ganjapan ka ilaj, ganjapan ka ilaj in hindi, ganjapan ka oil, baldness ka ilaj

गंजे सिर में नए बाल उगाने के 5 उपाय : गंजेपन का इलाज

नए बाल उगाने गंजेपन का इलाज के उपाय गंजापन ख़तम करने के लिए व्यक्ति क्या कुछ नहीं करता, वह सभी तरह की बाजारू दवा oil सिर में लगाता है. लेकिन यह सब तरीके आजमाने के बाद भी कुछ हासिल नहीं होता.

सिर एक रेगिस्तान की तरह बंजर हो जाता है. ऐसे में आपको आयुर्वेदिक नुस्खे जरूर अपनाने चाहिए क्योकि आयुर्वेद के जरिये लाइलाज रोग का भी इलाज हो जाता है.

कई लोगों का कहना है की सभी चीजों का इस्तेमाल करने के बाद आयुर्वेद का सहारा लिया, और हमे बहुत फायदा मिला. इसीलिए आपको भी इनको एक बार तो जरूर अपनाना चाहिए, आइये जाने baldness oil and care tips in Hindi के बारे में.

गंजापन एक जेनेटिकली, विटामिन्स की कमी और ज्यादा तनाव में रहने आदि इन तीनो करने से होता है. इसलिए आप इन तीनो में से अपने कारण को पहचान कर उसे भी दूर करे.

तनाव है तो तनाव दूर करे, विटामिन्स की कमी है तो उसके अच्छा आहार लेना शुरू करे. नोट : याद रखे बाल उगाने के तरीके तभी सफल होंगे जब आप नियमित रूप से उनका प्रयोग करेंगे.

  • इस जानकारी को पुरे ध्यान से आखिरी, एन्ड तक पूरा पड़ें.

ganjapan ka ilaj, ganjapan ka ilaj in hindi, ganjapan ka oil, baldness ka ilaj

गंजेपन का इलाज बताये क्या है

Naye Baal Ugane Ganjapan Ka Ilaj Oil

सबसे पहले नए बाल उगाने के घरेलु उपाय में आप दो प्याज ले (लाल प्याज) ले और इन्हे बारीक-बाइक गोलाई के आकर में काट लें अब एक बर्तन को गैस पर रखे और उसमे 250 ML purified water डाल दें और गैस को मध्यम आंच में चालु कर दें और 10-12 मिनट तक इसे उबलने दें.

फिर 10-12 मिनट के बाद इसे 10 घंटो के लिए ढंक कर रख दें. फिर 10 घंटो के बाद इसमें आधा नींबू का रस मिला दें. अच्छे से मिलाने के बाद इस बर्तन के पानी को छानकर spray bottle में भर लें (इसमें डाले गए प्याज के छिलको को अब बाहर निकल कर फेंक दें). Spray Bottle आपको cosmetic शॉप पर मिल जाएगी और न मिले तो कांच की शीशी में भी भर सकते है.

विधि : अब रोजाना रात को सोने से पहले अपने सिर के गंजेपन पर इस आयल का Spray करे, अगर आपके पास Spray Bottle नहीं है तो प्याज के इस रस को रुई Cotton में भिगोकर सिर पर अच्छे से लगाए और सुबह अपना अच्छे शैम्पू से सिर धो लें. यह गंजेपन का आयल 15-20 दिन में नए बाल उगाने की क्षमता रखता है, इसीलिए इसे सबसे असरकारी बालो को उगाने का तरीका माना जाता हैं.

ganjapan ka desi ilaj in hindi

बालो को धोने के लिए आप पतंजलि के आयल केश कांति का प्रयोग करे, यह शैम्पू, तेल दोनों फॉर्म में मिलता है, बाल्डनेस का इलाज आसान और सुलभ.

दूसरा घरेलु उपाय – गंजेपन का इलाज करने के लिए आधा कटोरी तिल का तेल, दो चम्मच लौंग, एक चम्मच लहसुन का रस, 1 छिला हुआ आलू. अब इन सभी को आपस में मिला लें आलू को बारीक़ काट कर इन सभी के साथ मिला दें.

अब इन सभी को कढ़ाई में डालकर गैस की धीमी आंच पर पकाये, जब यह पककर पेस्ट की तरह रह जाए तो इसे गैस से उतार लें. अब इसे रोजाना सिर के गंजे हिस्से पर लगाइये कुछ ही सप्ताह में बाल उगने लगेंगे.

