कब्ज पेट साफ़ करने का इलाज बाबा रामदेव कॉन्स्टिपेशन पेट साफ़ होना सबके लिए बहुत जरुरी होता हैं. बहुत सी बिमारियों में लाभ इसीलिए नहीं होता हैं क्योंकि उनका पेट साफ़ नहीं हो पाता हैं. खासकर बीमारी की अवस्था में तो वैसे ही पेट साफ़ नहीं होता तो ऐसे में बीमारी जल्दी ठीक नहीं हो पाती.
- तो पेट साफ़ करने के लिए सबसे अच्छा देसी उपाय हैं गौ मूत्र. कॉन्स्टिपेशन/कब्ज का देसी इलाज, पेट साफ़ करने का देसी इलाज हैं यह हमेशा के लिए आपको इससे छुटकारा दिला देगा. इससे कोलेस्ट्रॉल भी कम होगा, इससे चर्म रोग भी ठीक होते हैं, मोटापा कम होता हैं और पेट तो ऐसे साफ़ करता हैं जैसे की आप किसी कमरे को साफ़ कर रहे हो.
इसे खाली पेट पिलाते हैं गर्म पानी के साथ कोई भी इसे ले सकता हैं. इसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होते. दो से चार चम्मच लेकर इसको गरम पानी में पिले. इसमें और कॉन्स्टिपेशन/कब्ज के चूर्णों में जमीन और आसमान का फर्क होता हैं, जब आप कब्ज या पेट साफ़ करने के लिए कोई चूर्ण या दवा लेते हैं तो वह सिर्फ आपके पेट को उसी समय साफ़ करती हैं जब आप उस दवा/चूर्ण को लेते हैं, यानी इसका असर सिर्फ कुछ देर का होता हैं अगले दिन फिर वही समस्या आजाती है.
- यह भी पड़ें
- कब्ज का हमेशा के लिए इलाज : 21
- सुबह गरम पानी पिने के फायदे : 100 रोगों का इलाज, कब और कितना पिए
- त्रिफला चूर्ण लेने और बनाने की सही विधि और 10 फायदे
- ठीक से पूरा पेट साफ़ करने के तरीके 5 उपाय, दवा
पेट साफ़ करने का उपाय बाबा रामदेव
- लेकिन गौ मूत्र में ऐसा नहीं हैं इसे आप आज लेंगे तो यह कल भी आपको लाभ देती रहेगी. इसीलिए में कह रहा हूँ की कॉन्स्टिपेशन/कब्ज के लिए यह देसी इलाज हैं पेट साफ़ करने के लिए भी यह देसी इलाज हैं इसका उपयोग जरूर करे. बड़ी ही आसानी से आपकी समस्या को मिटा देगा.
- बाबा रामदेव – कब्ज के साथ-साथ पेट के हर एक रोग में यह रामबाण लाभ देगा. महिलाओ का मासिक धर्म सुधरेगा, पाचन क्रिया बढ़एगा, रक्त साफ़ करेगा आदि कई अनोखे फायदे व लाभ होते हैं.
Prnaam baba g ….gomuttr kitne din tk Lena hai….or konsi gaaye ka desi ya vilayati…pls baba g mai bhot preshaan hu kabj se jiske karn mujhe Bawaseer or Fisher ho gya hai pls ….
Baba G gomuttr kitne din tk krna hai or konsi cow ka desi ya vilayati..???