दांत दर्द तुरंत ठीक करने की 5 दवा गोली आयुर्वेदिक और अंग्रेजी

dant dard ki dawa, teeth pain medicine in hindi

दांत दर्द की दवा अंग्रेजी और आयुर्वेदिक दांतों का दर्द तन और मन को बड़ी तकलीफ देता है. यह इंसान के शारीरिक असहनीय दर्द में से एक हैं जो की पुरे शरीर को प्रभावित करता हैं.

यह दर्द ज्यादातर Dental diseases के वजह से होता हैं. दांतों की देखभाल नहीं करने से यह Diseases दांतों में बड़ी मात्रा में बढ़ जाते हैं और फिर यह दर्द करने लगते हैं. और ऐसे में रोगी अक्सर अंग्रेजी दवा लेने को मजबूर हो जाता है, बताओ.

और यह दर्द ऐसा होता हैं की इसके लिए तुरंत teeth pain (toothache) treatment और painkiller लेने की जरुरत पड़ती हैं. अगर यह न किया जाए तो आपकी तबियत और भी बढ़ सकती हैं. इसलिए दांत दर्द के लिए मेडिसिन  समय पर ले लेना चाहिए.

दांतों के इस असहनीय दर्द से तुरंत आराम दिलाने वाली toothache medicine और tablets के बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे. क्योंकि बाजार में तरह-तरह की teeth pain medicine names in India और painkillers मिलती हैं लेकिन इन मे से कुछ ही दर्द को पूरी तरह से ख़त्म कर पाती हैं. इसलिए हम आपको यहां पर ऐसी दवा/tablets के बारे में बताएंगे जो की बहुत असरकारी हो और शरीर को ज्यादा नुकसान न पहुंचाती हो.

इससे पहले की हम painkillers के बारे में जाने चलिए थोड़ा दांत दर्द के होने के कारण के बारे में जान लें.

दांत दर्द होने का कारण

दांतों में दर्द होने के खासकर यह कारण होते हैं dental decay, broken or cracked tooth, abscess, inflamed tooth nerve, pericoronitis, sinusitis, acute gingivitis etc. इनके अलावा भी कई लोगों में अलग-अलग वजह से भी दांत दर्द होता हैं.

आदतें जिनसे होते हैं दांत कमजोर

  • खाना खाने के बाद कुल्ला न करना
  • दांतों में कुछ फंसा हुआ होना
  • ज्यादा चाय कॉफ़ी पीना
  • भोजन तेजी से करना
  • कैल्शियम की कमी होने के कारण
  • जेनेटिक्स के वजह से भी हो सकता हैं
  • ब्रश ठीक से नहीं करना
  • ज्यादा ब्रश करना
  • ब्रश को दांतों पर ज्यादा रगड़ना

दांत दर्द की दवा गोली का नाम बताएं

Dant Dard ki Goli bataye Kya hai

Painkiller कैसे काम करती हैं

जब हम किसी भी तरह का Painkiller use करते हैं तो यह हमारे शरीर में जिस जगह पर दर्द हो रहा होता है उस जगह की तंत्रिकाओ को सुन्न कर देता हैं. यानी उस जगह का brain से connection तोड़ देता हैं. ऐसा होने पर हमारे brain को दर्द का पता नहीं चलता, उसे आभास नहीं हो पाता और हमे ऐसा महसूस होता हैं की दर्द खत्म हो गया. एक बात तो साफ़ हैं आपको चाहे किसी भी तरह से या किसी भी वजह से दांत दर्द हो रहा हो, लेकिन आपको इसके लिए toothache painkiller की जरूरत तो पढ़ती ही हैं.

Teeth pain का treatment उसके damage के ऊपर depend होता हैं. इसीलिए बहुत सी दवाये दांत दर्द नहीं मिटा पाती है तो चलिए अब हम teeth pain tablets के बारे में पढ़ते हैं.

Ibuprofen or Ketoprofen

  • यह अब तक की सबसे ज्यादा असरकारी toothache painkiller मानी जाती हैं. इस मे anti-inflammatory पाया जाता है (no steroids). जिन व्यक्तियों को अस्थमा का रोग है वह इस दवा का उपयोग न करे.

