baba ramdev yoga for back pain in hindi, kamar dard ka yoga baba ramdev

कमर दर्द का योग – 8 Yoga For Back Pain By Baba Ramdev

baba ramdev yoga for back pain in hindi, kamar dard ka yoga baba ramdev

कमर दर्द के योग बाबा रामदेव वर्तमान समय में कमर दर्द (पीठ दर्द) का होना बहुत आम हो गया हैं. एक रिसर्च के मुताबिक 80% व्यक्ति अपने जीवन में एक न एक बार back pain (कमर दर्द) से ग्रसित होते ही हैं.

हमारे कहने का अर्थ हैं की आज के समय में कमर दर्द होना कोई बड़ी बात नही वह भी कम उम्र में. यहां हम आपको इस बेवक्त आये back pain का सही solution बताएंगे, योगासन इनके जरिये आप बिना किसी डॉक्टरी इलाज के back pain से छुटकारा पा सकते हैं.

अगर आप अभी कम उम्र के हैं और अभी से आपको कमर दर्द, पीठ दर्द सताने लगा हैं तो आपको रोजाना नियमित रूप से बाबा रामदेव के योग करने की आदत बना लेना चाहिए.

क्योंकि अगर अभी कम उम्र में ही आपको back pain हो रहा हैं तो अभी तो आपकी बहुत उम्र बाकी हैं, खासकर बुढ़ापा, तो जरा सोचिये की फिर आपका इस दर्द से बुढ़ापे में क्या हाल होगा slip disc back pain yoga baba ramdev in Hindi.

  • इस पोस्ट को पड़ने के बाद यह भी पड़ें :

कमर दर्द की वजह – रामदेव बाबा

  • हमारा पूरा शरीर हड्डियों के जोड़ से बना होता हैं, और जहां back pain हो वह हड्डी शरीर को खड़े रखने में अहम् भूमिका निभाती हैं. बार-बार बैठना, ज्यादा देर तक खड़ा होना आदि यह सभी क्रिया इस हड्डी के जरिये होती हैं. यह हड्डी बहुत सी छोटी-छोटी हड्डियों के जोड़ से बानी हुई होती हैं. हमे यह हड्डी दर्द तब देती हैं जब इसका व्यायाम नही हो पाता व इसे पोषक तत्त्व नही मिल पाते.
  • ज्यादातर व्यक्तियों को lower back pain होता हैं ऐसे बहुत काम ही व्यक्ति होते हैं जिनको upper back pain होता हैं. कमर दर्द का कारण जैसा की हमने बताया यह हमारे शरीर की मुख्य हड्डी होती हैं, और यह शरीर का सारा वजन सम्हाले हुई होती हैं.
  • जितनी इसकी क्षमता होती हैं उतने समय तक यह आपको परेशान नहीं करती, लेकिन ढलती उम्र के साथ जब इसकी क्षमता भी कमजोर होने लगती तो यह आपको परेशानी देना शुरू कर देती हैं. और जब आपको अपने जीवन में पहली बार कमर दर्द हो तो आपको रामदेव बाबा का योग शुरू कर देना चाहिए.
  • ज्यादातर कमर में दर्द उन लोगों को होता हैं जो की मोटापे के शिकार होते हैं. शरीर का ज्यादा वजन होने से हड्डी पर ज्यादा प्रेशर पड़ता. इस अतिरिक्त वजन को उठाने में हड्डी की दुगनी शक्ति खर्च होती हैं. जिससे पीठ दर्द व कमर में दर्द भी होता हैं.

35 की उम्र के बाद से शुरू होती है दर्द की दास्तां

यह दर्द ज्यादातर 35 की उम्र के बाद से होना शुरू हो जाता हैं, लेकिन इस समय में कम उम्र के नोजवानो को भी कमर दर्द होना होना शुरू हो गया हैं. इसलिए हम आपको baba ramdev yoga for back pain करने पर इतना जोर देकर कह रहे है.

