यहां जो बाते और उपाय बताने वाले है वह आपको और कोई नहीं बताएगा, वासनारहित सम्भोग से होता है मेधावी तेजस्वी बच्चे का जन्म आगे जाने और बुद्धिमान, गौरवर्ण, विवेकवान गोरा बच्चा पाने के उपाय और तरीके – ऐसे बच्चे कौन नहीं चाहता, इसके लिए कई तरीके आजमाते है और वह हर संभव प्रयास करना चाहते है जिससे उनका बच्चा ऐसा पैदा हो.
इसीलिए आज हम यहाँ आपको ऐसे आयुर्वेदिक उपाय व टोटके रीतिरिवाज बताने जा रहे है जिनके जरिये आपका बच्चा बुद्धिमान और सुन्दर पैदा कर सकेंगे. तो हम यहाँ आपको गर्भवती को चीजों खाने बच्चे गोरे होते है क्या खाना चाहिए आदि के बारे में बताते है.
- सबसे पहली बात तो यह की अगर आप अभी गर्भवती नहीं हुई है, तो आप जब भी गर्भवती होना चाहे तो सहवास “सम्भोग” करने से पहले ईश्वर व प्रकृति से प्राथना करे, पुरे दिल से प्राथना करे और फिर बिना किसी वासना के सम्भोग करे. ऐसा करने से आपके गर्भ में एक पवित्र आत्मा जन्म लेगी gora bacha paida karne ke tips in Hindi.
- सम्भोग करते समय जैसी भावना दोनों सम्भोग करने वालो की होती है वैसे ही आत्मा स्त्री के गर्भ में प्रवेश करती है. इसलिए यह सबसे पहला कदम है, अगर आपने सिर्फ इतना कर लिया तो बाकी आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है.
- बस आपको बिना किसी वासना के प्रेमपूर्ण सम्भोग करना है. गोरा बच्चा पैदा करना उतना मुश्किल भी नहीं है लेकिन एक बुद्धिमान, समझदार और सुन्दर बच्चा पैदा करना थोड़ी मुश्किल बात है, इसलिए आप सम्भोग करते वक्त वासना की भावना न रखे.
- एक बार यह सभी पोस्ट भी जरूर पड़ें
- महिलाओं के कमर दर्द के कारण और इलाज
- प्रेगनेंसी में पेट दर्द के कारण क्या है
- माँ के स्तनों में दूध तेजी से बढ़ाने के 10 उपाय
- बालो को तेजी से लंबे और घने करने के 7 घरेलु तेल
- फटी एड़ियो के उपाय क्रीम और घरेलु इलाज
गोरा बच्चा पाने के उपाय
Gora Bacha Paida Karne Ke Tips in Hindi
अगर आप गर्भवती हो गई है तो यह घरेलु उपाय करे व गर्भवती होने पर यह खाना खाये.
- बुद्धिमान, सुन्दर, गोरा बच्चा पाने के लिए अगर गर्भवस्था के पहले 5-6 महीने में स्त्री नारियल के टुकड़े को मिश्री में चबाकर खाती है वह भी रोजाना तो अवश्य ही उसकी संतान गोरी पैदा होती है, हजारो बार आजमाया हुआ प्रयोग है. इसके अलावा 9 महीने तक रोजाना भोजन के बाद सौंफ अवश्य ही चबाये और नाश्ते में आंवले का मुरब्बा या आंवले का रस पिए, यह गोरा बच्चा पाने में रामबाण है..
- केसर शरीर की त्वचा को गोरा करता है व शरीर को स्वस्थ भी बनाता है. इसके लिए आप रोजाना सुबह या रात को सोने से पहले केसर मिला हुआ दूध पीना शुरू करे, (केसर ज्यादा मात्रा में न लें). इससे आप भी गोर होंगे और गर्भ में पल रहे बच्चे की त्वचा व शरीर भी गौरा बनेगा. इसका जल्द से जल्द ही प्रयोग शुरू कर देना चाहिए.
