nail fungal infection treatment in hindi, fungus in hindi, fungus ka ilaj, fungal infection ka desi ilaj

फंगस ख़त्म करने का इलाज के 11 उपाय : Fungal Infection in Hindi

फंगल इन्फेक्शन का इलाज और  दवा में पड़े पूरा – fungal infection यानि फफूंद रोग ज्यादातर कई लोगों में पाया जाता है Fungus चहरे पर, हाथों पर, उंगलियों में (nail fungus), सिर में, बालों में (hair fungus), गुप्त अंग में आदि शरीर में कहीं भी हो सकता है.

यह इन्फेक्शन तब होता है जब कोई फंगस हमारे शरीर में प्रवेश कर जाता हैं, प्रवेश करने पर वह हमारी इम्युनिटी पर अटैक करता है और इस तरह धीरे-धीरे फंगस शरीर में फैलने लगता है.

ऐसे में कई रोगी अंग्रेजी दवा मेडिसिन भी लेते है लेकिन वह रामबाण इलाज नहीं करती इसीलिए हम यहां आपको आयुर्वेदिक नुस्खे के बारे में बताने जा रहे है, इनके इस्तेमाल से आपको 100% फायदा होगा.

फंगल इन्फेक्शन के लक्षण

शरीर के हर एक अंग में फंगल इन्फेक्शन होने के अलग अलग लक्षण होते हैं, लेकिन इनमे कुछ लक्षण ऐसे होते हैं जो की सभी में पाए जाते हैं.

  • लाल रंग के त्वचा पर निशान चकत्ते होना
  • स्किन पर पैक्स का होना
  • जहां फंगस हुआ हो वहां हल्का दर्द होना
  • फंगस में से सफ़ेद पाउडर जैसा पदार्थ निकलना
  • प्रभावित क्षेत्र की चमड़ी लाल रंग की हो जाती है
  • स्किन में दरारे पड़ना
  • पस के जितने छोटे-छोटे दाने निकलना
  • त्वचा का लाल व सफ़ेद होना

आदि यह काफी सामान्य होते है, व कोई भी व्यक्ति fungus को देख कर आसानी से पता कर सकता हैं. अगरट्रीटमेंट शुरुआत में ही करवा लिया जाये तो ज्यादा आसान होता है, देरी करने पर यह शरीर में फैलता जाता है जिससे बाद में इसका तकलीफ होती हैं hair skin fungus fungal infection treatment in Hindi.

कारण :

टाइट कपडे पहनना, टाइट जूते पहनने से, बिना धोये एक ही सॉक्स का उपयोग करने से, स्विमिंग पूल में नाहने आदि से व किसी फंगस के रोगी के कपडे पहनने से फंगस एक से दूसरे व्यक्ति के शरीर में फैलता है. इस तरह nail, toe, yeast, head, ears, hand, fingers infection के रोग उतपन्न होते हैं.

  • इस पोस्ट को पूरा, निचे एन्ड तक पड़ें. और निचे दिए गए पोस्ट भी पड़ें उनमे भी इसी के बारे में बताया है.

 fungus in hindi, fungus ka ilaj,

फंगस फंगल इन्फेक्शन का इलाज

Toe Nail Fungal Infection Treatment in Hindi

  • डायबिटीज के रोगियों को भी हाथ पैर के नाखुनो में फंगस की शिकायत हो जाती हैं, ऐसे में toe nail fungus से छुटकारा पाने के लिए आप यह उपाय करे. नियमित रूप से रोजाना रात को सोने से पहले अपने पैर, नाख़ून के फंगस पर VICKS VAPORUB लगाए.
  • आपको यह जरूर अजीब लगा होगा लेकिन यह फंगल इन्फेक्शन के इलाज में 101% असरकारी हैं, यह फंगस ठीक करने की दवा से बेहतरीन काम करती हैं. आप ज्यादा सोचिये मत बस थोड़े दिन विक्स वेपोरब के इस नुस्खे का प्रयोग करे, बाकी आपको ही परिणाम मिल जायेगे. इसमें ऐसे कई गुण होते हैं जो की सभी तरह के फंगस, फंगल इन्फेक्शन को ख़त्म करने में सक्षम होते हैं.

पैरों में या उंगली में फंगस होने पर 1-1 चम्मच वाइट् विनेगर और बेकिंग सोडा दोनों को एक बाल्टी पानी में डालकर पंद्रह मिनट तक अपने पैर या हाथ को डुबोकर रखे. पुराने से पुराना फंगस भी इस उपाय से ख़त्म हो जाता हैं.

