जल्दी से फोड़े फुंसी ठीक करने का इलाज और आसान उपाय

फोड़े फुंसी का इलाज बताये क्या है ? त्वचा के रोग में पिम्पल्स की तरह शरीर पर फोड़े फुंसी होना भी आम समस्या है. यह प्रत्येक व्यक्ति के जीवनकाल में कई बार होती हैं, पहले मीठी सी खुजली और फिर फोड़ा बनकर दर्द दर्द करता है.

इस वेदना से बचने के लिए हम आपको कुछ नुस्खे बताने जा रहे हैं. इसके जरिये आप फुंसी के दर्द वेदना से बच जायेंगे व कम समय में ही इन फुंसी हटाने के घरेलु उपाय के प्रयोग से वह पककर फुट जायेंगे. (हाथ, पैर, मुंह, घुटने, कोहनी, हथेली और नाभि में फुंसी होने पर भी आप इन उपायों से उसको ठीक कर सकते है).

कारण

  • फुंसी के कारण बालों की जड़ों में एक तरह के कीटाणुओं के संक्रमण से, खून की खराबी के कारण, बालों के उखड जाने, कच्चे और पके आमों का वर्षा ऋतू में अधिक सेवन करने से तथा शारीरिक कमजोरी के कारण फोड़े फुंसी और बालतोड़ हो जाते हैं.

लक्षण

इस रोग में पहले मीठा-मीठा दर्द होता है, फिर सूजन आ जाती है और बाद में पक जाने पर इसमें मवाद भी पड़ जाता है. कुछ फुंसियां बिना पके ही ठीक हो जाती है और कुछ पकने के बाद कठोर हो जाती हैं.

इनमे कोर कील रहता है जो पीव के साथ बाहर निकल जाता हैं तब दर्द, जलन और सूजन में आराम आता हैं.  फोड़े को कैसे पकाये जानिये पूरी जानकारी remedies for foda phode funsi treatment in Hindi.