- यह भी देखें :
- बालो को तेजी से लंबे करने के 7 घरेलु तेल
- जल्दी से बालो को घना करने के 3 तरीके : उपाय नुस्खे
- सौफ का सेवन भी इसमें काफी मददगार साबित होता है, इसके लिए आप भोजन के बाद एक चम्मच शहद जरूर खाये बाकी अगर आप सौंफ का पानी पियेंगी तो यह और भी फायदेमंद होगा, इस प्रयोग को करेंगे तो जरूर गोरा बच्चा पैदा होता है.
- गर्भावस्था में तनाव की स्थिति में बिलकुल भी न रहे, क्योंकि इसका सीधा असर आपके बच्चे पर पड़ता है. ऐसा करने से आपके बच्चे के स्वास्थ पर नकारात्मक असर होता है. इसलिए खुश रहे व मुस्कुराते रहे. गोरा बच्चा पैदा करना है तो इसका विशेष ध्यान रखे.
- अंगूर का रस पीना भी बेहद लाभकारी होता है, यह आपके शरीर और बच्चे के शरीर को निखारता है व दोनों के शरीर में खून की मात्रा को बढ़ाता है. इसलिए रोजाना एक अनार तो आपको खाना ही चाहिए, इससे बच्चे का गोरापन बढ़ेगाव गोरा बच्चा पैदा होगा.
- आंवला रस और आंवले का मुरब्बा यानी आपको आंवले का किसी भी रूप में रोजाना सेवन करना चाहिए. यह आपके और बच्चे की सेहत के लिए बहुत जरुरी होता है. इसमें वह सभी तत्व पाए जाते है जो की आपके पुरे शरीर व बच्चे के शरीर को स्वस्थ्य माँ मजबूत बनाने में मदद करते है. इसके लिए भोजन करने से पहले या बाद में आंवले का मुरब्बा अवश्य ही खाना चाहिए. आप सीधे आंवले भी इसमें खा सकते है.
- गर्भास्था में ज्यादा मीठा नहीं खाना चाहिए, हाँ आप मीठे फलों का भरपूर सेवन कर सकते है यानि प्राकृतिक मीठी चीजों का सेवन किया जा सकता है लेकिन जो मनुष्य द्वारा मीठे आहार बनाये जाते है उनका सेवन कम मात्रा में ही करे.
- संतरे का रस स्त्री को अवश्य ही पीना चाहिए, रोजाना सुबह खाली पेट या दिन में किसी भी समय खाली पेट होने पर एक गिलास संतरे का रस रोजाना या सप्ताह में 3-4 बार जरूर पीना चाहिए. यह शरीर की सफाई करता है, शरीर को ऊर्जा देता है, हइड्रेट रखता है और त्वचा को निखारता है गोरा करता है. इसके अलावा पाइनएप्पल का रस भी पीना चाहिए.
- देसी घी या गाय के पुराने घी का अधिक से अधिक सेवन करे, घी शरीर को शक्ति देता है. रोजाना भोजन में देसी घी का सेवन बच्चे को गोरापन और शरीर को शारीरिक बल देगा. इसके साथ ही गाय के देसी घी की 1-1 बून्द दोनों नाक में डालकर रात को सोये, यह आपके सारे मानसिक रोग दूर रखेगा, सर दर्द आदि इससे आपके और आपके बच्चे की मानसिक क्षमता पर सकारात्मक असर पड़ता है.
- जिन चीजों में कैल्शियम की मात्रा अधिक हो उनका आप ज्यादा से ज्यादा सेवन करे, यह गर्भवती महिला के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसके लिए आपको हर वह तरह का आहार लेना चाहिए जिसमे कैल्शियम ज्यादा मात्रा में पाया जाता हो, यह भी गोरा बच्चा पैदा करने के टिप्स में बहुत असरकारी है.