  • 1 चम्मच टी ट्री का तेल और आधा चम्मच जैतून का तेल दोनों को आपस में मिलाकर शरीर में जिस जगह पर फंगल इन्फेक्शन हो रहा हो वहां पर लगा दें. इसके अलावा आप बाल्टी में 5 बून्द टी ट्री के तेल की डालकर उसमे अपने पैर या हाथ को 15-20 मिनट तक डुबोये. दोनों विधि में से जो आपको आसान लगे उसे करे, आप दोनों विधि को भी कर सकते हैं.
  • शरीर में गुप्त अंग, हाथ, पैर जहां भी फंगस हो रहा हो वहां पर एक रुई लें और उस रुई को दही में अच्छे से डुबोकर उस रुई को फंगस वाली जगह पर रख दें. इसे 30-40 मिनट तक वहीं पर रखा रहने दें आप उस रुई को फंगस वाले स्थान पर बाँध भी सकते हैं. इस तरह सुबह व शाम दोनों समय यह प्रयोग करे.

lahsun se lakwa ka ilaj, garlic uses in paralysis in hindi

  • दो-तीन लहसुन की कली लें और इन्हे पीस ले फिर इसमें थोड़ा सा जैतून का आयल मिला दें और अच्छे से घोलकर पेस्ट बना लें. फिर आखिर में इसे फंगस पर लगा दें और एक घंटे बाद उसे धो लें इस तरह रोजाना के प्रयोग से फंगस वायरस का असर ख़त्म होता हैं व फंगस फैलने से रोकता हैं. लहसुन में ऐसे कई गुण होते है जो की fungas ka upchar करते हैं.

  • ग्रीन टी और ब्लैक टी दोनों ही फंगल इन्फेक्शन को मारती है, यह सभी तरह के फंगल में प्रभावकारी होती हैं. इसके लिए आप Tea Bag को दस मिनट के लिए हलके गर्म गुन-गुने पानी में डाल दें और फिर इसे रेफ्रिजेनीटर में ठंडा करने के लिए रख दें, जब यह अच्छा ठंडा हो जाए तो जहाँ भी आपको फंगस हो रही हो वहां पर इसे रख दें. इस तरह दिन में तीन बार यह प्रयोग करे.
  • पैर और हाथों की उंगली में nail fungal infection (ka ilaj) में आप यह विधि भी अपनाये- पांच tea bags लें (3-5 चम्मच चाय पत्ती) और इसे एक बर्तन में डालकर 5-10 मिनट तक उबाले फिर पानी को थोड़ा ठंडा होने दें फिर या तो रुई के जरिये उस पानी को फंगस पर लगाए या किसी बाल्टी में tea bags का पानी डालकर अपने हाथ या पैर को डुबोये, आप बाल्टी में अलग से पानी भी मिला सकते है.

  • अपने फंगस को रोजाना hydrogen peroxide से धोये, एक रुई लें और hydrogen peroxide को फंगस पर डालकर उसकी रोजाना दिन में दो से तीन बार तक सफाई करे. इससे बताये गए उपाय और प्रभावी हो कर अपना असर दिखाते हैं.

  • जैतून के पत्ते को बारीक़ पीसकर उनके पेस्ट को फंगस पर लगाने से भी आराम मिलता है, दिन में 2-3 बार यह करे. इसके अलावा आप जैतून के सूखे पत्तों की चाय बनाकर भी पि सकते हैं.

  • हल्दी की जड़ का रस निकालकर फंगस के स्थान पर लगाए और तीन घंटे तक इसे लगा रहने दें फिर इसे धोले इस तरह दिन में दो बार यह प्रयोग करे. इसके अलावा रोजाना रात को एक ग्लास दूध में 1-2 चम्मच हल्दी का पाउडर मिलाकर भी पीना चाहिए यह फंगस virus को शरीर के अंदर से मारता है व इम्युनिटी बढ़ाता हैं.

