5 मिनट में दांत के कीड़े की घरेलु दवा से इलाज करे 7 उपाय

dant ke keede ka ilaj in hindi, dant ke keede ka ilaj

दांत के कीड़े का इलाज और कीड़े मारने की दवा यहां हम आपको दांतो के कीड़े मारने के रामबाण नुस्खे के बारे में बताएंगे जो कि आपको बिलकुल भी नुकसान नहीं पहुंचाएंगे.

इनसे आपको कोई भी Side Effect नहीं होगा, और बल्कि लाभ ही होगा. क्योंकि यह अंग्रेजी दवा से भी ज्यादा असरकारी है और बिना किसी खर्च के घर पर ही कीड़े को निकाल देंगे..

  • यह पोस्ट पूरा निचे तक पड़ें, जल्दबाजी न करे.

जरा सोचिये मुंह हमारे शरीर का सबसे खास अंग है, और हम इसके स्वास्थ्य के बारे में बिलकुल सोये हुए हैं. अगर आपको अपने दांतों की कदर नहीं तो जरा किसी बुजुर्ग व्यक्ति से जाकर पुछले, शायद आपको फिर कुछ समझ आ जाये.

ऐसा कहा जाता हैं कि 1-2 सदी पहले दांतों में कीड़े होने जैसा कोई रोग नहीं हुआ करता था, यह अभी लगभग 1 सदी पहले से थोड़ा सुनने में आया हैं कि दांतो में भी कीड़े हो सकते हैं.

और इस समय वर्तमान की बात करें तो यह बहुत आम हो गया हैं,  30-40 की उम्र में ही लोगों के दांतो में कीड़े होने लगे हैं. इसके पीछे एक बड़ा कारण हैं, और वह हैं हमारा खान पान.

पिछले कुछ समय से हमारे देश में ऐसी चीजें बनने लगी हैं जो स्वाद में तो बहुत अच्छी होती है लेकिन सेहत के लिए उससे कई ज्यादा नुकसानदायक, और हमारे देश के नोजवान इन्ही चीजों का स्वाद लेने में व्यस्त है, उनके लिए बस स्वाद ही सबकुछ है फिर चाहे इसके दुष्परिणाम Side effect कुछ भी हो, चाहे दांत सड़े, दांत में कीड हो जाए या पेट ख़राब हो जाए. पढ़िए आगे दन्त में कीड़े हटाने का उपाय के बारे में.

दांत के कीड़े का इलाज बताएं

Dant Ke Keede Ka ilaj in Hindi

dant ke keede ki dawa

तो अगर आपको दांत से कीड़ा निकालना है, इन कीड़ों को ख़त्म करना हैं ओर वह भी हमेशा के लिए तो सबसे पहले आपको ऐसी चीजों से दुरी बना लेनी होगी जो आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती हो, तभी आप एक स्वस्थ जीवन जी पाएंगे.

  • इन बातों पर ध्यान दें :
  • खाना खाने के बाद कुल्ला नहीं करना
  • ज्यादा गर्म चीजे खाना
  • तीखे मसालेदार चीजों का सेवन
  • खाना चबा कर नहीं खाना
  • ब्रश नहीं करना
  • तेजी से दांतों को रगड़कर कर ब्रश करना
  • ज्यादा मीठा खाना
  • Fast foods ज्यादा ताली चीजे खाना
  • आदि यह आदते दांतों को नुकसान पहुंचाती हैं.

यह रही हमारी छोटी-छोटी आदते जिनकी ओर ध्यान न देने से दांत धीरे-धीरे कमजोर होने लगते हैं. अब हम दांत के कीड़े का घरेलु उपाय और नुस्खे के बारे में बात करते हैं, इसके बाद हम कुछ सकारात्मक आदतों के बारे में बताएंगे जिनको अपना कर आप दांतों को मजबूत कर सकते हैं.

लोंग का इस्तेमाल करे

  • लौंग दांत के कीड़े की दवा है : इसमे कुछ ऐसे अनूठे गुण होते हैं जो दांतों के सभी तरह के रोगों में लाभ देते हैं. लौंग का आयुर्वेद में बहुत से उपयोग बताये गए जिनके जरिये आप हर शारीरिक रोग का इससे निदान पा सकते हैं. – इस तरह करे लौंग से दांत के कीड़े दूर.

