गले की खराश का इलाज व दर्द के उपाय यह एक आम समस्या हैं जो की वायरल संक्रमण में आने से होती हैं. बुखार आने पर, सर्दी लगने पर, फ्लू होने से, खांसी चलने पर आदि में गले में सूजन, दर्द व खराश होने लगती हैं.
यहां हम आपको इसी के बारे में घरेलु उपाय बताएंगे इनके जरिये आप घर पर ही इस समस्या को ख़त्म कर सकते हैं, यह नुस्खे गले की सूजन, गले की जलन, चुभन आदि सभी को ख़त्म करने में मदद करेंगे.
गले में जलन व दर्द की यह समस्या मुख्यतः गले में इन्फेक्शन होने से होता है. यह इन्फेक्शन वायरल संक्रमण के वजह से होता हैं. जब हम किसी बीमार व्यक्ति का झूठ खाते हैं, गन्दा पानी पीते है, किसी को किस करते हैं आदि किसी वायरस के संक्रमण में आने से गले में दर्द शुरू हो जाता है फिर खराश भी होने लगती हैं throat infection home remedies for treatment in Hindi.
गले के दर्द के लक्षण
- गले में चुभन सा होना
- कुछ भी निगलने में दिक्क्त आना
- सामान्य खांसी हो जाती है
- गले में खराश आने लगती है
- गले में दर्द होता है
- पानी पिने पर तकलीफ होती है
- गले में कांटे की तरह चुभन होती है
- कनपटी व कान में दर्द होता है
गले में दर्द के कारण
- टॉन्सिल के उत्तकों में किसी तरह का संक्रमण होने से
- सर्दी जुकाम के होने से
- वायरल इन्फेक्शन के संक्रमण से
- आवाज की ग्रंथि में इन्फेक्शन होने से
- टॉन्सिल होने से
- खांसी के अधिक होने से
- वायु प्रदूषण से
- गले में दर्द व खराश 80% वायरल संक्रमण में आने के कारण होती है
- गले के हर रोग में लाभ देंगे यह, इस पोस्ट को पूरा ध्यान से आखिरी तक पड़ें.
- यह भी एक बार जरूर पड़ें :
- गले के छाले का इलाज के उपाय
- जीभ, होंठ और मुंह के छाले का जड़ से इलाज की दवा
- गले व छाती में जमे कफ बलगम के उपाय
- गला बैठने का इलाज के उपाय
- नींद में खर्राटे आने का इलाज और उपाय
- बुखार का जड़ से इलाज
- 7 से 10 दिन में भूख बढ़ाने की टॉनिक, सिरप पतंजलि
- पेट में गैस बनने का 100% इलाज : 9 आसान उपाय
गले में दर्द का इलाज बताएं क्या है
Gale Ka Dard Ka ilaj Btaye Kya hai
- एक गिलास गन-गुने पानी में करीबन एक चम्मच हल्दी मिलाकर कुल्ले गरारे करने से सूजन दर्द व खराश में बहुत लाभ होता हैं. इसका प्रयोग रोगी को दिन में तीन से चार बार तक करना चाहिए.
- एक चम्मच नमक को एक गिलास गर्म पानी में मिलाकर के गरारे करने से भी बहुत लाभ होता हैं, यह भी दर्द व खराश को दूर करने में मदद करता हैं. इसका सेवन भी दिन में तीन चार बार तक करना चाहिए.
- रोजाना रात को सोने से पहले एक चम्मच हल्दी मिला हुआ दूध पिने से अत्यंत लाभ होता हैं. गले में दर्द की दवा की तरह काम करता हैं. इस उपाय से गले के सभी तरह के रोग दूर हो जाते हैं जैसे गले में जलन, गले की खराश बलगम आदि.
- हल्दी व नमक के पानी की तरह अगर इमली के पानी से गरारे किये जाए तो यह भी गले का दर्द का उपचार कर देता हैं.
- पालक को अच्छे से साफ़ करके उसे उबाले फिर इसके पानी को छानकर मुंह में डालकर गरारे करने से भी गले के सभी रोगों से छुटकारा मिलता हैं.
- ♥ गले में इन्फेक्शन, गले में सूजन व खराश को दूर करने के लिए रामबाण उपाय है हल्दी – जब भी आपको गले में कोई परेशानी आये, कांटे चुभे, सूजन हो दर्द हो तो तुरंत ही एक चम्मच हल्दी को मुंह में डालकर बैठ जाए अब हल्दी को आपने आप मुँह की लार के जरिए गले में निचे उतरने दें. इस प्रयोग से 100% ट्रीटमेंट होता हैं.
- गले की खराश का इलाज ऐसे करे, सूजन व दर्द होने पर तुरंत ही एक गिलास गुन-गुने पानी में एक चम्मच नमक मिलाकर इससे गरारे करे व थोड़ी देर बाद साफ़ पानी से मुँह साफ़ कर ले व फिर एक चम्मच हल्दी मुँह में डालकर बैठ जाए हल्दी को लार के जरिये अपने आप गले में उतरने दे, दर्द व खराश का रामबाण उपाय हैं.
