दादी माँ के देसी नुस्खे इन हिंदी में एक समय था जब दादा दादी नानी इन उपाय व नुस्के के जरिये बड़ी से बड़ी बिमारियों को भी घर पर ही ठीक कर देती थी. इस बात को राजीव दीक्षित जी, बाबा रामदेव व अन्य आयुर्वेद के डॉक्टर भी इस बात को मानते है.
हमे छोटी सी तकलीफ भी हो जाये तो हम अंग्रेजी दवा ले लेते उनसे इलाज करते है, लेकिन यह कितना नुकसान करती इसकी आपको खबर भी नहीं होगी. लेकिन नानी के नुस्खे ऐसी होते है जो बिना कोई नुकसान किये रोग को मिटा देते थे.
इसीलिए आज हम आम सामान्य बिमारियों और समस्या से छुटकारा दिलाने वाले नुस्के बताने जा रहे है आगे पड़ें dadimaa ke gharelu nuskhe home remedies in Hindi at free of cost.
#रात को सोने से पहले दोनों नाक के छिद्रों में 1-1 बून्द गाय के शुद्ध घी की डालने से दिमाग तेज होता है, याददाश्त बढ़ती है, मानसिक शांति और लकवा का रोग भी नहीं होता.
- हेल्थ टिप्स घरेलू नुस्खे के बारे में हमने यहां पर और भी कई पोस्ट लिखे है उन्हें भी पड़ें.
- 15 मिनट रोजाना कपालभाति प्राणायाम करने से समस्त रोगों का नाश होता है.
- दादी माँ का घरेलु इलाज सुबह उठने के तुरंत बाद 3 गिलास यानि पेट भर कर पानी पिए पेट के समस्त रोगो का नाश होगा
- कुछ भी खाने पिने से पहले एक गिलास पानी जरूर पिए इससे खाये जाने वाली चीज का शरीर पर नकारात्मक असर नहीं पड़ता.
[the_ad id=”5773″]
दादी माँ के घरेलु नुस्खे और उपाय
Dadimaa Ke Nuskhe in Hindi
कब्ज
- कब्ज है तो
- रात को भोजन के बाद 20ML अलोएवेरा का रस पिए.
- रात को सोने से पहले एक चम्मच त्रिफला चूर्ण को गर्म पानी के साथ ले
- सुबह एक ग्लास पानी में नीबू डालकर पिए फिर शौच जाए
- और पड़े : कब्ज के 51 घरेलु नुस्खे
बालों की समस्या
- आलू उबाल कर ठंडा करके छिलके सहित पीस ले, इसमें ककड़ी का रस मिला कर नीबू निचोड़ ले, सबका लेप बनाकर चेहरे पर लगाए और घंटे भर बाद धो ले कुछ दिनों के प्रयोग से झाई, झुर्रिया यानि चहरे के दाग मिट जायेंगे.
- पके पपीता के टुकड़े को काटकर चहरे पर रगड़े 10-15 मिनट बाद धो ले, कुछ दिनों में दाद धब्बे झुर्रिया मिट जाएंगी.
- बाल झड़ने पर दही लगाकर आधे घंटे बाद सिर धोये बल चमक जायेंगे मजबूत होंगे और बालों में रुसी होने पर आंवले व शिकाकाई से बाल धोये तो तुरंत छुटकारा मिलेगा.
- दिन में तीन बार हरे धनिये के रस की सिर में मालिश करने से गंजापन दूर होता है.
- बाल झड़ना, घने बाल, काले बाल करना और गंजापन के लिए पड़ें : बालों की समस्या
सिर दर्द और माइग्रेन
- दादी माँ के नुस्खे में आप में नीबू के पत्तों का रस निकालकर नाम में दोनों तरफ टपकाने से सिर दर्द ठीक होता है.
- पतंजलि की दिव्यधारा सिर में दर्द वाली जगह पर लगाने से सिरदर्द ठीक होता है.
- गर्मी से होने वाले सिर दर्द में चन्दर घिसकर सिर पर लगाए.
- माइग्रेन के दर्द में सिर में जिस तरफ दर्द हो उस तरह के नाक के नथुने यानि छिद्र में सरसो का तेल या गाय के घी की 5-6 बुँदे डाले
- और सूंघे. 5-6 दिन तक लगातार यह करते रहे.
- लहसुन को पीसकर सिर में जहाँ दर्द हो वहां मालिश करे तो आधा सीसी का दर्द ठीक होगा.
- और पड़े : 10 मिनट में सिर दर्द का इलाज
दिमाग की शक्ति बढ़ाने के लिए
- रोजाना अखरोट खाये, रात को बादाम पानी में रख कर सुबह पीसकर दूध के साथ खाये.
