sardi ka ilaj, jukam ka ilaj, sardi jukam ka ilaj, sardi jukam ke gharelu nuskhe

100% सिर्फ 2 दिन में सर्दी जुकाम ख़त्म करने का इलाज, उपाय

सर्दी जुकाम का इलाज बताएं इसके अलावा दवा और उपाय बताइये जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती हैं उन्हें जरा से मौसम के बदलाव से सर्दीजुकाम हो जाती हैं. अगर हम लम्बे समय तक सर्दी व जुकाम को नजअंदाज़ करते चले जाए तो यह अन्य गंभीर रोगों में बदल जाता हैं उनमे पहला बुखार, टाइफाइड आदि हैं.

इसलिए जरुरी है की हम इसमें लापरवाही न बरते और इसको जड़ से ख़त्म करने के लिए किसी चीज का सहारा लें. अक्सर रोगी सर्दी जुकाम की दवा गोली लेते हैं लेकिन यह जुकाम को जड़ से खत्म नहीं करती इसीलिए हम यहां आपको रामबाण आयुर्वेदिक घरेलु उपाय व देसी नुस्खे बता रहे हैं इनके जरिये आपको 100% लाभ होगा, बार बार जुकाम होना भी बंद हो जायेगा. आइये जाने सर्दी दूर करने के उपाय के बारे में.

आपको पता नहीं होगा अंग्रेजी दवा रोग को दबाती है, वह इसे जड़ से मिटटी नहीं. इसीलिए तो कुछ दिनों, महीनो बाद फिर हमे बुखार, सर्दी, खांसी हो जाती है. और दूसरी बात यह की इनसे कई नुकसान भी होते है यह शरीर के अंगो को बहुत नुकसान पहुंचती है इसलिए आप घरेलु उपचार से ही इसे मिटाये फिर देखे असर.

  • पोस्ट को पूरा ध्यान से और आखिर निचे तक पड़ें. साथ ही निचे दिए पोस्ट्स भी पड़ें.

sardi ka ilaj, jukam ka ilaj, sardi jukam ka ilaj, jukam ka upchar

सर्दी जुकाम का इलाज बताएं क्या है

Sardi Jukam ka ilaj batao kya hai

तुलसी की चाय

  • ताज़ा तुलसी की पत्तियां 7 से 11 तक अथवा छाया में सुखाई गई तुलसी की पत्तियों का चूर्ण एक ग्राम या चौथाई थोड़ी कुटी हुई सात नग तीनों वस्तुओं को 200 ग्राम उबलते हुए पानी में डालकर दो मिनट उबालें. इसके बाद निचे उतार कर दो मिनट ढँक कर रख दें.
  • दो मिनट बाद छानकर इसमें उबला हुआ दूध 100 ग्राम और मिश्री या चीनी एक दो चम्मच डालकर गर्म गर्म पि लें और ओढ़कर पांच दस मिनट सो जाए. इससे सर्दी का सिरदर्द, नाक में सर्दी, जुकाम, पीनस, श्वास नली में सूजन और दर्द साधारण बुखार, मलेरिया आदि को दूर करने की क्षमता होती हैं.
  • बच्चों की चाय में इसकी आधी मात्रा डालें. जरूरत के मुताबिक दो तीन दिन लें. सांस से सम्बंधित सभी रोग में भी यह कारगर है कफ को भी पिघला कर शरीर से बाहर कर देता हैं यह अचूक रामबाण उपाय.
  • सर्दी जुकाम में बंद नाक खोलने का उपाय – 10 अजवाइन को एक साफ़ कपडे की पोटली में बांधकर तैर पर गर्म कर लें. फिर उसे बार-बार सूंघने से जुकाम में आराम मिलता हैं, बंद नाक खुल जाती हैं, गन्दा पानी निकल जाता है व सर का भारीपन भी मिट जाता हैं.
  • सर्दी जुकाम के कारण गला बैठ जाने पर – सात कालीमिर्च और उतने ही बताशे चबाकर के रात को सो जाए, बताशे न मिलने पर मिश्री का उपयोग किया जा सकता हैं. कालीमिर्च व मिश्री (बताशे) का सेवन जुकाम से बैठा हुआ गला ठीक कर देता हैं.
  • सर्दी में डॉक्टर यह दवाई देते है : Mucinex oral, Mucinex DM oral, Cheratussin AC oral, Tussionex Pennkinetic ER oral.

आप जुकाम में सभी तरह के चावल खा सकते है, बहुत कम लोगों को इससे समस्या होती है बाकी को नहीं होती.

