सुबह घूमने के फायदे
जो भी लोग सुबह घूमने जाते है, उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से कई फायदे होते है. मन और शरीर में ताजगी रहती है. आपने देखा होगा जब आप घूमने जाते है सुबह तब आपको कैसा ताजगी सा महसूस होता है. यह ताजगी ताज़ा हवा से मिलती है.
जब सुबह घूमने जाते है तो शरीर में ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन पहुँचती है जिससे की पूरा शरीर ताज़गी से भर जाता है. अगर आप सुबह सेर को जाना शुरू करते है तो ना तो आपको कोई मानसिक रोग होगा और न ही कोई शारीरिक रोग होगा इसके अलावा जो की आज के समय में आधुनिक बीमारियां चल रही है वह भी आपको नहीं होगी.
इसके अलावा भी सुबह घूमने जाने के फायदे होते है जैसे शरीर में खून की सफाई होना, जब हम सुबह घूमने जाते है या थोड़ा दौड़ते है तो शरीर में पसीना निकलने लगता है इसके निकलने का मतलब है की शरीर में तेजी से खून दौड़ रहा है ऐसे खून के तेज दौड़ने से शरीर में मौजूद खून की सफाई होती है यानी उसमे तजा हवा जाती है जिससे खून से जुड़े कोई भी रोग नहीं होता.
इसके अलावा समय पर पेट साफ़ होने लगता है, जब हम सुबह घूमने जाना शुरू करते है तो शरीर में पेट साफ़ होने की समस्या बिलकुल खत्म हो जाती है. दौड़ने से शरीर का व्यायाम होता है जिससे की शरीर के सभी आतंरिक अंग का व्यायाम भी हो जाता है. शरीर की भूख बढ़ती है और पेट में गया हुआ भोजन भी अच्छे से पचने लगता है.