  1. spine में कैंसर होना
  2. spine का किसी वजह से infected होना
  3. कम नींद लेना भी कमर दर्द की वजह होती है
  4. एक जगह पर ज्यादा समय तक बैठने से भी back pain होता है
  5. झटके से किसी चीज को उठाना
  6. अपनी क्षमता से ज्यादा वजन को उठाना
  7. ज्यादा देर तक खड़े रहना
  8. मानसिक तनाव
  9. मोटापा
  10. सिगरेट्स धूम्रपान करना
  11. जरूरत से ज्यादा Physical work करना
  12. GYM में ज्यादा समय बिताना
  • ऑफिस में काम करने वाले लोगों को ज्यादातर एक जगह पर बैठे रहना होता हैं, इस वजह से उनकी back pain weak हो जाती हैं और पेट भी बढ़ने लगता हैं. इससे बचने के लिए व्यक्ति को हर एक घंटे में अपनी जगह से उठकर 2-3 मिनट वाकिंग करना चाहिए.
  • आप ऑफिस में 2-3 मिनट के लिए हर घंटे वाशरूम जाइये, पानी पिने के लिए खुद उठिये, आदि. हमारे कहने का अर्थ हैं की हर एक घंटे में अपनी position बदलते रहे, परिवर्तन करते रहे. अब हम यहां कमर दर्द का योग जो की बाबा रामदेव द्वारा बताये गए हैं, इनके बारे में step by step जानने की कोशिश करेंगे.

कमर दर्द के योग बाबा रामदेव

Kamar Dard Yoga Baba Ramdev

Marjariasana Cat Stretch Pose

  • Majariasana कमर दर्द के लिए बहुत ही फायदेमंद योगासन होता है. इसकी विधि भी बहुत ही आसान होती हैं.

  • जिस तरह जानवर दोनों हाथ और पैरों पर खड़े होते हैं ठीक वैसे ही आप भी खड़े हो जाये
  • घुटनो को जमीन से टिका दें, दोनों हाथों के पंजो को भी जमीन से लगा दें.
  • अपनी गर्दन को आगे की ओर झुकाये
  • अब धीरे-धीरे अपनी कमर को ऊपर की ओर उठाने/Stretch करने की कोशिश करे
  • अपने छाती से आगे के शरीर को निचे की ओर stretch करे
  • इस योगासन में पूरा stretching pressure lower back or chest पर होता हैं
  • यह आसान आपको तुरंत back pain से छुटकारा दिलाएगा

Bitilasana Cow Pose

  • Bitilasana Majariasana का ही एक अंग होता हैं, यह उसकी दूसरी step होती हैं. यह भी उतना ही असरकारी होता हैं जितना की पहले वाला आसान.

  • इस आसान में कमर (Lower back) को निचे की ओर push/stretch करना होता हैं और सीने/छाती को ऊपर की और stretch करना होता हैं.
  • ठीक वैसे ही दोनों हाथ पैरों को जमीन से लगाकर रखे
  • अब अपने चेहरे को आसमान की और ऊपर उठाये
  • अपनी Lower Back को निचे Downward push/stretch करे

Bhujangasana Cobra Pose

  • Bhujangasana यानी भुजाओ का आसान. यह आसान lower back pain को मिटाने में बहुत मदद करता हैं. इसके साथ ही यह सीने की खूबसूरती के लिए बहुत अच्छा होता हैं. खासकर महिलाओ के लिए, यह उनकी Breast area को आकर्षक बनाने में बहुत मदद करता हैं. इसकी विधि भी बहुत ही आसान है.

  • अपने चेहरे को जमीन की ओर कर के सीधे लेट जाए (उलटे होकर लेट जाए)
  • अब अपने दोनों हाथो को आगे की ओर लाये और जमीन से लगा दें
  • पैरों के पंजो को भी सीधे रखे
  • अब दोनों हाथों के सहारे अपनी upper body को ऊपर की ओर उठाने की कोशिश करे
  • इसके साथ ही अपनी lower body को निचे की और push/stretch करने की कोशिश करे
  • इस posture में आने के बाद अपने चेहरे को भी पीछे की ओर stretch करे, ऊपर उठाये
  • इस आसान में Lower body को निचे की ओर push करना और Upper body को ऊपर की उठाना होता हैं

[the_ad id=”5776″]

Kandharasana Shoulder Pose

  • Kandharasana शुरुआत में थोड़ा मुश्किल लग सकता हैं लेकिन सिर्फ कुछ दिनों की प्रैक्टिस से यह भी आसान हो जायेगा. यह yoga posture सिर्फ back bones को stretch करने के लिए ही होता हैं, इससे Back pain में बहुत आराम मिलता हैं. सारी Back muscles stretch हो जाती हैं.