नजला जुकाम का रामबाण उपचार

  • सर्दी के इलाज में 20 ग्राम बादाम (गुरुबंदी बादाम), 20 ग्राम कालीमिर्च (साबुत), 20 ग्राम मगज (खरबूजे के बीज), 20 ग्राम खसखस और 50 ग्राम चीनी (शक़्कर) का बुरा. इन सब को लेकर के मिक्सर में पिसे व इनका पाउडर बना लें और उसे एक डिब्बी में भरकर रख लें. अब इस नुस्खे से सर्दी जुकाम का उपचार करे के लिए एक चम्मच इस पाउडर को दूध में डालकर के सुबह व शाम को दोनों समय पिए. नजला जड़ से ख़त्म होगा, नाक बहना बंद होगी आदि सर्दी दूर हो जाएगी, इसे लगातार कुछ सप्ताह तक लेते रहे जब तक आपको पूरा आराम न हो जाए.
  • छोटे बच्चे को सर्दी जुकाम व खांसी में 1-2 बून्द तुलसी के रस में थोड़ा शहद मिलाका के बच्चे को छटा दें, यह आप सुबह व रात को सोते वक्त करे, प्रयोग के बाद पानी न पिए, बच्चों का सर्दी व जुकाम दूर करने में यह आसान आयुर्वेदिक उपाय रामबाण होता है.
  • जिनको सर्दी, कफ बलगम की शिकायत है वे तुलसी की पत्ती, अदरक, लौंग व दमबेल की 1-1 पत्तियों को कूटकर काढ़ा बनाकर चाय की तरह पिए. सर्दी और जुकाम व कफ बलगम में आराम मिलेगा यह जुकाम के घरेलू उपाय है.

sardi jukam ke gharelu nuskhe, sardi jukam ka desi ilaj, sardi ke gharelu nuskhe,

सीतोपलादी चूर्ण 100% असरकारी –

सर्दी जुकाम के घरेलु उपाय आयुर्वेदिक नुस्खे

सर्दी व जुकाम के साथ हल्का बुखार जैसा होने पर – सीतोपलादी का चूर्ण – मिश्री-16 160 ग्राम, वंशलोचन 80 ग्राम, 3-पिप्पली 40 गम, इलाइची 20 ग्राम, दालचीनी 10 ग्राम यह सभी लेकर बारीक़ पीस लें. बच्चों के लिए इस चूर्ण को 5 ग्राम की मात्रा में लेकर के शहद के साथ मिलाकर बच्चे को चटवाये, बड़े लोग एक दो चम्मच चूर्ण को लेकर शहद में मिलाकर चाटें. नोट : इस चूर्ण का प्रयोग सुबह व शाम को खाली पेट होने पर करे यह सर्दी व जुकाम, खांसी, बुखार आदि इन सभी का एक साथ घरेलु इलाज करता हैं.

  • जायफल व दालचीनी को सामान्य मात्रा में लेकर बारीक़ पिसे और दिन में करीबन दो बार इसको खाये, इस घरेलु उपाय के प्रयोग से सर्दी व जुकाम में आराम मिलता हैं.

बाबा रामदेव की पतंजलि की दवा divya lavangadi vati की एक-एक गोली दिन में दो बार सेवन करने से सर्दी व जुकाम, खांसी दूर होती हैं. छोटे बच्चों को आधी टेबलेट गर्म पानी के साथ सुबह व शाम को दें. अंग्रेजी दवा न ले और सर्दी में इसी आयुर्वेदि दवा का उपयोग करे.

[wps_note size=”20″ background=”#000000″ color=”#ffffff” radius=”3″]सर्दी व जुकाम इम्युनिटी के कमजोर होने से होती है इसके लिए आप रोजाना 4-5 तुलसी के पत्ते सुबह के समय खाली पेट लेना शुरू करे, जिंदगी भर आपको कोई सर्दी जुकाम खांसी व एलर्जिक समस्या नहीं आएगी, यह उपाय इम्युनिटी को मजबूत करता है व मलेरिया, डेंगू, बुखार आदि संक्रमण के रोगों से बचाऊ करता हैं. इसके रोजाना के प्रयोग से आपको कभी जुकाम का इलाज करने के नुस्खे का प्रयोग करने की नौबत ही नहीं आएगी.[/wps_note]

