5 मिनट में दांत दर्द का इलाज : 12 घरेलु नुस्खे और उपाय

dant dard ka ilaj in hindi, दांत दर्द का इलाज

दांत दर्द का इलाज बताओ क्या है दांत में दर्द का होना बहुत दर्द भरा होता हैं, यह दर्द असहनीय होता हैं. और इसके वजह से हमारा जीवन ही बिगड़ सा जाता हैं.

क्योंकि जीने के लिए खाना जरुरी होता हैं, और हम जो कुछ भी खाते हैं वह मुंह व दांतों के जरिये ही खाते हैं. तो इसलिये दांत में दर्द के लिए तुरंत उपचार करना बहुत जरुरी सा हैं. यह दर्द रुक-रुक कर और बार बार होता है कई बार तो अंग्रेजी दवा लेने पर भी आराम नहीं मिलता.

Toothache आज हम आपको यहां घरेलु नुस्खे बताएंगे जिनके जरिये आप दांतों के दर्द को ठीक कर सकते हैं. अधिकतर लोग तो ऐसे में अंग्रेजी दवा का उपयोग करते है जो की जरा से फायदे के साथ ढेर सारे नुकसान करती है. इसलिए आप इन देसी इलाज को अपनाये व इस पोस्ट को पूरा निचे तक पड़ें.

Facts दांत में दर्द क्यों ??

  • बीते समय में इंसान के दांत 100 साल तक की उम्र तक भी नहीं Problem करते थे, इतनी उम्र में भी सफ़ेद और मजबूत होते हैं. और हमारे दांत 30 साल की उम्र में ही दर्द करने लगते हैं. तो फिर क्या वजह होगी की उनके दांत इतनी उम्र तक भी सही सलामत रहते थे बल्कि उस समय में तो किसी भी तरह के experts नहीं हुआ करते थे फिर भी उनके दांत इतने लंबे समय तक कैसे ठीक रह पाते थे.
  • इसके पीछे वजह हैं Natural Lifestyle. वह लोग प्राकृति के साथ जीवन जीते थे और हम आज के समय में प्राकृति से दूर हटकर चलते हैं. क्या खाना चाहिए , कब किस समय खाना चाहिए, कितना खाना चाहिए आदि इन सब बातों को हम बिलकुल नजर अंदाज कर बैठे हैं जिसके वजह से हमारे दांत कमजोर हो जाते हैं
  • इस पोस्ट को पूरा पढ़ लेने के बाद यह भी पड़े : दादी माँ के घरेलु नुस्खे

dant dard ka gharelu upay, dant dard ke gharelu nuskhe in hindi
दांतों के लिए सबसे ज्यादा असरकारी 12 आयुर्वेदिक घरेलु नुस्खे
  • यह दिए गए उपाय से हजारो लोगों को आराम हुआ है, इसलिए इस पोस्ट को आराम से और पूरा पड़ें.

दांतों में Sensitivity होना, भोजन को चबाने में तकलीफ होना, पानी पीते समय दर्द होना, खाना खाते समय दर्द होना, एक दम से दांत दर्द होना आदि यह सभी दांतों के कमजोर होने के लक्षण होते हैं.

तो चलिए अब हम आपको दांत दर्द के घरेलु नुस्खे के बारे में जानकारी देते हैं, इस दौरान आप दांतो को ज्यादा ब्रश न करे.अगर आपने नियम से रोजाना ठीक तरीके से इन आयुर्वेदिक उपाय से आपको किसी भी तरह की अंग्रेजी दांत दर्द की दवा की जरुरत नहीं लगेगी. यह बहुत ही असरकारी है व ठीक से प्रयोग करने पर चमत्कारी असर दिखते है.

Toothpaste कर सकता हैं आपको दांतों को बिलकुल कमजोर. जानिये Toothpaste और Toothbrush कैसे बनता है, इसका उपयोग करने से कौन -कौन से नुकसान होते हैं. इन सब बातों के बारे में जानने के लिए यह जरूर पडें. Rajiv Dixit Exposed on Toothpaste.

दांत दर्द का इलाज बताओ क्या है

Dant Dard ka ilaj bataye

दांतो के लिए नमक का गर्म पानी

  • जब बात आती हैं दांतों के लिए सबसे आसान घरेलु नुस्खे की तो सबसे पहले नाम आता हैं “गर्म नमक के पानी” की. यह सबसे आसान और असरकारी माना जाता हैं.