- विवेकवान और गोरा बच्चा पैदा करना है तो नारियल खाये व नारियल पानी भी पिए यह त्वचा को निखारेगा बच्चे के बालों के सौंदर्य को भी बढ़ाएगा. अगर आपको शारीरिक कमजोरी है तो वह भी नारियल पानी के सेवन से दूर हो जाएगी. इसके अलावा कच्चे नारियल के टुकड़े कर के उसमे मिश्री मिलाकर अच्छे से चबा-चबाकर खाये तो इससे बच्चे के रंग पर सकारात्मक असर पड़ता है उसकी त्वचा गोरी बनती है.
- वंशलोचन का चूर्ण रोजाना रात को सोने से पहले 1-2 ग्राम की मात्रा में पहले 5-6 महीने तक एक गिलास दूध के साथ रोजाना ले. इसके प्रयोग से बच्चे का रंग गोरा होगा, शरीर ताकतवर क्षमता रखने वाला बनेगा, यह चूर्ण गोरा बच्चा पैदा होने के उपाय में हर तरह से फायदेमंद होगा.
- आप गर्भवती है तो इसका मतलब यह नहीं की आप दिन भर सिर्फ आराम ही करे, बल्कि आपको शारीरिक श्रम को भी महत्त्व देना होगा. अगर आप चाहती है की आपका बच्चा आलस्य प्रवत्ति और शरीर कमजोर न रहे तो आप सुबह शाम घूमना भी शुरू कर दें. सुबह की खुली हवा में घूमे व सुबह के समय प्राणायाम करे “अनुम विलोम”. यह सुन्दर बच्चा पाने के उपाय में बहुत जरुरी है, ऐसा करने से आप भी स्वस्थ रहेंगी और बच्चा भी स्वस्थ रहेगा.
- गर्भवती स्त्री को गोरा बच्चा पाने के लिए हरी पत्तेदार सब्जियां ज्यादा से ज्यादा खाना चाहिए, क्योंकि यह पौष्टिक और पचाने में आसान होती है. इसमें आप पालक, मेथी, टमाटर, गोभी, भिंडी और अन्य मौसमी हरी पत्तेदार सब्जियां खाये.
कैसे फल और क्या खाना चाहिए
- गोरा बच्चा पैदा होने के लिए सभी फलों का रस पीते रहे, इसमें आप रोजाना सुबह 1 अनार और 2 संतरे दुपहर को अवश्य ही खाये. आप इनका रस बनाकर भी पि सकते है.
- इसके अलावा पाइनएप्पल का रस
- सेब का सेवन व सेब का रस
- काले और हरे अंगूर का रस व उनका सेवन
- पपीता का रस व पपीता खा भी सकते है
- करेले की सब्जी भी खाये सप्ताह में एक बार
- पानी ज्यादा से ज्यादा पिए
- चाय का सेवा कम कर दें
- ज्यादा मसालेदार भोजन भी न करे
- फाइबर से भरपूर आहार खाये
- गर्मी के दिनों में सुबह के भोजन के बाद एक कप दही पिए
- गोरा बच्चा पैदा होने के लिए
- गाजर का हलवा व गाजर का रस भी पिए
- नारियल का प्रयोग अवश्य ही करे
इस तरह आप गोरा बच्चा पैदा करने के टिप्स और घरेलु उपाय beautiful baby in Hindi चाहती है तो बताये गए आयुर्वेदिक नुस्खे आजमाना शुरू कर दें, व रोजाना इन चीजों का सेवन अवश्य ही करे, गर्भवती गर्भावस्था में इन चीजों को खाये तो आपका बच्चा सुन्दर ही पैदा होगा.
Thanx for sharing your useful ideas
Thanx for sharing your useful ideas.
Visitor Rating: 4 Stars
Visitor Rating: 5 Stars
Visitor Rating: 1 Stars