  1. सर्दी व जुकाम के वजह से गले में खराश की समस्या आरही हो तो थोड़े से नमक को एक डेढ़ गिलास पानी में मिलाकर गुन-गुना गर्म कर लें व फिर इससे कुल्ले (गरारे) करे. ऐसा करने से मुंह के सभी कीटाणु मर जाते हैं एलर्जिक जुकाम, कफ बलगम में अचूक लाभ करता हैं.
  2. सॅ सर्दी जुकाम का इलाज में हल्दी के टुकड़े को जलाकर उसके धुए की भांप लेने से नाक तेजी से बहकर सर्दी खुल जाती हैं.
  3. रोजाना दूध में हल्दी मिलाकर पिने से कफ, सर्दी जुकाम, खांसी सभी से सुरक्षा होती हैं, सर्दी व जुकाम हमेशा के लिए दूर हो जाती हैं.
  4. खजूर को करीबन एक डेढ़ गिलास पानी में अच्छे से उबालकर पिए यह सर्दी और जुकाम का देसी उपाय बहुत राहत देता हैं.
  5. एलर्जी या किसी संक्रमण से हुए सर्दी वजुकाम में पांच लहसुन घी में भूनकर खाये, लहसुन में बैक्टीरिया से लड़ने की अद्भुत क्षमता होती हैं, दो-तीन बार के प्रयोग से ही जुकाम तुरंत दूर हो जायेगा.
  6. जुकाम में इलाइची को अच्छे से बारीक़-बारीक़ पीसकर अपने रुमाल में लगा लें और फिर इसे सूंघे ऐसा करने से सर्दी और जुकाम में बहुत राहत मिलती हैं. आप इसको कभी भी प्रयोग कर सकते हैं, सर्दी के मौसम में अपने रुमाल में हमेशा इलाइची को पीसकर रखे तथा समय मिलने पर रुमाल को सूंघते रहे.
  7. इलाइची की तरह कपूर के एक टुकड़े को भी अपने रुमाल में रख कर सूंघने से भी जुकाम में अत्यंत लाभ होता हैं, इसके प्रयोग से बंद नाक भी खुल जाती हैं. यह आसान बंद नाक खोलने का घरेलु उपाय हैं जो सर्दी व जुकाम में बेहद लाभप्रद सिद्ध होता हैं.

पतंजलि में जुकाम और सर्दी की दवा : दिव्यधारा

  • सर्दी में बंद नाक को खोलने के लिए : यह दिव्य धारा रामबाण दवाई हैं यह सर्दी जुकाम से हो रहे सिर दर्द, बंद नाक, तेज सर्दी आदि को मिनटों में ठीक करती हैं. एक बड़े बर्तन में 4-5 गिलास पानी डालकर उसे अच्छे से तेज उबाल ले फिर उस बर्तन को निचे जमीन पर रख दें व आप उस बर्तन के पास कम्बल ओढ़कर बैठ जाए और अपने को पूरा ढँक ले अब दिव्य धारा की 2-3 बून्द उस गर्म पानी में डाल दें.
  • अब तेज धुवां निकलेगा इसे धुए में आपको सांस लेना हैं, जितनी सांस लेंगे उतना लाभ होगा. यह धुआं इतना तेज होता हैं की जी करता हैं की तुरंत वहां से उठ जाए, लेकिन ऐसे तुरंत वहां से न उठे जब तक वह धुआं अपने आप कम न हो जाये 10 मिनट तक वैसे ही कम्बल ओढ़कर बैठे रहे. इससे बंद नाक तुरंत खुल जाती हैं.
  • सिर दर्द होने पर दिव्य धारा की 1 बून्द लेकर सिर में जहां दर्द हो रहा हो वहां पर मालिश करे तुरंत आराम मिलेगा.

आप यह सभी पोस्ट एक बार जरूर पड़ें, पढ़ने से समझ बढ़ती है.

  • इस पोस्ट के अगले पेज में खांसी के बारे में बताया गया है, अगर आपको खांसी है तो आप यह जरूर पड़ें तुरंत लाभ मिलेगा ;NEXT PAGE

बताये गए उपाय को नियम से करे और परहेज का भी ध्यान रखे, सिर्फ नुस्खों को करने के बाद 30 मिनट तक पानी न पिए. बाकी दो तीन लगातार इनका प्रयोग करने से आपकी सर्दी भाग जाएगी.

बाबा रामदेव : तो इस तरह बताये गए सर्दी जुकान की दवा, sardi jukam ka ilaj batao kya hai से करने से आपको बहुत राहत मिलेगी व तुरंत तेजी से सर्दी दूर हो जाएगी. प्रत्येक घरेलु उपाय का प्रयोग करने के तुरंत बाद खुली हवा में न जाये व पानी भी न पिए ऐसा करने से जल्दी ठीक हो जाओगे.

Share करने के लिए निचे दिए गए SHARING BUTTONS पर Click करें. (जरूर शेयर करे ताकि जिसे इसकी जरूर हो उसको भी फायदा हो सके)
आयुर्वेद एक असरकारी तरीका है, जिससे आप बिना किसी नुकसान के बीमारी को ख़त्म कर सकते है। इसके लिए बस जरुरी है की आप आयुर्वेदिक नुस्खे का सही से उपयोग करे। हम ऐसे ही नुस्खों को लेकर आप तक पहुंचाने का प्रयास करते है - धन्यवाद.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Congratulations !SignUp & Win the Giveaways

We conduct monthly Giveaways.

SignUp here & Get a Chance to win NepalGuru's Gift

We will email you soon. Stay Tuned.

error: Please Don\\\'t Try To Copy & Paste. Just Click On Share Buttons To Share This.