fever medicine in hindi, fever medicine name in hindi

तुरंत बुखार उतारने की दवा 5 अंग्रेजी, आयुर्वेदिक उपाय

बुखार की दवा बताओ गोली पतंजलि हमने आपको बुखार से जुड़े हर विषय में गहराई से बताया है, शायद ही ऐसा कोई सब्जेक्ट रह गया हो जो हमने बुखार पर न लिखा हो. सिर्फ tablets ही बाकी रह गए है.

इसके अलावा अगर आपको लगता है की हमे बुखार रोग पर और भी लिखना चाहिए तो हमे Comment के जरिये बताये. अभी कुछ दिन ही हुए है इस बात को हमने ऐसे बहुत से Comments पडें जिनमे लिखा हुआ था की “अंग्रेजी दवा बताये” इस के बारे में जानकारी दीजिये आदि.

हर एक व्यक्ति ने अपने-अपने ढंग से अपने विचार व्यक्त किये. इसीलिए आज हम आपको fever medicine tablets in Hindi के बारे में बताने जा रहे है.

ज्यादा तबियत खराब होने पर क्या करे

बुखार की दवा बताएं गोली का नाम क्या है

fever medicine in hindi, fever medicine name in hindi

Bukhar ki Goli Ka Name Batao

अंग्रेजी दवा का नाम (टेबलेट) की जो list में हमने निचे कुछ मेडिसिन्स के नाम दिए है. आप इनका प्रयोग बुखार उतारने में कर सकते है. यह बुखार के साथ-साथ सर दर्द, बदन दर्द को दूर करने में भी कारगर होंगी. इनके सेवन से आप बुखार से बड़े जल्दी छुटकारा पा सकते है.

इनमे से आप कोई सी भी बुखार की गोली ले सकते है, यह सिर्फ 10 मिनट में असर दिखाना शुरू कर देगी और बुखार भगा देगी. (बुखार जल्दी ठीक करने के लिए इन दवाई का उपयोग कर सकते है).

bukhar ki dawa, bukhar ki medicine

  • Paracetamol 650 mg tablet
  • Cold & Sold medicine
  • Ketophrin medicine
  • Aspirin tablet for fever
  • Crocin Tablet & Syrups (bukhar) Form

पतंजलि की दवा

  • बाबा रामदेव की पतंजलि में बुखार को जड़ से ख़त्म करने में बहुत उपयोगी है. आप एक तो “दिव्य ज्वरनाशक वटी” और “दिव्य ज्वरनाशक क्वाथ” दोनों को पतंजलि स्टोर से ले आये और इनका इस्तेमाल करे. इनको इस्तेमाल करने की विधि इनके पैकेट के ऊपर ही लिखी होती है.
  • ज्वरनाशक क्वाथ स्वाद में बहुत कड़वा होता है, लेकिन इसको अगर आपने ले लिया तो फिर आपको सालों तक बुखार नहीं आएगा. लेकिन शर्त यही है की आप इसकी पूरी खुराक लें.

गिलोय – Fever ayurvedic tablet

  • आप पतंजलि स्टोर से गिलोय भी ले आये, और इसका भी काढ़ा बनाकर पिए. आपको चाहे कोई सा भी बुखार हो यह आयुर्वेदिक दवा यानी गिलोय का काढ़ा उसे ठीक कर देगा. असल में यह काढ़ा रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है जिससे बुखार टूट जाता है.
  • अगर आप काढ़ा नहीं लेना चाहते तो पतंजलि स्टोर से गिलोय की टेबलेट भी ले सकते है. इसको बड़ी उम्र के व्यक्ति को दो-दो गोली गिलोय की दें और छोटे बच्चों को एक गोली ही दें. इस तरह बिना काढ़ा पिए भी आप इसका लाभ ले सकते है.

तुलसी का आयुर्वेदिक काढ़ा

  • 20-22 तुलसी ताज़ा पत्ते लें और इन्हें करीबन एक लीटर पानी में डालकर खूब उबाले, इसमें आप 4-5 लौंग भी डाल दें और पूरा तब तक उबाले जब तक की यह उबलकर आधा न रह जाये. जब यह आधा रह जाए तो ठंडा होने पर इसको पि ले. ऐसा आप रोजाना रात को सोने से पहले करे इसको लेने के बाद पानी न पिए. तीन दिन तक यह लेने से बुखार चला जाता है.
  • कोई सी भी दवा या काढ़ा लेने के बाद आपको तेज गर्मी होगी तो आप कम्बल ओढ़कर सो जाए, और शरीर को हवा न लगने दें. आप इस तरह जितनी गर्म निकालेंगे उतने ही जल्दी बुखार ख़त्म हो जायेगा.