- एक किलो गाजर बारीक़ कर ले और चार किलो दूध में पका ले. फिर उसमे एक पाँव देसी घी और दस बादाम डालकर भुने और कांच के बर्तन में भरकर रख ले. रोजाना पचास ग्राम खाकर ऊपर से दूध पि ले एक महीने खाने से दिमाग को चमत्कारी ताकत मिलेगी.
- और पड़े : याददाश्त तेज शार्प करने के घरेलु उपाय
[the_ad id=”5774″]
आंखो की रोशनी
- सुबह सूरज निकलने से पहले हरी घास पर नंगे पैर 15 मिनट तक चले.
- आधी बाल्टी साफ़ पानी की भरकर उसमे सिर और आंखो को डुबो दे और पानी में आँख खोलकर रखे. सिर्फ नाक बाहर रहे ऐसे 5 मिनट तक पानी में देखे नजर तेज होगी.
- सप्ताह में दो बार खुद की पेशाब से आंखो को धोये और आधे घंटे बाद साफ़ पानी से धो ले. ऐसा करने आंखो के सभी रोग नष्ट होते है
- आंखो के काले घेरो पर दूध की मलाई लगाने से काले घेरे साफ़ होते है और खीरा ककड़ी के टुकड़ो को काले घेरो पर रोजाना घिसने से भी लाभ होता है.
- गाय का ताज़ा बिना गर्म किया हुआ ड्रॉपर से आंखों में डालने से आंख आना, आंख जलना बंद हो जाती है.
- राइ को शहद में मिलकर सूंघने से आंखों से पानी बहने का रोग ठीक हो जाता है और अमरुद को आग में भूनकर खाने से आंखो से पानी बहना ठीक होता है.
- रोजाना सुबह खाली पेट और दिन में 3 बार आंवले चबाकर खाने और आंवले का मुरब्बा खाने से आंखो का चश्मा उतर जाता है आंख तेज होती है.
मुंह जीभ के छाले
- छोटी हरड़ को चूसें, और उससे बननी वाली लार को जहाँ छाले हो रहे हो वहां पर ले जाये.
- पान बनाने में जो कत्था लगाते है, उस कत्थे को छालों पर लगाए तुरंत रहत मिलेगी.
- और पड़े : छालो का इलाज के नुस्खे
कान रोग
- लहसुन की 2 कलियों को छीलकर कूट ले फिर उन्हें थोड़े से शुद्ध तिल के तेल में मिलाकर गर्म करे. गर्म होने पर छानकर गुनगुना होने
- पर इस तेल की दो तीन बून्द कान में डाले दर्द में तुरंत लाभ होगा.
- तुलसी के पत्तो का रस, अदरक का रस, शहद और कड़वा तेल बराबर मात्रा में मिलाकर उसमे जरा सा सेंधा नमक पीसकर मिला ले
- इसको शीशी में भरकर रख ले और जरा गर्म करके दो-दो बून्द कानो में टपकने से कान बहना और पकना ठीक होता है.
- कान में कीड़ा चले जाने पर सरसो का तेल गर्म करके डाले.
- और पड़े : कान से जुड़े सभी रोगों के नुस्खे
नकसीर नाक से खून
- खून निकलने पर ठन्डे पानी को आराम से सिर पर धार बनाकर डालते रहे तुरंत खून आना बंद हो जायेगा.
- और पड़े : नाक से खून गिरना
मासिक धर्म में दादी का इलाज
- महीना देर से आना, पीठ में दर्द, महीना जल्दी आना आदि कैसा भी माहवारी का रोग हो आप एक चम्मच हल्दी को दूध में मिलाकर रोजाना पिए.
होंठ फटना पर दादी माँ
- दादी माँ के नुस्खे में आधा चम्मच दूध की मलाई में चुटकी भर हल्दी का बारीक चूर्ण मिलाकर होंठों पर लगाए और लगाकर सो जाये.
रोजाना नाहने से पहले हथेली पर थोड़ा सा मूँफली का तेल लेकर उंगली से हथेली में रगड़े फिर होंठों पर इस तेल की मालिश करे तो होंठ कभी न फटेंगे और न ही उनपर पपड़ी जमेगी.
गला बैठना
- रात को 5 कालीमिर्च 5 बताशे चबाकर सो जाये सर्दी जुकाम का गला ठीक हो जायेगा.
दस्त
- 1 चम्मच नीबू का रस लेकर चार छोटे चम्मच दूध में मिलाकर पि ले तो इस दादी माँ के उपाय से आधे घंटे में आराम मिल जायेगा.
- और पड़े : दस्त का इलाज
उलटी आने पर में दादी माँ
- नानी और दादी माँ के मुताबिक 10 ग्राम अदरक के रस में 10 ग्राम प्याज का रस मिलाकर पिलाये.
- नीबू के रस में आधा ग्राम जीरा, आधा ग्राम छोटी इलाइची के दाने पीसकर मिलाकर दो-दो घंटे के अंतराल में पिलाते रहे.
