कान बहने का इलाज और दवा आप जानेंगे ऐसे उपाय व आयुर्वेदिक नुस्खे जिनके जरिये आप इस रोग से बचाव कर सकते है. शुरुआत में ज्यादातर रोगी अंग्रेजी दवा लेते है, लेकिन इसके प्रयोग से भी कई बार आराम नहीं मिलता व आराम तभी तक रहता है जब तक दवाई लेते रहे. इससे कई रोगी बेहद परेशान रहते हैं.
इसके लिए आप यहां बताये जा रहे कान में मवाद आने का इलाज को आजमा सकते है, इन उपायों के जरिये आप इसे हमेशा के लिए रोक सकते हैं. तो आइये आगे पढ़ते है.
कान बहने के कारण
- ज्यादातर हम कान साफ़ करने के लिए किसी भी चीज को कान के अंदर डाल देते है जिसके वजह से कान में जख्म बन जाते है यह भी एक कारण होता है.
- इसके अलावा कान में पानी चला जाना, टीबी रोग के वजह से, सर्दी जुकाम होने से, कान में धूल मिटटी जमने के वजह से आदि इन कारणों से कान बहना शुरू हो जाता है. वैसे यह समस्या बच्चों में ज्यादा देखी जाती है तो आप इन उपायों का बच्चों पर भी प्रयोग कर सकते है.
- यह भी जरूर पड़ें :
- कान में सिटी, साय साय सनसनाहट की आवाज का इलाज 5 उपाय
- कान के परदे में छेद का इलाज ऑपरेशन और उपाय
- कान दर्द को जड़ से ख़त्म करने के 10 उपाय और इलाज
- चंद दिनों में चाय की आदत छुड़ाये : चाय छोड़ने के उपाय
- कम सुनना बहरेपन का जबरदस्त इलाज के 22 उपाय
लक्षण
- कान में भारीपन, शूल, कान में सूजन आना, आवाजे आना, पर्दा फट जाना, कम सुनाई देना व भारी-भारी सा लगना, तरल पदार्थ निकलना आदि कान बहने के लक्षण होते हैं जो की बड़ी आसानी से पहचाने जा सकते हैं.
कान बहने का उपचार और उपाय
Kaan Behna Ka ilaj Bataye
1. पतंजलि की दवा का नाम “सारिवादी बटी” कान के हर रोग के लिए बहुत ही फायदेमंद होती हैं, रोजाना भोजन करने के बाद में दूध के साथ दोनों समय एक एक गोली इसकी खाये. इससे कान बहना, दर्द, मवाद आदि सभी में आराम मिलता हैं. कान बहने पर यह दवा जरूर ले.
2. कान बहने पर आप नीम और शहद का प्रयोग भी करे, यह सबसे आसान और सरल सा प्रयोग है. एक चम्मच शहद में एक चम्मच नीम का तेल मिलाकर अच्छे से मिला लें. फिर एक रुई को इस मिश्रण में भिगोकर कानो में इस रुई को लगा दें. इस तरह यह उपाय कानों में मवाद आने से बचाता है व कान बहने से भी रोकता है.
3. तिल के तेल में 4-5 लहसुन की कलिया छीलकर तब तक पकाये जब तक की वह कलियाँ काली न पढ़ जाए, फिर इसमें से लहसुन को निकालकर तेल को एक डिब्बी में भर लें.
(कान बहने पर इस नुस्खे को बहुत पहले से किया जाता आ रहा है) अब रोजाना 2-2 कान में डाले व फिर 2-3 घंटे बाद कान में रुई लगाले व इस मिश्रण को बाहर निकाल दें इस तरह दिन में दो बार कानो में इस मिश्रण को डालने से बड़ों व शिशु का कान बहना और मवाद निकलना बंद हो जाता है. यह कान बहने की दवा से कम असरकारी नहीं बहुत लाभप्रद है.
अगर इस ऊपर दिए गए उपाय से आपको आराम न हो तो आप तेल की जगह गाय के घी का प्रयोग भी करे. 100 ग्राम गाय के घी में 4-5 लहसुन डालकर पकाये व फिर ऊपर बताये गई विधि अनुसार कान बहने पर इसका प्रयोग करे.