  • एक ग्लास गर्म पानी लें
  • इसमे आधा चम्मच नमक मिला लें
  • नमक को गर्म पानी में अच्छे से mix कर लें
  • अब इस पानी से कुल्ला करे, इस पानी को दर्द वाली जगह पर ज्यादा रखे

यह दांतों में मौजूद कीटाणुओं को तुरंत ख़त्म कर देता हैं, और मुंह को पूरी तरह से साफ़ और स्वच्छ कर देता हैं. दांतो के सभी तरह के रोगों में यह उपाय बहुत असरकारी होता हैं.

  • जामुन के पेड़ की थोड़ी सी छाल लो और इसे पानी में अच्छे से उबाल लें. इस उबले पानी से कुल्ले करने से मसूड़ों और दांतों के दर्द में बहुत लाभ होता हैं.
dant dard ke upay in hindi
दांतों के सभी रोगों से बचने के लिए कुल्ला करने की आदत बनाये

कालीमिर्च और नमक 

  • कालीमिर्च और नमक के इस combination में antibacterial, anti-inflammatory and analgesic properties होती हैं जो की दांतों के दर्द के लिए बहुत असरकारी होते हैं.

यह Combination (घरेलु नुस्खे) खासकर दांत दर्द के लिए ही Use किया जाता हैं.

  • थोड़ा सा नमक लें
  • थोड़ी सी कालीमिर्च लें
  • थोड़ा सा पानी लें
  • इन तीनो को आपस में अच्छे से Mix कर लें
  • जब तक नमक+कालीमिर्च+पानी का Paste न बन जाए तब तक इसे mix करे
  • इस Paste को उस दांत पर लगाए जो की दर्द कर रहा हों. अच्छे से लगाने के बाद 5 मिनट तक या इससे भी ज्यादा देर तक लगा रहने दें. आराम होने के बाद अपना मुंह धो लें, कुल्ला कर लें. दांत के दर्द से छुटकारा दिलाने वाले इस नुस्खे का रोजाना Use करे. (अगर आप चाहे तो ऐसे दिन में 2 बार या दर्द होने पर इसका Use कर सकते हैं यह दांतों के लिए बेहतरीन देसी इलाज हैं).

  • दांत दर्द में परहेज जब भी आपको दांतो में दर्द हो तो मीठी चीजों का सेवन न करे. ऐसा बताया भी जाता हैं की मीठी चीजें खाने से दांत खराब होते हैं. क्योंकि मीठी चीजें दांतों में Bacteria को प्रभावित करती हैं.

लहसुन का तेज प्रयोग

  • (Garlic) लहसुन से दांतों का आयुर्वेदिक इलाज का यह उपाय बहुत ही पुराना हैं, (आज भी किसी भी व्यक्ति को दांतो में दर्द के बारे में बताएंगे तो वह कहेगा की आप लहसुन के नुस्खे का उपयोग करो) क्योंकि आयुर्वेदा में दांतों के लिए लहसुन को सबसे असरकारी उपाय बताया गया हैं. लहसुन में Antibiotic और ऐसे गुण होते हैं जो की मसूड़ों और कमजोर दांतो के दर्द के लिए रामबाण होता हैं.

  • 1-2 लहसुन की कलियां पीस लें (इसके जगह आप लहसुन के पाउडर का उपयोग भी कर सकते हैं)
  • फिर इसमे थोड़ा सा काला नमक Or सादा नमक मिलाये
  • अब इन्हें अच्छे से Mix कर लें
  • Mix कर के paste बना लें

अब इस Paste को दांतों में दर्द करने वाली जगह पर लगाए, 5-10 minute तक इसे लगा रहने दें. अगर आपको लहसुन के इस घरेलु उपाय से दांतों में अच्छी राहत महसूस हो रही हो तो इसे और ज्यादा देर तक लगा रहने दें.

फिर हलके गरम पानी से मुंह धो लें और कुल्ला कर लें. जब तक दांत में दर्द बिलकुल गायब न हो जाए तब तक इस नुस्खे से दांतों का इलाज करते रहे.

  • TIP : दांतों के जरिये लहसुन को चबाने से भी दर्द में आराम मिलता हैं. इसको चबाते वक्त बनने वाली लार को दर्द वाली जगह पर ले जाए.

दांतों के लिए लौंग 

लहसुन की तरह ही लौंग भी दांत दर्द के लिए उतना ही असरकारी होता हैं. क्योंकि इसमे भी anti-inflammatory, antibacterial, antioxidant and anesthetic properties होती हैं. जो की teeth pain को रोकने में बहुत मदद करती हैं.