  • 2-4 लौंग लेकर इन्हें बिलकुल बारीक पीस लें, अब इस पाउडर को जिस दांत में कीड़े हो उस पर लगा दें. और अपना मुंह बंद करले 5-10 मिनट तक बंद ही रखे हैं मुंह में बनने वाली लार को भी कीड़े वाले दांत पर ही बनाये रखे इसे थूके न.
  • अगर आप लौंग को पीसकर यह उपाय नहीं कर सकते तो ठीक इसकी जगह लौंग के तैल का प्रयोग करे. लौंग के तैल की 2-4 बून्द अपने कीड़े वाले दांत पर डाल दे ऐसा रोजाना दिन में 2-3 बार करे. कुछ ही दिनों में कीड़े खत्म हो जायेंगे.
  • एक रुई लें और उसे लौंग के तैल में भिगो कर अपने कीड़े वाले दांत पर रख दें. इसे लंबे समय तक रखा रहने दें. यह दांत में कीड़ा लगने का इलाज में सटीक तरीका है. इसको आप चाहे तो दिन भर मुंह में रख सकते हैं. बस रुई को लौंग के तैल में अच्छे से भिगोकर रखे.

जायफल का इस्तेमाल करे

  • दांत का कीड़ा मारने का उपाय में जायफल बहुत प्रभावकारी होता है. इसका उपयोग सिर्फ कीड़े को मारने के लिए ही किया जाता है. एक रुई के टुकड़े को जायफल के तैल में भिगो कर कीड़े वाले दांत पर रख दें. 5 – 10 मिनट के लिए इसे दांतों पर ही रहने दे और फिर हलके गर्म पानी से कुल्ले कर के मुंह साफ़ करले.
Jaiphal Oil
  • 5 से 10 मिनट के अंदर यह तैल सभी कीड़ों को दूर कर देगा (मार देगा). इसलिए हमने कहा की यह कीड़े को मारने के लिए विशेष नुस्खा हैं. इसका प्रयोग भी जरूर कर के देखें. दांत के कीड़े मारने की दवा की तरह यह नुस्खा काम करता है, बहुत असरकारी होता है.

लहसुन दवा की तरह असर करेगा

  • यह भी लौंग की तरह दांत के कीड़े से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा यह भी बहुत असरकारी होता है.. क्योंकि इसमे एंटीबायोटिक ओर तरह-तरह के ऐसे गुण होते हैं जो की कीड़े व दांत दर्द को दूर करने में सक्षम होते हैं. इसके साथ ही यह मुंह की सभी तरह की अशुद्धियों को दूर करता हैं. – इस तरह करे लहसुन का दांत के कीड़े मारने में उपयोग.
Lahsun Remedy
  • 1-2 लहसुन की कलि को रोजाना दिन में 2 बारे कीड़े वाले दांत से चबाये, चबाने पर इसमे से निकलने वाले रस (Juice) को कीड़े ओर दर्द करने वाले दांत पर बनाये रखे. यह रस, लार दांतों के कीड़े को मारने में बहुत मदद करेगी.
  • दांत के कीड़े मारने के लिए लहसुन की कलि में सेंधा नमक मिलाकर भी कीड़े वाले दांत पर लगाया जाता है यह भी प्रभावकारी होता हैं. इसके साथ ही दांत से जुड़े सभी रोग से छुटकारा पाने के लिए रोजाना लहसुन का उपयोग जरूर करे.

सरसों के तेल का प्रयोग

  • इस तैल में कुछ ऐसे औषधीय गुण होते हैं जो की दांतो का पीलापन और दांत में लगने वाली सड़न को दूर करते हैं. इसके साथ ही सरसों का तैल हर प्रकार के शारीरिक दर्द को दूर करने में बहुत काम आता हैं. इसको मालिश के रूप में भी काम में लिया जाता हैं. – दांत के कीड़ो के लिए इस तरह करे सरसों के तैल का प्रयोग.

  • दांत का कीड़े कैसे निकाले : थोड़ा सा सेंधा नमक लें, फिर इसमे इतना ही सरसों का तैल मिलाये. इनको अच्छे से Mix कर के Paste बना ले. अब इस Paste से दांतों पर मालिश करे.
  • दांतों का पीलापन साफ करने के लिए सेंधा नमक, हल्दी और सरसों का तैल इन तीनो को आपस में मिलाकर Paste बनाकर दांत साफ़ करे.