बुखार की गोली का नाम बताएं

घर पर बनाये घरेलु दवा इस तरह

  • अगर आपको सर्दी लग कर बुखार आया हो यानी पहले सर्दी हुई हो और फिर बुखार आया हो तो आप यह आयुर्वेदिक उपाय करे. यह सर्दी से आये हुई बुखार से सिर्फ दो दिन में ही छुटकारा दिला देगा. इसको बनाने में भी ज्यादा समय नहीं लगता बस 3 minute.
  • अदरक और शहद हर घर में मौजूद होते है, और इस उपाय के लिए हमे इन दोनों की ही जरुरत होती हैं. थोड़े से अदरक का रस निकाले, रस निकालने के लिए किसी चीज से अदरक को पीसले. इसके बाद अदरक के रस में अपने स्वाद अनुसार शहद मिलाये. और अब इसका सेवन कर ले.
  • इस दवाई को रोजाना सुबह उठने के बाद और रात को सोने से पहले लें. एक बात जरूर याद रखे की इस दवाई को लेने के बाद पानी बिलकुल भी न पिए. अगर आप पानी पीते है तो यह आपको नुकसान भी कर सकती है.

बुखार में सर्दी से तुरंत राहत

अगर आपको बुखार में सर्दी बहुत हो रही है, जुकाम के वजह से नाक बंद है तो आप पतंजलि स्टोर से “दिव्यधारा” नाम की एक liquid फॉर्म में दवा आएगी उसे खरीद लें, फिर दो लोटे पानी ले और उसे अच्छा पूरा उबाल लें, उबालने लेने के बाद एक कम्बल ओढ़कर बेथ जाए और और गर्म अपनी को कम्बल के अंदर रख लें.

अब दिव्यधारा की 1/2 बून्द इसमें डाल दें. इसके बाद अगले 10 मिनट तक वैसे ही बैठे रहे और गहरी-गहरी सांस लेते रहे. (नोट: इसमें आपका मन होगा की अभी उठ जाओ लेकिन ध्यान रहे आपको उठना नहीं है पुरे 10 मिनट तक इस भांप को लेना है) इससे तुरंत आपकी नाक पूरी खुल जाएगी और जुकाम से भी राहत मिलेगी. सर्दी जुकाम और बुखार में कोनसी दवाई लेनी चाहिए इसके बारे में हम ऊपर बता चुके है.

लहसुन की दवा बनाये इस तरह

  • आप बुखार में लहसुन का उपयोग भी कर सकते हैं, क्योंकि इसमें भी वह गुण होते हैं जो की एक बुखार के इलाज की दवाई में होते हैं. लहसुन की पांच कलियां लें और इन्है घी में डालकर तवे पर सेंक कर खाये. आप तो पांच लहसुन की कलियों को तवे पर डाल दे और इसमें घी भी मिला दें. अब इसे थोड़ा तल लें. तलने के बाद ठन्डे हो जाने पर इसका सेवन करे.
  • बुखार के और नुस्खे जानने के लिए आप इस पोस्ट का अगला पेज भी पड़ें, यहाँ ओर आयुर्वेदिक नुस्खे बताये गए है जिन्हे आप घर पर ही बनाकर बुखार से छुटकारा पा सकते है. एक बारे जरूर पड़ें : NEXT PAGE

तो अब आप इनका उपयोग करे और आराम करे बुखार की गोली का नाम बताओ, bukhar ki dawa ka name batao के इस लेख को शेयर करे. साथ ही हमे बताये की आपको यह बुखार उतारने में गोली लेने से फायदा हुआ या नहीं.

Share करने के लिए निचे दिए गए SHARING BUTTONS पर Click करें. (जरूर शेयर करे ताकि जिसे इसकी जरूर हो उसको भी फायदा हो सके)
आयुर्वेद एक असरकारी तरीका है, जिससे आप बिना किसी नुकसान के बीमारी को ख़त्म कर सकते है। इसके लिए बस जरुरी है की आप आयुर्वेदिक नुस्खे का सही से उपयोग करे। हम ऐसे ही नुस्खों को लेकर आप तक पहुंचाने का प्रयास करते है - धन्यवाद.

66 Comments

  1. aap batai gai dawa dekar bukhar utar sakte hai or bukhar jyada hone par doctor ko dikhaye

  2. Humne dusra post likha hai aaap wah padein usme sabhi btaya hai aur upar related post section me jaakar Bukhar me kya khaye aur kya nahi wah bhi padein usme bhukh kholne ke upay diye hai

  3. मेरे दादाजी को बुखार हो रहा है ओर भूख भी नही लग रहा है

  4. Yes hmne bukhar laane ke tarike me yah saari jankari di hai aap wah post padhiye

  5. Sar muche apna tabiyat karab karna h isaka koi dawa h 4 se 5 din ke liye kaya yah mumkin h

  6. Yah sharirik kamjori or immunity ki kamjori ke wajah se ho rha hai aap morning me rojana gehun ke jaware ka rs Wheat grass juice banakar khaali pet piye aesa 1-2 mahine tk kare bukhar jad se samapt ho jayega wa fir kbhi bukhar nhi aayega