  • 2-3 लौंग लें और इन्हें अच्छे से पीस लें
  • इस Mixture को किसी भी Vegetable Oil या  जैतून के तैल में मिला लें
  • जैतून के तैल में लौंग को अच्छे से mix करले और paste बना लें
  • अब इस पेस्ट को दर्द करने वाली जगह पर लगाए

  • लौंग का एक और आसान प्रयोग

लौंग के Oil में रुई को भिगो कर दर्द वाली जगह पर लगाए
इस रुई को 5-10 minute तक दर्द वाले दांत पर लगाए रखे

  • लौंग और पानी से कुल्ला करेलौंग के तैल में थोड़ा सा पानी मिलाये और कुल्ला करे. लौंग के तैल से कुल्ला करने से भी दांत दर्द ठीक हो जाता है.

चिरचिटा अपाम मार्ग

चिरचिटा नाम का एक पौधा होता हैं जो की आपको कही भी आसानी से मिल सकता हैं. इस पौधे की जड़ों से दांत साफ़ (मंजन) करने से दांतों से जुड़े सभी रोगों में बहुत फायदा होता हैं. पायरिया, मसूड़ों में सूजन, पिले दांत, दांतो में सूजन आदि के लिए यह आयुर्वेदिक घरेलु उपाय किसी भी दांत दर्द में दवा से ज्यादा असरकारी होती हैं.

प्याज का असरकारी उपयोग

  • प्याज में antiseptic and antimicrobial properties होती हैं जो की दांतों के दर्द को Control करने की क्षमता रखती हैं. दांत दर्द के लिए प्याज के इस घरेलु नुस्खे के बारे में आयुर्वेदा में भी बताया गया हैं. यह दांत में दर्द करने वाले कीटाणुओं को तुरंत ख़त्म कर देता हैं.
  • जो दांत दर्द कर रहा हो उसके नजदीकी दांत से प्याज के छोटे से टुकड़े को चबाये और इसमे से निकलने वाले रस को दर्द करने वाले दर्द पर पहुंचाए.

  • अगर आप अपने दांतो से प्याज को नहीं चबा पा रहे हो तो प्यार का Juice बनाये और उसके दर्द वाले दांत पर लगाए. इसके साथ ही प्याज के रस से कुल्ला करने से भी दांत दर्द से छुटकारा मिलता हैं. दांत दर्द का उपाय में यह बहुत अच्छा है.

हींग का इस्तेमाल करे

दांत दर्द, दांतों में खून बहना, मसूड़ों में दर्द होना आदि के लिए हींग का यह बहुत असरकारी होता हैं.

  • 2 चम्मच नींबू का juice लें
  • थोड़ा हींग का Powder लें
  • इन दोनों को mix कर लें
  • अब इन को आग में हल्का गर्म करे

हल्का गर्म हो जाने के बाद एक रुई का टुकड़ा लें और इस टुकड़े को हींग के इस घरेलु नुस्खे में डुबोये और दर्द वाले दांत पर लगाए. दर्द करने वाले दांत पर हींग को रुई से अच्छे से मलें (मसाज) करे . यह देसी उपाय आपको कुछ ही Minutes में दर्द से राहत दिलाएगा.

हींग का दूसरा प्रयोग

  • हींग को Butter में तल (Fried) कर लें
  • इसको Fried कर लेने के बाद दर्द वाले दांत की जगह पर इस हींग को रख दें
  • यह उपाय दांत में दर्द के लिए सबसे जल्दी राहत दिलाएगा. इसलिए हींग को भी दांत दर्द के घरेलु उपचार के लिए उपयोगी नुस्खा माना जाता हैं).
  • TIP : ज्यादा देर तक दांतों पर ब्रश रगड़ने से दांतों की ऊपरी परत कमजोर पढ़ती हैं जिससे दांतों में sensitivity और teeth pain जैसी problems आने लगती हैं.

Hydrogen Peroxide से करे घरेलु उपचार 

Hydrogen peroxide में दांतों के Bacteria को ख़त्म करने वाले गुण होते हैं, यह मुंह की पूरी तरह से सफाई कर देता हैं जिससे मसूड़ों की परेशानियों में भी आराम मिलता हैं. अगर आप toothache teeth pain के लिए Temporary treatment चाहते हैं तो यह इसके लिए बहुत असरकारी होता हैं.

  • Hydrogen peroxide से कुल्ला करने से दांत दर्द और मसूड़ों के दर्द में आराम मिलता हैं.