[the_ad id=”5776″]

फंगल इन्फेक्शन ठीक करने का इलाज देसी नुस्खे

  • एक चमच गुलाब का अर्क और एक नीबू का रस दोनों को अच्छे से मिलाकर जहां भी फंगस हो वहां पर लेप करे.
  • सेब के सिरके को फंगस पर दिन में दो तीन बार लगाने से भी आराम मिलता हैं.
  • फंगस पर रोजाना नारियल तेल की मालिश करने से उसमे बहुत सुधार मिलता हैं.
  • फंगल इन्फेक्शन का इलाज में रोजाना उबले हुए 1 नीबू के रस में थोड़ी सी शहद और अजवाइन डालकर पिने से फंगस की खुजली आदि का जड़ से इलाज होता हैं, यह उपाय फंगल इन्फेक्शन को शरीर से बाहर कर देता हैं.
  • नीबू के रस में सूखे सिंघाड़े को घिसकर दाद पर लगाए. शुरुआत में थोड़ी जलन होना स्वाभाविक है लेकिन जल्द आराम भी हो जायेगा. रोजाना नियमित रूप से इसे करने से फंगस दाद आदि से छुटकारा मिलता हैं, इस तरह नीबू फफूंद का इलाज करता है.
  • एक नीबू का रस और 10-15 तुलसी के पत्तों का रस दोनों को अच्छे से मिलाकर फंगल इन्फेक्शन पर लगाए से अत्यंन्त लाभ होता हैं.
  • फंगस ठीक करने के उपाय में 50 ग्राम आंवला को 50 ग्राम देसी शक़्कर में मिलाकर पानी के साथ सुबह और शाम सेवन करते रहने से सप्ताह भर में ही फंगस की खुजली व फंगस से राहत मिल जाती हैं.
  • शरीर में जहां भी फंगस हो रहा हो वहां एक नीबू को बिच में से काटकर नीबू के आधे भाग से उस फंगस को रगड़े व फिर आखिर में तुलसी के पत्त्तों को पीसकर उसके रस को फंगस पर लगाए.
  • नाहते वक्त पानी में नीबू का रस निचोड़ कर नाये. साबुन का प्रयोग बिलकुल न करे. इस तरह सभी तरह के चार्म रोगों से छुटकारा मिल जायेगा, त्वचा में नया निखार आएगा.
  • फंगस पर नीबू की निबोली को साफ़ पानी में घिसका लगाने से भी राहत मिलती हैं. इसमें आप नीम के तेल अथवा नीम की पत्तियों के रस का प्रयोग भी कर सकते है.
  • रोजाना सुबह के समय 20 नीम के पत्तों का रस निकालकर खाली पेट पीते रहने से हर तरह के चर्म रोग व फंगल इन्फेक्शन का उपचार होता हैं. यह आपको 10-15 दिनों तक रोजाना करना चाहिए, यह प्रयोग शरीर के खून को बिलकुल साफ़ कर देती हैं.

fungal infection treatment in hindi, fungal infection ka ilaj, fungal infection ka ilaj in hindi,

दोस्तों आप ऊपर बताई गई इन पोस्ट को भी एक बार जरूर-जरूर पड़ें. इनमे भी कई ढेरों उपाय बताई है. इसलिए एक बार पड़ें जरूर :

अगर आप बताई गए इन सभी नुस्खों का इस्तेमाल करेंगे तो आपको बहुत बहुत लाभ होगा, इसके अलावा बताई गई बातो का भी खास ध्यान रखे अगर आप अपनी आदतों को नहीं सुधारेंगे तो यह बार-बार होंगे और कभी भी ठीक नहीं होंगे.

[the_ad id=”5775″]

बताये गए इन सभी फंगस का इलाज के घरेलु उपाय और नुस्खे fungal infection treatment in Hindi का आप इस्तेमाल करे. इसके अलावा इस लेख के दूसरे पेज भी पड़ें. टाइट कपडे, ठीक से पेट साफ़ न होना, खून साफ़ न होना, कमजोरी इम्युनिटी आदि इन सभी पर भी ध्यान दें और इनकी केयर करे ऊपर बताये गए फंगल इन्फेक्शन ठीक करने के नुस्खे और दवा पर भी ध्यान दें.

Share करने के लिए निचे दिए गए SHARING BUTTONS पर Click करें. (जरूर शेयर करे ताकि जिसे इसकी जरूर हो उसको भी फायदा हो सके)
आयुर्वेद एक असरकारी तरीका है, जिससे आप बिना किसी नुकसान के बीमारी को ख़त्म कर सकते है। इसके लिए बस जरुरी है की आप आयुर्वेदिक नुस्खे का सही से उपयोग करे। हम ऐसे ही नुस्खों को लेकर आप तक पहुंचाने का प्रयास करते है - धन्यवाद.

5 Comments

  1. sir yeh fungal infection kyu hota hai ,iske liye kya dhyan rakhna chahiye

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Congratulations !SignUp & Win the Giveaways

We conduct monthly Giveaways.

SignUp here & Get a Chance to win NepalGuru's Gift

We will email you soon. Stay Tuned.

error: Please Don\\\'t Try To Copy & Paste. Just Click On Share Buttons To Share This.