- प्याज के रस को पिने से भी गले की जलन व खराश में आराम मिलता हैं. रोजाना भोजन के साथ प्याज खाने से भी बहुत लाभ मिलता हैं इसके साथ ही प्याज काटकर खाने से दर्द व जलन तुरंत शांत हो जाती हैं. प्याज गले में इन्फेक्शन का इलाज बहुत ही जल्दी से करता हैं क्योंकि इसमें संक्रमण से लड़ने की अद्भुत क्षमता होती हैं.
- लहसुन में भी वायरल संक्रमण से लड़ने की अद्भुत क्षमता होती हैं इसके लिए आप लहसुन की काली 1-2 लें व इसे दांतों से चबाते हुए खाये, लहसुन को चबाते वक्त इसमें से जो रस निकलेगा उसे गले में जाने दें.
- रोजाना भोजन करने के बाद सौफ खाने से गले के रोग नहीं होते, इसलिए सुबह व शाम दोनों समय भोजन के बाद सौंफ जरूर खाये.
- गले के इन्फेक्शन का इलाज करने के लिए पानी को अच्छे से उबालकर उसकी भांप लें यह गले में मौजूद संक्रमण इन्फेक्शन के असर को कम करती हैं जिससे दर्द व जलन में बहुत आराम मिलता हैं.
- खराश होने पर एक अदरक का टुकड़ा लें व इसे तवे पर रख कर थोड़ा भून लें फिर इसके ऊपर हल्दी डाल दें और मुँह में रख कर चूसे. इसको चूसने पर जो रस लार निकले उसे गले में जाने दें यह तुरंत उपचार करता हैं व गले के रोगों को दूर करता हैं.
- गले के रोगों में टमाटर भी बहुत लाभकारी होता हैं. इसके लिए आप रोजाना टमाटर का रस पिए.
- फिटकरी को तवे पर भूनकर बारीक पीसले पाउडर बना लें, अब एक गिलास गुन-गुने पानी में यह फिटकरी का पाउडर मिलाकर गरारे करे इस प्रयोग को दिन में 4-5 बार करे. इससे गले की सूजन का इलाज व खराश दर्द आदि सभी में बहुत आराम मिलता हैं गले का इन्फेक्शन भी ख़त्म होता हैं.
- धनिये और मिश्री को मिलाकर खाये व इससे बनने वाली लार को गले में उतरने दे यह गले के दर्द में बहुत लाभ करती हैं.
गले में खारिश का इलाज बताओ
Remedies for throat pain infection
- गले की खराश होने पर अदरक और शहद को मिलाकर खाये, जरा सा अदरक का रस लें 8 ग्राम और एक चम्मच शहद लें दोनों को मिलाकर खाये खांसी व खराश में बहुत लाभ करेगी.
- लौंग को मुँह में रखकर चूसते रहने से भी गले की सूजन दर्द आदि गले के सभी रोगों से राहत मिलती हैं, यह भी असरकारी घरेलु उपाय हैं.
- अदरक, कालीमिर्च, लौंग, तुलसी के पत्ते इन सभी को मिलाकर एक गिलास पानी में उबाले जब यह पानी उबलकर आधा कप रह जाए तो इसे पि जाए यह गले के सभी रोगों में बहुत लाभ करता हैं.
- ठोस पदार्थ का सेवन बिलकुल भी न करे, संतरे के अलावा और किसी खट्टे फल का रस न पिए, ज्यादा गर्म मसालेदार भोजन का परेहज करे, शराब और स्मोकिंग को बंद कर दें, तम्बाकू का सेवन बिलकुल बंद कर दें.
गले में दर्द होने पर क्या खाना चाहिए
- अनार का रस पिने से इन्फेक्शन का असर व सूजन कम होती हैं
- केले का सेवन गले के रोगों को दूर करता हैं
- चिकन सूप के सेवन से गले के लक्षणों व संक्रमणों से छुटकारा मिलता हैं
- हल्दी का किसी भी प्रकार से गले के रोगो में प्रयोग करना चाहिए यह 101% लाभ करती हैं
- अदरक व पोदीना तुलसी की चाय पीना चाहिए
- पानी आराम से पिए
- तुलसी की पत्तियों को चबाते हुए उनका रस पिए
- करेले का रस पिए
- गरारे ज्यादा से ज्यादा करे
आप इन घरेलु नुस्खे को गले से जुड़े सभी रोग में अपना सकते है, यह सभी में आपको लाभ देंगे. इसके अलावा अगर आपका रोग लम्बे समय तक ठीक न होता हो या आपका रोग बढ़ गया है तो उसके लिए नजदीकी डॉक्टर से मिले.
तो दोस्तों इस तरह खराश सूजन जलन गले में दर्द का इलाज, throat infection in Hindi आजमाकर आप इनसे छुटकारा पा सकते हैं, इनमे हल्दी व गरारे के प्रयोग बहुत ही लाभकारी होते हैं. आप इन सभी नुस्खों को गले के हर तरह के रोग में आजमा सकते है यह बहुत ही फायदा करेंगे.
nyc nuskha muje aram mila hai