- और पड़े : उलटी रोकने के उपाय
पेट दर्द नानी माँ से जाने
- अजवाइन और काला नमक मिलाकर एक चम्मच गर्म पानी के साथ ले तो पेट दर्द से आराम होगा.
- नानी माँ अमृतधारा की 3-4 बुँदे बताशे पर टपकाकर खाने से पेट दर्द से तुरंत आराम होता है.
- पेट में जलन होने पर ज्यादा से ज्यादा पानी पिए या अलोएवेरा का रस पिए.
- और पड़े : पेट दर्द का घरेलु उपचार
[the_ad id=”5776″]
पेट में कीड़े में दादी माँ
- दो टमाटर, कालीमिर्च, नमक के साथ सुबह खाली पेट खाने से पेट के कीड़े मर जाते है.
- और पड़े : पेट के कीड़े के घरेलु नुस्खे
भूख न लगना नानी माँ से जाने
- आधा चम्मच अदरक का रस और इतनी ही शहद मिलाकर दोनों टाइम खाना खाने के बाद ले.
- और पड़े : भूख बढ़ाने के रामबाण उपाय
एसिडिटी में नानी माँ
- भोजन के बाद एक-एक लॉन्ग चूसने से एसिडिटी नहीं होती.
- दादी और नानी माँ नीबू का रस गर्म पानी से लेने से भी एसिडिटी ठीक होती है.
- और पड़े : एसिडिटी के घरेलु उपाय
पेट की गैस के लिए दादी के देसी नुस्खे
- दादी माँ के नुस्खे एक मीठा सेब ले और उसमे 10 ग्राम लौंग चुभों दें. दस दिन बाद लौंग निकालकर तीन लौंग रोजाना खाये. साथ में एक सेब भी खाये. इस दौरान चावल का परहेज करे. रामबाण लाभ होगा.
- और पड़े : दादी माँ के नुस्खे पेट में गैस के लिए
हाई ब्लड प्रेशर में नानी माँ
- एक चम्मच मेथीदाना के चूर्ण की फांकी सुबह शाम खाली पेट दो सप्ताह तक लेने से उच्च रक्तचाप सामान्य हो जाता है.
- गेहूं और चना बराबर मात्रा में लेकर आता पिसवाएं. चोकर भूसी सहित आते की रोटी बनवाकर खाये. एक सप्ताह में ही रोग ठीक हो जायेगा.
लौ ब्लड प्रेशर
- dadi maa in Hindi : गाजर के रस में शहद मिलकर लौ ब्लड प्रेशर ठीक हो जाता है.
- 100 ग्राम किशमिश को 200 ग्राम पानी में भिगो दें रात भर भीगी रहने दे और सुबह इसे चबा-चबाकर खाये रोग ठीक हो जायेगा.
खांसी के लिए नानी माँ
- 6-7 कालीमिर्च पीसकर को शहद में मिलाकर चाटें. देसी घरेलु नुस्खे से इलाज में यह बहुत लाभकारी है.
- दादी माँ हल्दी में जरा सा नमक मिलाकर तवे पर भुने जब यह हल्का काला हो जाये तो गुनगुने पानी के साथ इसे फांक लें.
- और पड़े : दादी के नुस्खे खांसी में
सर्दी जुकाम के लिए नानी माँ
- रोजाना सुबह 7-8 तुलसी के पत्ते और 2 कालीमिर्च खाने से कभी सर्दी जुकाम नहीं होता.
- 10 ग्राम अदरक के रस को एक चम्मच शहद में मिलाकर सुबह शाम चाटें तो दादी व नानी के इस नुस्खे से सर्दी ठीक हो जाएगी.
- और पड़े : सर्दी जुकाम में दादी के देसी नुस्खे
सफ़ेद दाग में दादी माँ
- चार ग्राम हल्दी एक पाँव दूध के साथ पांच छह महीने तक लगातार खाने से सफ़ेद दाग ठीक हो जाते है. नानी माँ के इस उपाय से और भी लाभ होते है.
दाद खाज खुजली
- नीम की पत्तियों को पानी में डालकर उबाले और उस पानी से नहाये.
- लहसुन को अनार के छिलकों के साथ पीसकर लगाए.
- एक चम्मच शहद को एक गिलास पानी में मिलाकर खाली पेट सुबह रोजाना पिए.
- और पड़े : दाद खाज खुजली का इलाज
पेशाब में जलन दादी और नानी से जाने
- बिना cutting वाली मिश्री को रात को पानी में डालकर रख दें और सुबह उस पानी को पि जाए. 4-5 दिन तक ऐसा करे.
- नानी और दादी माँ के घरेलु नुस्खे में जलन के दौरान नाभि के निचे की तरफ ठंडा कपडा या बर्फ रखे तुरंत आराम होगा.