नीम भी रामबाण कीड़े मारेगी

  • इस औषधि का उपयोग शरीर के लिए हर तरह से फायदेमंद होता हैं. इसमे कुछ ऐसे अनूठे गुण होते हैं जो की बैक्टीरिया को मारने में सक्षम होते हैं. इसलिए प्राचीन समय से निम का दांत साफ़ करने के लिए उपयोग किया जाता था. इसका दातुन दांतो के सभी तरह के रोगों से बचाता हैं.

  • रोजाना निम की टहनी से ब्रश (दातुन) करे. इससे दांत मजबूत होंगे, पिले दांत साफ़ होंगे, दांतों की कमजोरी भी दूर होगी. नीम का यह प्रयोग दांत के कीड़े की दवा की तरह काम करता है. यह धीरे-धीरे दांत से कीड़ो हमेशा के लिए बाहर कर देता है.

प्याज भी है दांत के कीड़े की दवा

  • यह भी उन कुछ ऐसी अनूठी चीजों में से एक हैं जो की मनुष्य के शरीर को हर तरफ से स्वास्थ्य देती हैं. क्योंकि इसमे ऐसे गुण होते हैं जो की मुंह की बदबू, मुंह के बैक्टीरिया, कीड़े आदि मुंह को सभी तरह दे सुरक्षा देता हैं. – कीड़ों को मारने के लिए इस तरह करे प्याज का प्रयोग.
Onion Remedy
  • प्याज के एक छोटे टुकड़े को कीड़े वाले दांत पर रख कर चबाये फिर इसमे से जो लार निकले उसे कीड़े वाले दांत पर ही बनाये रखे. यह लार दांतों के बैक्टीरिया और कीड़ों को मारने में बहुत मदद करती हैं. प्याज के दानो के धुएं को सिगरेट के रूप में पिने से दांत के कीड़े तुरंत मर जाते हैं.

हींग का उपयोग भी करे

  • अभी तक बताये गए सभी नुस्खों में से यह नुस्खा सबसे आसान हैं. हींग को गर्म पानी में डालकर उबाले, अच्छे से उबालने के बाद जब यह पानी हल्का ठंडा हो जाए तो इस पानी से कुल्ला करे. हींग का कुल्ला दांत के कीड़े लगने का उपचार होता हैं जो की आसान और असरकारी माना जाता हैं.
हींग से कुल्ला करे

दांतों के खोखले हिस्सों में हींग भर देने से बहुत फायदा होता हैं.

  • तो अब आपने दांत के कीड़े का घरेलु उपचार जान ही लिए हैं. हमारी सलाह हैं की आप डेंटन के कीडों को दूर करने के लिए सबसे पहले लौंग, जायफल, प्याज का इस्तेमाल करे इसके बाद आप बाकी आयुर्वेदिक नुस्खों का उपयोग कर सकते हैं.

बर्फ दर्द को चुटकी में मिटाएगी

  • दांत के कीड़े हटाने में बर्फ में ऐसे गुण होते हैं जो की सभी तरह के शारीरिक दर्द से राहत दिलाने में सक्षम होते हैं. इसीलिए तेज बुखार में भी ठंडी पानी की पट्टी का उपयोग किया जाता हैं.
Ice Cubes
  • तेज दांत दर्द को दूर करने के लिए. बर्फ के छोटे-छोटे टुकड़े करके एक कपडे में बांध कर दर्द करने वाले दांत पर सेंक करे. बर्फ से तब तक सेंक करते रहे जब तक की दर्द में आराम न हो जाये. Normally इसका सेंक 15-20 minutes तक किया जाता हैं.