बताये गए इस गंजेपन का तेल में Vitamin A, C, K सोडियम, कैल्शियम, पोटासियम आदि वह सभी नुट्रिएंट्स होते है जो नए बाल उगाने के उपाय की तरह काम करते है.

[wps_note size=”21″ background=”#000000″ color=”#ffffff” radius=”3″]लहसुन और अदरक का रस निकाल ले और रोजाना रात को सोने से पहले एक चम्मच अदरक का रस और एक चम्मच लहसुन का रस लेकर आपस में मिलाकर अपने बालो पर 15 मिनट तक इससे मालिश करे और सुबह दही या अच्छे शैम्पू से धोले. यह आयल बालो को उगाने का तरीका है. मात्र दो से तीन सप्ताह के अंदर यानी 15-20 दिनों में बाल उगने लगते है और धीरे-धीरे गंजेपन से छुटकारा मिलने लगता है.[/wps_note]

बाल उगाने के उपाय Oil

सिर के गंजेपन में स्वमूत्र खुद के पेशाब की मालिश से चमत्कारी लाभ होता है. राजीव का अनुभव : 30 साल के एक रोगी के सिर में गंजापन था. किसी-किसी भाग में मांग जैसे लकीर भी हो गई थी.

बहुत गंजापन नये बाल उगाने की दवा लगाई पर लाभ न हुआ तो वेध मोहनजी बाबा ने उन्हें सलाह दी -“की रात को सोते समय अपने मूत्र की दस-पंद्रह मिनट तक मालिश करे सारी रात इसे इस तरह रहने दें. सुबह मुल्तानी मिटटी से नाहये. साबुन शैम्पू या इस तरह के किसी बाजारू चीजों से सिर न धोये”. उसने ऐसा ही किया.

गंजेपन के लिए यह प्रयोग शुरू करने के आठवे दिन रोगी वैधजी को बताने आया तो वैधजी ने देखा की गंज आधी से ज्यादा मिट गई है और उस जगह नए बाल उगने शुरू हो गए है. इस प्रयोग को आगे चलाया गया उसके सारे बाल वापस आ गये. ऐसे ही एक रोगी का सिर पूरा गंजा हो गया था उसने कहे अनुसार एक साल तक बालो पर खुद के पेशाब की मालिश की तो साल भर बाद उसका गंजापन मिट गया.

balo ko ugane ke upay

  • स्वमूत्र का यह प्रयोग घिन्न आने जैसा है लेकिन हजारों लोगों के बाल इस उपाय से वापस आये है, डॉक्टर भी पुरे सिर के उड़े हुए बालो को वापस नहीं ला सकते लेकिन यह उपाय ला सकता है. तो सोचिये कितना चमत्कारी होगा यह नुस्खा.
  • इसके लिए आप अपने सुबह पहली के मूत्र को एक शीशी में भर ले व रात को इसका प्रयोग करे, इस उपाय में कई लोग तो 15 दिन पुराने पुराने स्वमूत्र को सिर में लगाते है, क्योंकि जितने पुराने स्वमूत्र को लगाया जाता है वह उतना ही लाभकारी होता है. लेकिन आप ताज़ा भी लगा सकते है. गंजेपन में यह प्रयोग जरूर करे.

तो सुबह जब आप पेशाब करने जाए तो पहले तो जरा सा मूत्र बहा दें फिर शीशी में भर लें जब मूत्र ख़त्म होने लगे तो हाथ लें. यानी मूत्र की पहली धारा और आखिरी धारा को शीशी में नहीं भरना है सिर्फ बिच की धारा यानि मूत्र को शीशी में भरना है.