बर्फ से दांत दर्द मिटाये

  • दांत दर्द का घरेलु इलाज में बर्फ भी दांतों के लिए बहुत अच्छा प्रयोग होता हैं. इसकी ठंडक दांत के दर्द को ख़त्म करती हैं. (बर्फ का ज्यादातर उपयोग किसी भी दर्द करने वाले हिस्से पर किया जा सकता हैं).

  • एक पतले से कपडें में बर्फ के टुकड़े को रखे लें
  • बर्फ के इस कपडे को दर्द वाली जगह पर रख लें

अपनी Index finger को बर्फ के टुकड़े पर रगड़ने से भी दांत दर्द में आराम मिलता हैं. यह acupressure technique हैं जो की बड़ी आसानी से दांत में दर्द को शांत करती हैं

  • TIP : रोजाना तिल के तैल नमक मिलाकर दर्द करने वाले दर्द पर लगाए (रगड़े) ऐसा करने से दांतो के बैक्टीरिया ख़त्म होते हैं और दर्द में आराम मिलता हैं.

बाबा रामदेव का दांत दर्द के उपाय

बाबा रामदेव दांत दर्द का उपचार के रोगों से बचने के लिए कपालभाति प्राणायाम करने की सलाह देतें हैं. क्योंकि कपालभाति में दांतो को मजबूत करने की क्षमता रखता हैं.

कपालभाति से दांत दर्द को ठीक करने में थोड़ा ज्यादा समय जरूर लगता हैं लेकिन यह दांतो के रोग से हमेशा के लिए छुटकारा दिलाता है. अगर आप दांतो की समस्या से परेशान है तो आज ही से कपालभाति शुरू करे दें.

  • दांतों के सभी प्रकार के रोगों से बचने के लिए बाबा रामदेव का यह लेख जरूर पडें. इसमें उन्होंने पायरिया, पिले दांत, और दांत दर्द को दूर करने के नुस्खे बताये हैं.

Vanilla extract

Vanilla extract भी दांत में दर्द को मिटाने में मदद करता हैं. इससे दांत दर्द में आराम पाने के लिए सबसे अच्छा उपाय माना जाता हैं. एक रुई के टुकड़े को लें और इसे Vanilla extract में डुबों दें, इसके बाद इस रुई को दर्द करने वाले दांत पर लगाए. जब तक आपको दांत दर्द से आराम नहीं मिलता तब तक इसे करते रहे.

 गेहूं की घास का उपयोग करे

  • Wheat grass गेहूं की घास में antibacterial properties होती हैं. इसमे ऐसे तत्व होते हैं जो की दांत और मसूड़ों में दर्द पैदा करने वाले Bacteria को ख़त्म करते हैं. और दूसरी बात गेहूं का यह दांतों के लिए इलाज बहुत आसान होता हैं. सिर्फ गेहूं की घास के juice से कुल्ला करना होता हैं.

  • कहीं से भी गेहूं की घास को तोड़ लाये
  • इसे पानी के साथ Mixer में डालकर पीस लें
  • Juice बन जाने पर इससे कुल्ला करे

अगर आप Juice से कुल्ला नहीं करना चाहते तो, Normally गेहूं की घास को दांतों से चबाये. यह आप किसी भी वक्त और कहीं भी कर सकते हैं. चाहे दांत में दर्द हो या न हो गेहूं की घास को चबाते रहना चाहिए यह दांतो के सभी Bacteria को खत्म करने में मदद करती हैं. यह दांतों और मसूड़ों में बनने वाले Bacteria की मात्रा को कम करता हैं. जिससे दांत दर्द की problem से छुटकारा मिलता हैं.

अमरुद भी है बहुत उपयोगी

(Amrood) अमरुद में anti-inflammatory, analgesic and antimicrobial properties होती हैं जो की दांत में दर्द पैदा करने वाले कीटाणुओं (Bacteria) को ख़त्म करने में मदद करते हैं. toothache teeth पैन

  • अमरुद की 5-6 ताज़ा पत्तियां लें
  • थोड़ा सा पानी लें और उसमे यह पत्तियां दाल दें
  • अब इन पत्तियों को इस पानी में उबाले
  • जब तक अमरुद के पत्ते पूरी तरह से न उबल जाए इसे उबालते रहें

अच्छे से उबालने के बाद इस पानी में थोड़ा सा नमक मिलाये और इस तरह इस पानी से रोजाना मुंह से कुल्ला करे. यह दांतों में दर्द पैदा करने वाले सभी Bacteria को ख़त्म कर देता हैं.