  7. मेरा बच्चा ५ साल का है ४ दिनसे बुखार, सर्दी है

  8. Aspirin Ibufrin आदि आप मेडिकल स्टोर पर जाकर उनसे इस विषय में सलाह लें.

  9. Sir mujhe aakash rat see sardi lag kar fever aa gaya hai puri body me dark hai bahut tez kya medicine lu

  10. सर्दी बहुत तेज से आता और बुखार आता है और देहाभर दर्द करता है आप बताये हम क्‍या करें

  11. आप लौंग और हल्का सा नमक लें और उसे अच्छी तरह से पीस लें और उसे रोज़ाना सुबह शाम अपने दांतों पे मलें ।
    इंशाअल्लाह आपको आराम मिलेगा।

  12. आप इस लेख में निचे दिया गया आयुर्वेदिक उपाय करिये, शहद और अदरक का इससे आपको जरूर आराम मिलेगा.

  13. Sar hame 3din se bahute sardi khasi bukhar Hai jo ki haam parasetamol aur krosin kha kar dekh leya par thik nhi huwa pls kuch sahi dawa bataeye Delhi se Raju

  14. Mujhe 3saal se typhide bukhar theek nahi ho raha hai mai bahut dava le chuka hu phir bhi aaram nahi ho raha hai mai kya karu

  15. आप मेडिकल जाइये, और उनसे कहें की बच्चे को क्या क्या हो रहा हैं, वह उस अनुसार दवा दे देंगे.

  16. आप ऊपर दी गई शहद और अदरक के प्रयोग कर सकते हैं. और खांसी भी हो रही हो तो लौंग को तवे पर सेंक कर खाये.

  17. ज्यादातर रोगी इस विषय में हमसे पूछते हैं, हम इसके रामबाण इलाज के लिए जल्द ही एक लेख में उपाय बताएंगे, आप कुछ दिनों बाद दुबारा यहाँ आकर देखें.

  18. Sir mera naam -Pankaj Malviya he 3-4 sal se lagatar hal sal typhoid ho jata he aur halka ya aandhurni bukhar bana rehta he aur thik nhi ho jata he 10-12 din me phir aa jata he kya karu sir please bataayi

  19. Mujhe hlka bukhaar h.. Kl se dwai le chuka hun… Or sayd bukhaar v sahi h…. But, uthne ko man nhi kr rha Hai… Or jukhaam bhi h hlka sa… G

  20. Dad Dino se Jayada bukhar hone per Jon so medicine leni chahiye 5 Year old children h. bachhon ki bukhar ki dawa bataye

  21. आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हैं, इसको सुधारिये फिर कभी बुखार इस तरह से नहीं आएगा.

  22. सर मेरे को 8-9 टायफाइड की शिकायत ह जब तक मे मेडिसिन लेता हूं तब तक ठीक रहता हो बाद में पहले जैसी कंदीनस में आ जाता हों टेस्ट रिपोर्ट भी नार्मल आती ह मेरे मुँह कड़ा ,सिर का दर्द ,हाथों पैरों जंजाघट रहता ह

  23. यहाँ जो अदरक और शहद का नुस्खा दिया हैं आप उसे कर के देखिये.

  24. Hello sir
    Mujhe 2 din se jukam hai, halka halka sir me dard rhta hai aur satha hi fever v thora thora rhta hai

  25. Sir mujhe 3 dino se fever or sardi h medicine le raha hu koi sudhar nhi huaa, koi medicine btaiye……plz

  26. Very good job brother & sister ( who are you in Don’t know )
    You r a human being
    I love your work

  27. Sir mai typhoid,maleria test kara liya hu negative batata hai Phir bhi mujhe 6 month se bukhar lag raha hai kitne doctor ko dikha diya hu aaram nhi mil raha hai sari mai dard rahta hai aur halka halka fever bana rahta hai plz help me sir

  28. चौहद्दी1बंशलोचन2दालचिन्नी3बंशलोचन4छोटीईलायची पीसकरदेसकतेहैं

  29. Mujhe kareeb4-5 dino se feber hota h tab. To leti hoon thodi der baad phir ho hi jata h or mere daanto k massode bahut dard hote hote h please kuch comment kare or btayein ki khi dant khrab tto nhi honge and apki kya salah h
    .

  30. Wow aapne jo last me sardi jukam ki dawa btai usse sirf 2-3 din me hi muje pura aaram mil gaya Thank s you sir.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Congratulations !SignUp & Win the Giveaways

We conduct monthly Giveaways.

SignUp here & Get a Chance to win NepalGuru's Gift

We will email you soon. Stay Tuned.

error: Please Don\\\'t Try To Copy & Paste. Just Click On Share Buttons To Share This.