गंजेपन की दवा बताये

  • गंजेपन को ख़त्म करने के लिए अनार के पत्ते पानी में पीसकर सर पर लेप करने से इलाज होता है, नए बाल उगने शुरू हो जाते हैं.
  • उड़द को उबलने व पीसने के बाद रात को सोते समय कुछ दिनों तक रोजाना सिर पर लैप करने से बाल उगने लगते है.
  • अगर सर पर किसी हिस्से के बल उड़ गए, उस जगह गंजापन हो गया हो तो उस जगह पर नीबू काटकर सुबह शाम उस जगह पर रगड़े ऐसा लगातार 1-2 महीने तक करे तो उस हिस्से के बाल उगने लगते है. यह एक आयुर्वेदिक देसी इलाज है.
  • होमियोपैथी दवा फास्फोरस 30 आधा ओंस गोली नं 40 होम्योपैथिक दुकान से लेकर तीन गोली चार बार रोजाना चूसे. इस गंजेपन की दवा के प्रयोग से उड़े हुए बाल वापस आ जाते हैं.
  • गंजेपन में सिर में जहां बाल उड़ गए हो उस हिस्से को खुदरे कपडे से रगड़कर अरहर की दाल पीसकर रोजाना 3 बार लेप करे. दूसरे दिन सरसों का तेल लगाकर धुप में बैठें और चार घंटे के बाद फिर से लेप करे. इस तरह कुछ ही दिन यह प्रयोग लगातार करने से गंजापन ख़तम हो जाता है.
  • बाल्डनेस के इलाज में केले के गूदे को नीबू के रस में पीस लें और लगाए इससे गंजेपन में अचूक लाभ होता है.
  • नमक ज्यादा खाने से बालो के विभिन्न रोग उतपन्न होते है.
  • नीम का तेल गंजे सर पर लगाए 2-3 महीने में वापस बाल आजाते है.
  • गंजेपन के उपाय में धनिया का रस लगाने से भी लाभ होता है.

बाल उगाने के उपाय, naye baal ugane ke gharelu upay, ganjapan ka oil, ganjapan ka ilaj, balo ko ugane ka tarika

बताये गए गंजेपन के नुस्खे और दवा  में आप सबसे पहले प्याज के नुस्खे और स्वमूत्र (खुद के पेशाब के उपाय) को करे. खुद का पेशाब सिर में लगाना थोड़ा घिन्न आने जैसा लगता है लेकिन यह एक चमत्कारी उपाय है इससे हजारों लोगों की बाल वापस आये है.

दोस्तों ऐसे कई लोग है जो दुनिया के सभी तरह के इलाज कर के देख लेते है लेकिन उन्हें कोई आराम नहीं मिलता और फिर वह कोई छोटा सा इलाज या उपाय करके देखते है तो उनके बाल उग आते है. इसलिए आप इन बताये गए नुस्खों को नजरअंदाज न करे.

दूसरी बात इस कारण को पकडे की आपके बाल गिरने क्यों शुरू हुए है, किन वजह से वह गंजे हो रहे है फिर कारण को जानकर उस कारण को ख़त्म करने के उपाय करना शुरू करे. इस तरह आपको बहुत लाभ होगा.

इस तरह नए बाल उगाने के घरेलु उपाय, ganjapan ka ilaj or oil in Hindi को आजमाकर आप इससे छुटकारा कर सकते हैं. बताये गए इन सभी घरेलु नुस्खे को रोजाना नियमित रूप से करे अगर कम समय में परिणाम न आये तो आप 1-2 महीने तक प्रयोग जारी जरूर रखें क्योंकि यह असर जरूर करते है लेकिन बस समय का फर्क होता है.

Share करने के लिए निचे दिए गए SHARING BUTTONS पर Click करें. (जरूर शेयर करे ताकि जिसे इसकी जरूर हो उसको भी फायदा हो सके)
आयुर्वेद एक असरकारी तरीका है, जिससे आप बिना किसी नुकसान के बीमारी को ख़त्म कर सकते है। इसके लिए बस जरुरी है की आप आयुर्वेदिक नुस्खे का सही से उपयोग करे। हम ऐसे ही नुस्खों को लेकर आप तक पहुंचाने का प्रयास करते है - धन्यवाद.

8 Comments

  1. सुभह का ज्यादा फायदेमंद होता है बाकी समय के मुकाबले

  2. Hello सर क्या स्वमूत्र केवल सुबह का ही फायदेमंद है।

  3. क्या यह सचमुच में सौ पर्सेंट कार Ghar Hai

  4. Swmutra se balo ko massage krna h ya ling ka.aur multani mitti ko kaise pryog krna h.plz bataye detail me. Aur apne post ko detail me dala Krein.taki logo ka bhala ho apke post se .Dhanyawad

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Congratulations !SignUp & Win the Giveaways

We conduct monthly Giveaways.

SignUp here & Get a Chance to win NepalGuru's Gift

We will email you soon. Stay Tuned.

error: Please Don\\\'t Try To Copy & Paste. Just Click On Share Buttons To Share This.