दूसरा घरेलु नुस्खा

  • अमरुद की पत्तियों की जगह आप कच्चे पालक की पत्तियों का भी उपयोग किया जा सकता हैं.
  • अमरुद के 2-3 पत्ते लें और इन्हें दांतो से चबाये
  • अच्छे से चबाने के बाद इसमे से निकलने वाले रस को दर्द करने वाले दांत पर मेल और इन पत्तों को भी दर्द वाले दांत पर टिक दें.

दांत दर्द से बचने के 2 उपाय

दांतों के दर्द से बचने के लिए गरम ठन्डे के सेवन से बचे. यानी कुछ भी ठंडा खाने या पिने के बाद एक दम से गरम चीज का सेवन न करें. ऐसा करने से दांतों में Sensitive होने लगती हैं. दांतों पर tooth Brush से ज्यादा न रगड़े. यह आज की सामान्य समस्या है ज्यादातर व्यक्ति दांतों को तेजी से रगड़ते हैं, जिससे दांतों को बहुत हानि होती हैं.

उम्मीद हैं दोस्तों आपको बताये गए तुरंत दांत दर्द का इलाज के आयुर्वेदिक घरेलु नुस्खे, dant dard ka gharelu upay in Hindi से आपको बहुत लाभ हो. और अगर आपको हमसे कुछ पूछना हो तो निचे Comment करे.

हम आपको रामबाण घरेलु इलाज के बारे में बताएंगे साथ ही अगर आपको यह जानकारी (दांत दर्द में उपचार) अच्छी व उपयोगी (useful) लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Whatsapp, Twitter पर SHARE जरूर करें ताकि सभी व्यक्तियों तक दांतों के यह उपाय पहुंच सके.

Share करने के लिए निचे दिए गए SHARING BUTTONS पर Click करें. (जरूर शेयर करे ताकि जिसे इसकी जरूर हो उसको भी फायदा हो सके)
आयुर्वेद एक असरकारी तरीका है, जिससे आप बिना किसी नुकसान के बीमारी को ख़त्म कर सकते है। इसके लिए बस जरुरी है की आप आयुर्वेदिक नुस्खे का सही से उपयोग करे। हम ऐसे ही नुस्खों को लेकर आप तक पहुंचाने का प्रयास करते है - धन्यवाद.

59 Comments

  1. Daant to niklwa sakte ho lekin pahle uske baare me achhe checkup karwa lo ki aakhir problem kya hai, Agar daant masude weak ho gai hai to fir aage kadam uthao.

  2. sir mere daaton me ched bhi he masala bhi bharyaya par 1 year ke bad bahut dard hota he to me aap se ye puchna chahta hu kiya me ye DAT nikal va sakta hu.

  3. sir mere daaton me ched bhi he masala bhi bharyaya par 1 year ke bad bahut dard ho raha hai mai aap se ye puchna chahta hu kiya me ye DAT nikal va sakta hu.

  4. dear Sir mera dat pura kharp ho chuka he kiya me ise nikalva sakta hu.

  5. Hello, kulle karne se danton ki safai hoti hai aur danton me mojud bacteria khatm hote hai. Agar aapke daant me keede ya bacteria honge or uunke wajah se dant dard ho rha hoga to usme namak ke paani ke kulle labh karte hai. Agar aapke dant dard ka reason or hoga to iske liye aapko dusre upay karne honge.

  6. apne kaha pani me namak mix kar garam karne par kulla karo daant dard me rahat milegi mujhe abhi daant me bahut dard ho raha hai aap ki advise se maine esa kiyaera dard or bad gaya apni charam seema par hai or sach kah raha hu mera man apko itni gandi gaaliya de raha hai ki kya kahu

  7. Dant ka khodra dard kar raha tha use suaa se daag liye or bhi darad Kar raha h kaise thik hoga

  8. Yah genetically bhi ho skta hai iske liye aap danton ko majbut banane wale aahar khao calcium dene wale jyada aahar lo

  9. Dr Ji kuch glt nhi khaane or do no time brush krne ke baad bhi daa to me sedan ho gai please koi Illaj btao

  10. ठंडा पानी पीने से और खाना खाने के बाद दर्द होता है थोड़ा छेद है कृपया इलाज़ बताय

  11. Aap jis doctor se masala bharwaya tha usi ko yah problem btaye better solution milega.

  12. Daato me masala bharwaya tha uaske 1 month bad daato me pain ho rha hai or khane pii ne me problm ho rahi hai so sir pls koi solution dijiye

  13. बताये गए उपाय करे व इससे सम्बंधित यहाँ दिए गए अन्य लेख भी पड़ें

  14. mere mom g ke jaad valid side boht dard hai.or sujan bhi hai..kuch nhi khaya jaata.kese think hogaa plz reply to me

  15. आप दांत दर्द से सम्बंधित अन्य लेख पढ़िए वहां पर इसका समाधान आपको मिल जाएगा. इसके लिए आप यहाँ Related Posts में जाकर देख सकते हैं.

