्ड के मौसम में ठंडी हवा लगने से, घी व तैल से बने आहार का सेवन करने के बाद तुरंत पानी पि लेने से, बारिश में भीग जाने से, गीले कपडे ज्यादा देर तक पहनने से, पानी में ज्यादा देर तक रहने से आदि यह सभी खांसी के कारण बनते है.
  • खांसी के इलाज के लिए हम यहाँ आपको एलोपैथिक दवा और घरेलु नुस्खे दोनों के बारे में जानकारी देंगे, आपको जो ठीक लगे उसका उपयोग आप कर सकते है. अंग्रेजी दवा की तरह देसी दवा भी अच्छा असर करती है वह भी बिना शरीर को कोई दुष्प्रभाव पहुंचाए. चलिए पहले अंग्रेजी दवा के बारे में आपको जानकारी देते है khansi ki tablets names in Hindi में.

khansi ki dawa, खांसी की दवा, खांसी की दवा का नाम

खांसी की दवा का नाम बताये

Khansi Ki Dawa in Hindi

Actifed tablet, Allersoothe Tablets, Baxters Tickly Cough Mixture medicine , Benadryl Dry Cough & Nasal Congestion, Benadryl Nightime tablet. यह रही खांसी ठीक करने की अंग्रेजी दवा के नाम आप एक गोली सुबह शाम इनकी ले सकते है. बाकी मेडिकल स्टोर से खरीदते वक्त उनसे भी पूछ ले की कैसे लें, अपनी खांसी भी बताये की कैसे चल रही है वह उस मुताबिक आपको सही सलाह दे सकेंगे.

यह भी जरूर देखें : दो दिन में हल्दी से सुखी खांसी का रामबाण इलाज करे 100%

  • Zarbee’s Naturals Cough Syrup
  • Benadryl Cough Syrup
  • Gylcodin Cough Syrup
  • Corex Cough Syrup
  • Himalaya Herbal Koflet
  • EXPECTUS COUGH 100ML SYRUP
  • FIFTY 50 15ML DROPS
  • FIFTY 50 15ML DROPS
  • FLURELAX D 100ML SYRUP
  • GLYCODIN NEW 100ML SYRUP
  • Rexcof Di NF Cough Syrup
  • यह थे खांसी की सिरप का नाम, आप इनको मेडिकल स्टोर से खरीद लें और दिन में तीन बार एक-डेढ़ चम्मच सेवन करे, आप शुरुआत में चार बार भी सेवन कर सकते है.

अब बायत आती है खांसी की घरेलु दवा यानी घरेलु नुस्खे के बारे में जानने की, तो आइये हम आपको अब सबसे तेज और असरकारी नुस्खों के बारे में बताते है जो की खांसी को घर पर ही रह कर ख़त्म करने में मदद करेंगे.

  • रोजाना रात को सोने से पहले अदरक को बारीक़ पीसकर उसका रस निकाले और इसे थोड़ी शहद में मिलाकर चाट लें, पि जाए. इसके बाद आप सो जाए फिर पानी न पिए. इसके सेवन से तुरंत खांसी में आराम होगा और रात को खांसी भी नहीं चलेगी.
  • फिर सुबह उठने के बाद तुरंत ऐसा ही करे बस ध्यान रखे इसको लेने के बाद आधे घंटे तक पानी न पिए. तीन चार दिन में खांसी चली जायेगी बाकी असर यह पहली खुराक से ही करने लगेगा.
  • गरारे करे, थोड़े गुनगुने पानी में नमक डालकर उससे गरारे करे, कुल्ले करे ऐसा करने से गले और मुंह में जबा बलग़म भी बहार निकल जायेगा और खांसी से जो गले में तकलीफ हो रही है उसमे भी आराम मिलेगा.
  • खांसी के वजह से गाला बैठ जाता और परेशानी होने लगती है, इसके लिए आप चाय में कालीमिर्च डालकर पिए. इस छोटे से उपाय से खांसी और खांसी से हो रही गले की परेशानी ठीक होती है. इसे आप दिन में तीन बार तक कर सकते है.
  • अगर आपको सुखी खांसी है तो आप एक चम्मच हल्दी ले इसमें एक चिमटी नमक मिलाये और फिर इसे रोटी बनाने के तवे पर डालकर भुने, यानी सेंके. इतना सेंके की हल्दी का रंग थोड़ा हल्का काला दिखने लगे इसके बाद आप इसे अलग निकाल लें और फिर एक गिलास गुनगुने पानी ले, पहले हल्दी को मुंह में डाल लें थोड़ी देर मुंह में ऐसे ही रहने दें और मुंह की लार के साथ उसे निचे जाने दें फिर थोड़ी देर बाद घुट-घुट लेते हुए यह गुनगुना पानी पि ले.

तो इस तरह आपने खांसी की अंग्रेजी दवा टेबलेट khansi ki dawa goli ka name in Hindi के बारे में जाना साथ ही घरेलु नुस्खों के बारे में भी हमने आपको बताया आप इन दोनों में से जो आपको सही लगे उसका उपयोग कर सकते है. इससे खांसी में अत्यंत लाभ होगा और खांसी कुछ ही दिनों में ठीक हो जाएगी.

Share करने के लिए निचे दिए गए SHARING BUTTONS पर Click करें. (जरूर शेयर करे ताकि जिसे इसकी जरूर हो उसको भी फायदा हो सके)
आयुर्वेद एक असरकारी तरीका है, जिससे आप बिना किसी नुकसान के बीमारी को ख़त्म कर सकते है। इसके लिए बस जरुरी है की आप आयुर्वेदिक नुस्खे का सही से उपयोग करे। हम ऐसे ही नुस्खों को लेकर आप तक पहुंचाने का प्रयास करते है - धन्यवाद.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Congratulations !SignUp & Win the Giveaways

We conduct monthly Giveaways.

SignUp here & Get a Chance to win NepalGuru's Gift

We will email you soon. Stay Tuned.

error: Please Don\\\'t Try To Copy & Paste. Just Click On Share Buttons To Share This.