Aspirin Medicine

  • दांतो के दर्द के लिए ज्यादातर उपयोग किये जाने वाली यह medicine salicylate के नाम से भी जानी जाती हैं. इस में भी anti-inflammatory होता हैं, यह medicine बुखार को भागने में भी काम आती हैं.

  • यह Painkiller toothache medicine भी दांत दर्द के लिए बहुत असरकारी होती हैं. (अगर आपने दांतों में सर्जरी करवा रखी हैं या फिर दांतों का कोई सा medical treatment करवा रखा है तो इस दर्द निवारक को न लें.

Acetaminophen/Paracetamol Tablets

  • जो व्यक्ति aspirin नही ले सकते वह इस दवा का उपयोग कर सकते हैं. यह medicine भी teeth pain के लिए अच्छी मानी जाती है. यह सभी तरह के Indian medical stores पर आसानी से खरीदी जा सकती हैं.

Over-the-Counter Gels, Pastes or Luquids

  • Teeth pain के लिए OTC dental anesthetic gels, pastes or liquids like Orajel, DenTek Stix और Anbesol का इस्तेमाल भी किया जा सकता हैं. बहुत से दांतों के रोगियों का कहना हैं की इन दवाओं से उन्हें बहुत आराम मिला है.
  • इस बात को ध्यान में रखते हुए आप भी इन medicine और liquid tablets का use कर सकते हैं (हालांकि यह teeth pain tablet कुछ समय के लिए ही दांत दर्द को रोक सकती है. यह medicine दांत दर्द को हमेशा के लिए ख़त्म करने में सक्षम नहीं होती हैं)

Other Top 20 Teeth Pain Tablets

  • Aleve oral
  • Acetaminophen oral
  • Naproxen sodium oral
  • Tylenol oral
  • Tylenol Extra Strength oral
  • All Day Relief oral
  • Non-aspirin Extra strength oral
  • Pain Reliever Extra Strength Oral
  • Pain relief oral
  • Athenol oral
  • Tactinal oral
  • Mapap (acetaminophen) oral
  • Tylenol sore throat oral
  • Pain and fever oral
  • 8 hour pain reliever oral
  • Q-PAP Extra strength oral
  • Midol oral
  • Flanax oral
  • Medi-tabs pain reliever oral
  • Pain relief regular strength oral

अगर आप Painkiller का use नहीं करना चाहते तो आप दांत दर्द से घरेलु आयुर्वेदिक नुस्खे के जरिये भी छुटकारा पा सकते हैं. हम ऐसे ही थोड़े असरकारी दांत दर्द की आयुर्वेदिक दवा (जो की घरेलु है) इनके बारे में आपको बता रहे हैं. यह बिलकुल Risk free होती हैं.

नमक और कालीमिर्च की आयुर्वेदिक दवा

  • अगर आपके दांत बहुत ही ज्यादा Sensitive हैं तो आपको नमक और कालीमिर्च के इस आयुर्वेदिक नुस्खे का उपयोग करना चाहिए क्योंकि यह sensitive teeth के लिए बहुत असरकारी होता हैं.

इस नुस्खे की दवा में anti-inflammatory, antibacterial and painkilling properties पाई जाती हैं.

  • नमक और कालीमिर्च को बराबर मात्रा में लें
  • अब इनमे थोड़ा सा पानी डाले और इन्ही अच्छे से Mix कर लें
  • तब तक Mix करते रहे जब तक यह Paste के जैसे न हो जाए
  • Paste के जैसे हो जाने पर दर्द करने वाले दांत पर यह Paste लगाए
  • Paste लगाने के बाद 5-10 मिनट तक उसे इसे ही छोड़े दें.

लहसुन की दांतों के लिए आयुर्वेदिक दवा

Garlic लहसुन में दांत दर्द को मिटाने वाले बहुत से गुण होते हैं. इसमे भी antibiotic और medical properties होती हैं.

  • लहसुन की 2-3 कलि लें, और इन्हें अच्छे से रगड़कर कर बारीक पीस लें
  • अब इसमे आप कालीमिर्च, नमक, लौंग इनमे से जिसे आप चाहे उसे मिला लें (इन तीनो को भी मिला सकते हैं)
  • इनको मिलाकर अच्छे से Paste बना लें

अब इस Paste को दर्द करने वाले दांत पर लगाए और कुछ देर तक इसे लगे रहने दें. आप लहसुन की कली के जगह लहसुन के पाउडर का उपयोग भी कर सकते हैं.