  1. मुंह को आसमान की ओर रख कर सीधे लेट जाए
  2. अब अपने पैरों को घुटनो के बल मोड़ लें
  3. अपने दोनों हाथो को पैरों की तरफ ले जाए, और हाथों से पैरों की एड़ियों को पकड़ने की कोशिश करे
  4. अपने हाथो से पैरों की एड़ियों पर पकड़ बना लेने के बाद पेट (Abdomen area) को ऊपर की ओर push/stretch करे और धीरे-धीरे
  5. स्वांस को बहार निकाल दें.
  6. ठीक वैसे जिस तरह धनुष बाण तन जाते हैं ठीक वैसे ही आपको भी अपने शरीर को खींचना होता हैं, अपने पेट और कमर को ऊपर की ओर खींचे

Kandharasana Variation 2 

  • ठीक ऐसे ही लेते रहे और अपनी कमर को ऊपर की और पुश करे, फिर अपने दोनों हाथो को कमर से लगा लें. ऐसा करने से आपको यह योग करने में आसानी भी होगी और दर्द में तुरंत आराम भी मिलेगा. फोटो में देखिये.

Naukasana Boat Pose

  • Naukasana Lower Back और Upper Back pain के लिए बहुत फायदेमंद होता है, साथ ही वह लोग जो की Six pack abs बनाना चाहते हो, उनके लिए भी बहुत लाभदायक होता हैं. पेट को मजबूती भी देता हैं. इसकी विधि भी आसान होती है.

  • आसमान की ओर मुंह रख कर सीधे लेट जाए
  • अपने दोनों हाथो को सामने की ओर लाये
  • पैरों को भी सीधा करले
  • अब हाथ और पैरों को धीरे-धीरे एक साथ ऊपर की ओर उठाने की कोशिश करे
  • यानी की हाथ ओर पैरों को V Shape में ले आये
  • शुरुआत में यह आपको तकलीफ देगा, लेकिन अभ्यास के साथ सब आसान हो जाएगा

दोनों पैरों से एक्सरसाइज करे

  • सीधे लेट जाए और अपने दोनों पैरों को बारी बारी से ऊपर उठाये. एक पैर को ऊपर उठाये ओर एक को निचे जमीन से लगा रहने दे. ऐसे बारी-बारी करते रहे. यह कमर दर्द का योग रामदेव बाबा द्वारा बताया गया हैं.

ताड़ासन आलस्य दूर करेगा

  • ताड़ासन ऑफिस में काम करने वाले व्यक्तियों के लिए बहुत ही फायदेमंद हैं, इसे आप किसी भी वक्त कर सकते हैं. ताड़ासन से पूरा शरीर stretch हो जाता हैं, शरीर का अंग-अंग खिल जाता हैं. साथ ही यह शरीर से आलस्य को भी दूर करता हैं.

  • सीधे खड़े होकर, अपने दोनों हाथो को ऊपर आसमान की ओर कर ले. दोनों हाथों को आपस में मिलाकर शरीर को stretch करे.

ताड़ासन 2 कमर का योग

  • अपने शरीर को सीधा खींचने के बाद बारी आती हैं शरीर को पीछे की ओर Downward खींचने की. ऐसा करने से Back pain में तुरंत relief मिलेगा. सीधा खड़े हो कर अपने दोनों हाथो को पीछे की ओर झुकाये.