दांत में कीड़े लगने से बचने के तरीके

  • खाना खाने के बाद हमारे मुंह में खाने के कुछ कण दांतों में ही रह जाते हैं अगर इनको समय पर नहीं निकाला जाए तो तो यह दांतों में बैक्टीरिया और कीड़ों को जन्म देते हैं. जिससे दांत कमजोर पढ़ जाते हैं.
  • इससे बचने के लिए हमेशा खाना खाने के बाद कुल्ला जरूर करे. कुल्ला मुंह में बचे खाने के सभी कणो को बाहर निकलने में बहुत मदद करता हैं.
  • रोजाना ब्रश करे, हो सके तो निम के दातुन का प्रयोग करे. और अगर इसका प्रयोग नहीं कर सकते तो रोजाना Toothbrush का उपयोग करने से पहले उसे गर्म पानी से जरूर धोये. क्योंकि toothbrush पर बहुत से virus आकर बैठ जाते हैं जो की दांतों को नुकसान पहुचाते है.
  • यह भी पड़ें :

  • दांत दर्द तुरंत ठीक करने की दवा

  • दांत चमकाने सफेद करने घरेलु नुस्खे उपाय

  • गुटखा तम्बाकू छोड़ने के 9 उपाय सरल तरीके

  • कुछ भी गर्म चीज को खाने के बाद ज्यादा ठंडी चीज न खाये. यह दांतों को कमजोर बनाती हैं.
  • मीठी चीजों का सेवन करना बंद कर दें. मीठा खाना यानी कीड़ों को निमंत्रण देना.
  • अगर आप गुटखा, पान आदि खाते हैं तो इनका सेवन अब बंद कर दे.
  • इसके साथ ही रोजाना भोजन के साथ एक प्याज जरूर खाये यह शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता हैं.

उम्मीद हैं दोस्तों आपको दांत के कीड़े मारने के उपाय, dant ke keede ka ilaj bataye को पढ़कर बहुत अच्छा लगा हो. आप इन बातों को जरूर ध्यान में रखे और बताये गए आयुर्वेदिक उपचार का प्रयोग करे. 5 से 10 मिनट में इन नुस्खों से कीड़ा मर जायेगा.

Share करने के लिए निचे दिए गए SHARING BUTTONS पर Click करें. (जरूर शेयर करे ताकि जिसे इसकी जरूर हो उसको भी फायदा हो सके)
आयुर्वेद एक असरकारी तरीका है, जिससे आप बिना किसी नुकसान के बीमारी को ख़त्म कर सकते है। इसके लिए बस जरुरी है की आप आयुर्वेदिक नुस्खे का सही से उपयोग करे। हम ऐसे ही नुस्खों को लेकर आप तक पहुंचाने का प्रयास करते है - धन्यवाद.

26 Comments

  1. 2-3 baaki aapke keedo par nirbhar hai agar jyada honge to thoda samay or lag skta hai.

  2. Agar ham dat se kira hatane k liye laung wala upay krege to kira khatm hone m kitna samay lagega

  3. hello sir.. mere daat me khadda ho gya hai.. or dard bhi ho rha hai. sir plz khuch bataye …

  4. बहुत ही सुन्दर तरीका बताया गया है। जिसका प्रयोग अकस्मात् कीड़े लगे दातों में होने वाले तेज दर्द के लिए तुरन्त असरकारक जबकि घर में और कोई मेडिसिन नहीं होने की स्थिति में प्यासे को अमृत मिलने के समान है। इसके लिए-THANK YOU SIR,

  5. बहुत ही सुन्दर तरीका बताया गया है। जिसका प्रयोग अकस्मात् कीड़े लगे दातों में होने वाले दर्द के लिए तुरन्त असरकारक जबकि घर में और कोई मेडिसिन नहीं होने की स्थिति में प्यासे को अमृत मिलने के समान है। इसके लिए-THANK YOU SIR,

  6. बहुतही आसान तरीके आपने दीये है। लोगोंको बहोत फायदेमंद है।

  7. आप ऊपर related Posts में जाकर दांत से सम्बंधिद और भी लेख पड़ें यहाँ पर इस विषय में सब कुछ बताया गया हैं.

  8. sir/mam meri age 17 year hai aur mere teeth mai bahut jyda worms ho gye hai jisse 2 teeth khale ho gye hai kya kru mai
    aur mai daily brush bhi krta hu

  9. आप दन्त में दर्द होने के यह सरल व रामबाण उपाय आजमाए.

  10. thanks for the information,i really searching for good treatment what i could do at home .

    thanks

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Congratulations !SignUp & Win the Giveaways

We conduct monthly Giveaways.

SignUp here & Get a Chance to win NepalGuru's Gift

We will email you soon. Stay Tuned.

error: Please Don\\\'t Try To Copy & Paste. Just Click On Share Buttons To Share This.