लहसुन की कलि को दांतो से चबाये फिर इसमें से निकलने वाले रस को दर्द करने वाले दांत पर मले. ऐसा करने से भी दांत दर्द में आराम मिलता हैं.

लौंग का देसी आयुर्वेदिक उपाय

  • लौंग को दांत दर्दे से छुटकारा पाने के लिए बहुत असरकारी माना जाता हैं. क्योंकि इसमे भी anesthetic, antioxidant, antibacterial and anti-inflammatory properties होती हैं. लौंग के यह गुण एक medical painkiller की तरह असरकारी होते हैं.

  • एक ग्लास पानी में लौंग का तैल मिलाकर कुल्ले करने से भी दांत दर्द में आराम मिलता हैं.
  • एक Cotton के कपडे में लौंग का तैल मिलाकर दर्द वाले दांत पर लगाने से भी दर्द में आराम होता हैं.

Onion प्याज की आयुर्वेदिक देसी दवा

प्याज में भी दवा के जैसे गुण होते हैं क्योंकि इसमे भी antimicrobial and antiseptic qualities होती हैं जो की दर्द निवारक का काम करती हैं. प्याज दांतों में मौजूद सभी बैक्टीरिया को ख़त्म करने में बहुत असरकारी होता हैं. इसलिए आपको रोजाना भोजन के साथ प्याज खाने की आदत बना लेना चाहिए.

  • प्याज के टुकड़े को दांतो से चबाये, फिर इसको चबाने पर निकलने वाले रस को दर्द वाले दांत पर ले जाए, ऐसा करने से उस दांत के सभी बैक्टीरिया ख़त्म हो जायेंगे.
  • अगर आप प्याज को दांतों से चबा नही सकते तो इसे पीसकर इसके रस को दर्द वाले दांत पर लगाए.

गर्म नमक के पानी से कुल्ला करे

नमक के पानी में भी दांतो के बैक्टीरिया को मारने की क्षमता होती हैं. नमक के गर्म पानी से कुल्ला करने से दांतों में मौजूद सारे बैक्टीरिया मर जाते हैं.

(सामान्यतः सप्ताह में 2-3 ब्रश करते समय भी इसका उपयोग किया जा सकता हैं). जब भी आपके दांत में दर्द महसूस होने लगे तो 1-2 ग्लास पानी को गर्म करे फिर इसमे थोड़ा नमक मिलाये. जब यह पानी थोड़ा ठंडा हो जाए तो इससे कुल्ले करे.

अब आपको दांत दर्द की दवा का नाम, गोली टेबलेट्स के बारे में सब कुछ मालूम हो गया होगा. Medicine को medical stores पर खरीदते वक्त आप उनसे Medicine किस तरह लें इस बारे में भी पुछले. और अपने दांत दर्द के बारे में भी बता दे. इससे उन्हें आपके दर्द के बारे में समझने में आसानी होगी.

Share करने के लिए निचे दिए गए SHARING BUTTONS पर Click करें. (जरूर शेयर करे ताकि जिसे इसकी जरूर हो उसको भी फायदा हो सके)
आयुर्वेद एक असरकारी तरीका है, जिससे आप बिना किसी नुकसान के बीमारी को ख़त्म कर सकते है। इसके लिए बस जरुरी है की आप आयुर्वेदिक नुस्खे का सही से उपयोग करे। हम ऐसे ही नुस्खों को लेकर आप तक पहुंचाने का प्रयास करते है - धन्यवाद.

7 Comments

  1. मुझे दाँत में दर्द की बहुत ज्यादा समय से परेशानी है दाँत का दर्द बहुत ही असहनशील होता है और इस पोस्ट को पढ़कर मुझे दाँत के दर्द को कम करने में बहुत मदद मिली धन्यवाद

  2. इसके लिए आपको यह ध्यान रखना होगा, की आप बेकार की चीजों के सेवन से दांतों को नुकसान न पहुंचाए.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Congratulations !SignUp & Win the Giveaways

We conduct monthly Giveaways.

SignUp here & Get a Chance to win NepalGuru's Gift

We will email you soon. Stay Tuned.

error: Please Don\\\'t Try To Copy & Paste. Just Click On Share Buttons To Share This.