इसके साथ ही आप यह योग भी कर सकते हैं

  • धनुरासन
  • सेतुबंधासन
  • पूर्ण तितली आसान
  • पश्चिमोत्तानासन

उम्मीद करते है इनसे आपको पूरा-पूरा आराम मिले व जल्द ही आपको स्वस्थ हो जाये कमर दर्द ठीक करने के योग, kamar dard ka yoga baba ramdev के इस पोस्ट को आप सभी लोगों तक पहुंचाए ताकि सभी को भरपूर लाभ मिल सके.

Share करने के लिए निचे दिए गए SHARING BUTTONS पर Click करें. (जरूर शेयर करे ताकि जिसे इसकी जरूर हो उसको भी फायदा हो सके)
आयुर्वेद एक असरकारी तरीका है, जिससे आप बिना किसी नुकसान के बीमारी को ख़त्म कर सकते है। इसके लिए बस जरुरी है की आप आयुर्वेदिक नुस्खे का सही से उपयोग करे। हम ऐसे ही नुस्खों को लेकर आप तक पहुंचाने का प्रयास करते है - धन्यवाद.

45 Comments

  1. Haa har wo aasan kar sakte hai jisse aapko jyada taklif mehsus na ho.

  2. मेरे बाएं तरफ कमर में दर्द है जो बैठ कर उठने में ज़्यादा होता है।सुबह में ज़्यादा होता है।दर्द कमर में जंहा पैर जुड़ता है वहाँ होता है

  3. Please btaye ki humare pair or kamar me dard h mri krane pr report aya h ki Aapka Nas dab rha h Kripya upay btYee

  4. HI Atul iske liye hmne kai gharelu upay btaye hai aap unhe related post section me jaakar padhein, Kamar dard par hmne bahut se lekh likhe hai aap un sbhi ko padhiye ilaj sambhv hai.

  5. Baba meri MRI report LV4-LV-5 LV-5 S-1 Hai low back pain rehta hai.Doctor bol rhe hai operation krana pdega.kya mai sare low back pain ke yog abhyas kar sakta hu and iski koi apni medicine bhi btao pl.age 33

  6. Baba meri MRI report LV4-LV-5 LV-5 S-1 Hai low back pain rehta hai.Doctor bol rhe hai operation krana pdega.kya mai sare low back pain ke yog abhyas kar sakta hu and iski koi apni medicine bhi btao pl.

  7. अपने खान पान पर ध्यान दें और योग का सहारा लें और हमने जो आयुर्वेदिक नुस्खे बताये हैं उनको भी करिये. आप ऊपर Related Post Section में जाए और वहां पर कमर दर्द का इलाज नाम से लेख पढ़िए.

  8. mujhe feb 2017 se disq ki problem ho rkhi aabhi tk thik nhi hua bhut doctors k pass bhi gya lekin koi rilif nhi… ab m dard se bhut presan ho gya hu pls mujhe btaye ki m kya kru….

  9. mujhe feb 2017.se disq ki problem h L-4 ki h abhi m kafhi presan ho gya hu dawaiya lekar…or meri problem solve nhi ho rahi alag alag doctors k pass bhi gya lekin koi rilif nhi mila…mujhe es problem ka ilaz chaiye…

  10. Sir ye step sare karne hai?
    Jitne time hold karna hai or jitne Baar karna hai subah subah time Kam hota hai me ye sare step Kara to 1/2hr lag Gaya

  11. aap jitni der tak ek pose me rah skte hai rahe. Yoga aap sham ko bhi kar skte hain lekin pet khaali hona chahiye kuch khakar yoga na kare

  12. Lower back pain ke liye yoga ke sabhi aasan karna hota hai ya 1 ya 2 or uski karne ka samay kitna hota hai or kitni Baar karna chahiye chuki subah ke damage job timing ke Karan samay Kam milta hai hai.

  13. योग कर सकते हैं और हमने यहां पिछले लेख में घरेलु उपचार बताये थे वह भी पढ़िए और करिये.

  14. आप यह योग करिये, व इसके साथ ही हमने कमर दर्द पर और भी कई जानकारी दी हैं उनको भी पढ़िए आपको जरूर आराम मिलेगा.