4. प्याज का प्रयोग भी कर सकते है. इसके लिए सबसे पहले रुई की मदद से कान की मवाद को साफ़ कर लें, इसके बाद प्याज के रस की 3-4 बून्द कान में डाले और वैसे ही लेटे रहे फिर बाद में खड़े होते वक्त कान में रुई लगा लें इस तरह सप्ताह भर तक इस घरेलु नुस्खे को आजमाते रहे.
5. कान से पानी निकलना आदि को रोकने के लिए खुद के पेशाब की 3-4 बून्द कान में डाले और फिर कान में रुई लगा लें. इस तरह रोजाना के प्रयोग से चंद दिनों में मवाद यानि कान बहना बंद हो जाता हैं.
यह प्रयोग आपको घिनोना लग सकता है लेकिन यह एक चमत्कारी प्रयोग है व घरेलु इलाज में आप इसे आप जरूर करके देखें. कान बहने का इलाज करने के उपाय में आप इस खुद के पेशाब का इस्तेमाल जरूर करे.
6. अचानक दर्द होता हो तो खुद के पेशाब की 3-4 बून्द डाले तुरंत ही दर्द ख़त्म हो जायेगा साथ ही कान बहने से भी यह रोकेगा..
7. नीबू के 240 ग्राम रस में 60 ग्राम सरसों या तिल का तेल मिलाकर उबालें. पकते-पकते नीबू का रस चटपट-चटपट जलेगा. जब नीबू का रस जल जाएगा तोह सिर्फ तेल ही बचेगा क्योंकि रस पानी की आवाज बंद हो जाएगी. उसे उतारकर छान लें और बोत्तल में भर लें. इसकी 2-2 बूंदे Kaan में डालते रहने से कान का पीव खुजली और कान का दर्द आदि ख़त्म होते हैं.
8. रोजाना सुबह और शाम को पानी में 1-2 नीबू काटकर डाले और पिए तो इससे 100% लाभ मिलेगा.
9. छोटी हरड़ 12 ग्राम, अजवाइन 22 ग्राम, सौंफ 22 ग्राम, मेथी के बीज 22 ग्राम, काला नमक 22 ग्राम लें और इन सभी चीजों को बारीक-बारीक पीस लें और पाउडर जैसा बना लें चूर्ण की तरह. अब रोजाना एक चम्मच इस चूर्ण को गर्म पानी में मिलाकर दिन में तीन बार इसका सेवन करे. यह कान बहने का उपचार बहुत अच्छे से करता है.
10. हरी घास जिसे दुब भी कहते है इसको अच्छे से पीसकर रस निकाल लें व इस रस की 2-3 बूंदे कानों में डाले तो इस छोटे से प्रयोग से मवाद ख़त्म हो जायेगा.
घर पर ही आप कान बहने की दवा इलाज kaan behna ka ilaj in Hindi को आजमाकर मवाद आदि से छुटकारा पा सकते है. यह नुस्खे किसी भी अंग्रेजी दवा से ज्यादा प्रभावकारी होते है अगर इनका सही से प्रयोग किया जाए तो. खुद के पेशाब का जो प्रयोग हमने दिया है उसे जरूर करके देखें. कान बहना को ठीक करने में ज्यादा समय नहीं लेना चाहिए जल्द से जल्द इसको रोकने के लिए उपाय करने चाहिए ताकि कोई और समस्या पैदा न हो.
Kaan se kam sunanai deta hai main is bimari se bahut jada peresaan houn pelise help me ye mera no 9758142743 koi dava hai coll me
sir
Mera Naam Rakesh hai aur mere Kaan se 2 mahino se pani aur safed kachara nikalta hai Dr. ne drop bhai diya lekin aaram nahi mila
please sir koi achcha upachar bataye
कान से कम सुनाई दे रहा है ,इसके उपचार के अच्छी से अच्छी दवा बताये?
Visitor Rating: 5 Stars
Sir Mera bacha ka man bahat 2 mahina see