- और पड़े : 3 दिन में पेशाब में जलन से आराम
डायबिटीज – शुगर में दादी माँ
- जामुन की गुठली की मींगी दस ग्राम और अफीम एक ग्राम दोनों को महीन पीसकर पानी के सहयोग से सरसो के दाने बराबर गोलियां बना ले एक एक गोली सुबह शाम खाये एक महीने में रोग ठीक हो जायेगा.
- और पड़े : दादी का उपाय शुगर में
पीलिया
- 7 दिन तक दिन में 5-6 बार गन्ने का रस पिए इस दौरान खाना कम खाये पहल ज्यादा खाये.
- नानी दादी माँ के घरेलु नुस्खे में मूली के पत्तों का रस 100 ग्राम ले और 20 ग्राम शक़्कर में मिलाकर सुबह के वक्त 15-20 दिन पिए तो पीलिया ठीक हो जायेगा इस दौरान खाने का परहेज करे.
- और पड़े : 7 दिन में पीलिया से छुटकारा
लकवा में दादी माँ
- उड़द की दाल पीसकर उसे घी में सेंके इसमें गुड़ और सोंठ पीसकर, मिलकर लड्डू बनाये. एक लड्डू रोजाना एक महीने तक खाये लकवा ठीक हो जायेगा.
- रात को सोने से पहले दोनों नाक में 2-2 बून्द शुद्ध गाय के घी की डाले लाभ होगा.
नींद न आना
- पैरों के तलवो की मालिश सरसों तेल या गाय के घी से करे तो गहरी नींद आएगी. यह दादी और नानी माँ का बहुत प्रयोग में लाये जाने वाला घरेलु उपाय है.
- और पड़े : गहरी नींद आने के उपाय
बुखार
- बुखार में दादी माँ के उपायों में यह करे 10 ग्राम अदरक के रस को एक चम्मच शहद में मिलाकर सुबह शाम 3-4 दिन तक चाटे, इसको लेने के बाद आधे घंटे तक पानी न पिए.
- नानी माँ तुलसी के ताजे पत्ते तोड़कर बराबर मात्रा में कालीमिर्च लेकर दोनों को कूट पीसकर चने के बराबर गोलियां बनाकर सूखा ले और शीशी में रख ले. बुखार होने पर बच्चों को 1-1 गोली और बड़ों को 2-2 गोली शहद में पीसकर सुबह शाम दें.
- और पड़े : बुखार में दादी के देसी नुस्खे
मलेरिया
- मलेरिया के मौसम में रोजाना 4-5 पत्तियां तुलसी की सुबह खाये.
- और पड़े : मलेरिया का उपचार
घुटनो का दर्द
- सुबह के समय एक चम्मच मेथीदाना का चूर्ण पानी के साथ खाने से दर्द खत्म होता है, प्रयोग रोजाना करे.
- और पड़े : घुटनो के दर्द के उपाय
कमर दर्द
- जायफल पानी में घिसकर और तिल के तेल में मिलाकर गरम करे. अच्छी तरह गर्म होने पर ठंडा करके कमर पर मालिश करने से दर्द ठीक हो जाता है.
- और पड़े : कमर दर्द के नुस्खे
घाव खून बहने पर
- घाव से छुटकारा पाने के लिए दादी माँ के अनुसार सादा तम्बाकू में थोड़ा सा खाने वाला चुना मिलाकर घाव में भर दें ऊपर से पट्टी बांध दें. इससे घाव से खून बहना बिलकुल बंद हो जायेगा और घाव पकेगा भी नहीं. इस तरह घरेलु नुस्खे से इलाज हो जायेगा.
आग से जलने पर
- नानी माँ चुने का निथरा हुआ पानी, या चुने को पानी घोलकर नारियल के तेल में बराबर मात्रा में मिलाकर लगाने से जलन तुरंत मिट जाती है. इसके अलावा ग्लिसरीन, अलोएवेरा का रस भी लगाया जा सकता है.
- इस पोस्ट का दूसरा पेज भी पड़ें उसमे चहरे के लिए दादी माँ और नानी माँ के बताये गए घरेलु उपचार बताये गए है. निचे क्लिक करे
- NEXT PAGE
अगर यहां पर हम से कोई नुस्खा छूट गया हो तो आप कमेंट के जरिये हमे आप जिस बीमारी व रोग के बारे में घरेलु नुस्खे जानना चाहते हो उसके बारे में लिख कर बताये.
[the_ad id=”5775″]
तो आपने जाने नानी दादी माँ के घरेलु नुस्खे उपाय dadimaa home remedies in Hindi के बारे में, इसके अलावा हमने हर एक बीमारी के बारे में ढेरों देसी नुस्के बताये है उन्हें भी पड़ें और इस लेख dadima ke nuskhe को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.
Visitor Rating: 5 Stars