  15. Mere back me bhut pain rhta h jayda lower me rhta h. kabhi kabhi upper me b ho jata h. Jyada time baitha b nhi jata to mujhe kya krna chahiye. Age 19

  16. Mere back me bhut pain rhta h jayda lower me rhta h. Jyada time baitha b nhi jata to mujhe kya krna chahiye. Age 19

  17. आप योग करते रहिये सब ठीक हो जायेगा. आप हर एक योग को अपनी क्षमता अनुसार करिये, जितनी देर आप किसी आसान में रह सके रहिये, ज्यादा जबरदस्ती न करिये.

  18. Sir mere sarir me jaha se poch khatm hui hai isme Dard ho rha hai baithe me isme liye mujhe yoga btaye plzzzz aur Sab yoga kitne minute tak krenge bataye plzz

  19. Sir mere sarir me jaha se poch khatm hui hai isme Dard ho rha hai baithe me isme liye mujhe yoga btaye plzzzz

  20. कमर दर्द के हमने कई उपाय बताये हैं, आप सभी लेखों को पढ़िए.

  21. मेरी age 22 साल ह मेरी कमर में दर्द रहता है।
    म ग्रामीण क्षेत्र से हूं।
    सिर पे वजन रखने पे यह ज्यादा महसूस होता है
    उपाय बताएं plz….

  22. ऐसी स्थिति में योग सावधानी से करिये, नहीं तो आप कहने लगेंगे की योग अच्छा नहीं होता. यह चोंट का दर्द हैं इसके लिए आप पहले डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं और आप चाहे तो यहां बताये नुस्खे को आजमा भी सकते हैं.

  23. हमने यहां जो आयुर्वेदिक नुस्खे बताये हैं, वह लेख भी पड़ें और सरल लगने वाले नुस्खे को अपनाकर देखिये. योग व्यायाम भी कीजिये. फिर भी दर्द नहीं रुक रहा हो तो हमे एक बार और सूचित करे हम आपको एक आध्यात्मिक उपाय बताएंगे.

  24. हमने यहां जो आयुर्वेदिक नुस्खे बताये हैं, वह लेख भी पड़ें और सरल लगने वाले नुस्खे को अपनाकर देखिये. योग व्यायाम भी कीजिये. फिर भी दर्द नहीं रुक रहा हो तो हमे एक बार और सूचित करे हम आपको एक आध्यात्मिक उपाय बताएंगे.

  25. Mere kamar me bhut dard rhat ha bath bi nhi pata hu please upay bataya age 37 year ha khuch dawai bi batao yar

  26. Mere kamar me bhut dard rhat ha bath bi nhi pata hu please upay bataya age 37 year ha

  27. Mujhe 2 yrs pahle chot lgi thi.Dr ko b dikhaya tha M R I b kraya tha usme chot thi. Pr ab 1 week se chot ki jagah pr drd ho rha h or puri kamar me bhi. Aisa lgta h jaise koi nas preshan kr rhi h. Chalne me dikkat ho rhi h 4-5 din se yoga b kr rha hu. Kya krna chahiye.

  28. Meri age 17 + h meri kamar pith aur kandho m drd ho jata h. Pl mere liye koi solution bataiye. ..

  29. अगर आपको लगता हैं की योगा करने के बाद दर्द और भी बढ़ जाता हैं तो आप कुछ समय के लिए योगा करना बंद कर दें. ताकि पहले यह साफ़ हो सके की दर्द योगा करने से तो नहीं बढ़ा था. हो सकता है आपने योगा पूर्ण सावधानी रख कर नहीं किया हो. इसके अलावा आप यहां जो नुस्खे बताये हैं उनको भी कर सकते हैं (अपनी रिस्क पर)

  30. Comment Text*maine ye sare step try kiye bt mera pain bd gya .kya resion ho skta h eska?

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Congratulations !SignUp & Win the Giveaways

We conduct monthly Giveaways.

SignUp here & Get a Chance to win NepalGuru's Gift

We will email you soon. Stay Tuned.

error: Please Don\\\'t Try To Copy & Paste. Just Click On Share Buttons To Share This.