  16. दाँत में खोड़ीला हो गया हैं और। ये बहुत ज्यादा दर्द करता है और अक्सर ये रात में ही दर्द करता है इसका क्या उपाय है emergency हमें क्या करना चाहिए है

  17. Mere danto me gaddhe ho gaye h bahut dard hota h kuch pi nhi pate h please help me. . .

  18. Aap fitkari ko puri tarah se pis kar danto pe lgay ya fir fitkari k pani se roj 2 minutes muh me rakh kr kulla kre, dard band ho jayga

  19. Aap fitkari ko puri tarah se pis kar danto pe lgay ya fir fitkari k pani se roj 2 minutes muh me rakh kr kulla kre, dard band ho jayga

  20. Mere neeche ke masude me achanak jakran aa gyi hai jisse neeche Ka hot sunn jaisa lag RHA hai kahin ye akal daar aane ke wajah se bhi ho sakta hai pls mujhe salah digiye

  21. इसके लिए आप जिस डॉक्टर से दांत निकलवाया उससे दुबारा checkup करवाए, हो सकता हैं उनसे दांत निकलने में कोई गलती हो गई हो.

  22. हमने एक दांत निकलाया उसके आसपास के दोनों दांत दर्द करने लग गया है उसको कैसे दूर करें

  23. हमने एक दांत निकल आया उसके आसपास के दोनों दांत दर्द करने लग गया है उसको कैसे दूर करें

  24. दांत दर्द का घरेलु इलाज OR Permanent Treatment Of Pyria, Cavity, Gum, Teeths In Hindi यह दोनों जानकारिया पूरी तरह से पड़ें, इसके साथ ही इस विषय में और भी जानकारियां दी गई हैं आप उन्हें भी पड़ें.

  25. dat ke andar chada he ar jabhi kuch khate he to drd hota he ar us masuda me bhi drd avam sujan he ese achuk dava btay jadi buti se

  26. Mere danton m gape samay k sath sath bdta ja rha h jisse ki mjhe prblm hoti h kuch bhi kane pine k tunt bad khana gape wali jgha m ghush jata h jo ki bht ganda lgta h or jb tak use brush s na htao wo htta nhi h , gape fill krne k liy kya kru ..

  27. मित्र हमने दन्त दर्द पर कई उपाय बताये हैं, कृपया आप उन सभी को पड़ें.

  28. Meray daat kay dard ke whjay say mera ek traf ka gaal may sujan aa gye hay jis say bhout dard ho rha hy pls koi upay btao

  29. मेरा दाँत बहुत दुखता है कोई उपाय

  30. जी, क्या आप बता सकते हैं की यह खून आपको कब आता हैं. उदाहरण के लिए ब्रश करते वक्त, खाना कहते वक्त आदि.

  31. मेरे दाँतो से खून आता है बहुत फिर अजीब से फीलहोता है तो इसका कोई तरीका बताये

  32. Maine Dar me filling karae thi to us dat me bahut dard hota h . Usse kuch chabaya bhi nahi jata. Upar ka dat jab us par lagta h to bhi dard hota h. Doctor k pass nahi Jana chati Hu plz help

  33. दांत मे छेद हो गया है उसकी वजह से कभी- कभी वहाँ से मवाद निकलता है उस समय दांत मे बहुत तेज का दर्द होता है। जिसकी वजह से मसूड़े मे सूजन आ जाती है। और दर्द बर्दाश्त से बाहर हो जाता है। दिन में कभी-कभी रोज दर्द होता रहता है। कृपया करके कुछ सफल इलाज बताएं

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Congratulations !SignUp & Win the Giveaways

We conduct monthly Giveaways.

SignUp here & Get a Chance to win NepalGuru's Gift

We will email you soon. Stay Tuned.

error: Please Don\\\'t Try To Copy & Paste. Just Click On Share Buttons To Share This.