फोड़े फुंसी का इलाज बताये

Phoda Funsi Hatane Ke Upay Bataye

  • आधा चम्मच लहसुन के रस में दो चम्मच वैसलीन मिलाकर घोट-फेंटकर फुंसियों पर लगाते रहने से फुंसियां शीघ्र ही बैठ जाती हैं.
  • एक चम्मच स्परिट में एक चम्मच लहसुन का रस मिलाकर फोड़े फुंसी पर लगाने से तुरंत आराम हो जाता हैं.
  • लहसुन के रस को गाय के घी और पानी में मिलाकर कांसे के बर्तन में अच्छी तरह घोट-फेंटकर मरहम बनाये. इस मरहम को फोड़े फुंसियों पर लगाते रहने से फोड़े फुंदी का नामोनिशान ही मिट जाता है, इसे ऊपर से फोड़े फुंसियों का आयुर्वेदिक उपचार होता हैं.
  • कालीमिर्च के दाने बारीक़ पीस लें और जरा सा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को फोड़े फुंसी पर लगाए तो आपको बहुत ही फायदा होगा. शीघ्र ही असर दिखने लगेगा.
  • प्याज को बारीक़ पीस लें व इसके रस को फोड़े फुंसी पर लगाए, इस तरह दिन में 4-5 प्याज का रस निकालकर लगाने से भी बहुत लाभ होता हैं.
  • प्याज को काटकर उसकी स्लाइस फुंसी पर रख दें व किसी कपडे या डॉक्टर टेप से उसे बाँध दें, प्याज के रस और स्लाइस दोनों के प्रयोग को करने से और भी जल्दी फोड़े का उपचार होता हैं.
  • एक करेले के रस में एक चम्मच नीबू का रस मिलाकर रोजाना पिए, तो फोड़े फुंसी का संक्रमण शरीर से निकल जाता हैं.
  • फुंसी की सूजन हो तो नीबू के रस में अजवाइन पीस कर लेप करे, तुरंत लाभ होगा यह फोड़े फुंसी की सूजन कम करने का उपाय हैं.
  • नीबू, नीम और बाबुल की पत्तियों को कहदी में जलाकर चूर्ण करके मीठे तेल में मिलाकर फोड़े फुंसियों पर लगाए.
  • दो नीबू का रस व 20 ग्राम शहद कुछ दिन प्रयोग करने पर फोड़े फुंसी कील मुंहासे नजला जुकाम से छुटकारा मिल जायेगा.
  • फोड़े पर करोंदे की जड़ को नीबू के रस व कपूर के साथ मलने पर लाभ होता हैं.
  • गर्मी से उत्पन्न फुंसी गर्मी के कारण फुंसियां हो गई हो तो एक चम्मच चन्दन पाउडर, एक चमच मुल्तानी मिटटी, एक चम्मच चोकर व दो तीन बूंदे नीबू की दाल कर फेस पैक बनाकर पुरे चहरे पर लगाए.
  • फोड़े फुंसी पर बैंडेड नहीं लगाना चाहिए, उसे खुला ही रखे. आप उसे कपडे से ढंककर रख सकते है.
  • तुलसी के पंचांग फूल, बीज, पत्ते, छाल, जड़ को कूट पीसकर महीन चूर्ण कर लें. इसमें थोड़ा नीबू का रस मिलाकर गाढ़ा लेप बना लें. इसे दाद खुजली फोड़े के घाव आदि पर लगाने से रोग तुरंत दूर होता हैं.
  • नीम के साबुन का नियमित प्रयोग करने व नीम के तेल की मालिश करते रहने से फोड़ा फुंसी नहीं होते हैं.
  • नीम की छाल नीम के तेल में घिसकर लेप करने से फोड़े फुंसी ठीक हो जाते हैं.
  • नीम का एक कप रस रोजाना सुबह खली पेट पीते रहने से फोड़ा फुंसी जल्द ही ठीक हो जाते हैं.
  • सरसों के तेल में त्रिफला का चूर्ण पकाकर रोकगृस्त स्थान पर लगाने से आराम मिलता हैं.
  • हरड़ को जलाकर बारीक पीसकर वैसलीन में मिलाकर लगाने से पका हुआ फोड़ा ठीक हो जाता हैं.
  • एक चम्मच पीसी हुई हरड़ एक गिलास पानी में उबालकर छानकर गुनगुने पानी से फोड़े को सेंकने से लाभ होता हैं.
  • सहजने की जड़ का ले और सेंक करे, यह सभी घरेलु नुस्खे किसी भी फोड़े की होम्योपैथिक दवा बेहतर है व कोई नुकसान भी नहीं करते.
  • जौ, गेहूं और मुंग इन्हें घी में पीसकर लेप करे
  • खस, चंदा और मुलहठी को दूध में पीसकर लेप करे
  • अरंडी का तेल पिए
  • पके फोड़े पर रोज दोब पीस कर लेप करने से फोड़ा फुट जाता हैं, यह फोड़े की अंग्रेजी दवा से भी ज्यादा असरकारी है.
  • फोड़ा बड़ा और कठोर हो, फुट न रहा हो तो उस पर गीली मिटटी का लेप करे. इससे फोड़ा फुटकर मवाद बाहर आजायेगा. बाद में गीली मिटटी की पट्टी बांधते रहे.
  • तुलसी के पत्ते पानी में उबालकर उस पानी से फोड़ों को धोये. ताज़ा पत्ते पीसकर फोड़ों पर लगाए. तुलसी के पत्तों का रस 250 ग्राम, नारियल का तेल 250 ग्राम दोनों को मिलाकर धीमी आग पर गरम करें. पानी का घाग जल जाने पर गरम तेल में ही 12 ग्राम माँ डालकर हिलाये. यह मारह लगाना अति लाभदायक हैं.

फोड़े फुंसी का इलाज, फुंसी हटाने के उपाय, फोड़ा का उपचार,

फुंसी व फोड़ा के आयुर्वेदिक उपाय

  • फोड़े, फुंसी, रक्तविकार खुजली हो गई हो तो चार सप्ताह तक रोजाना दुपहर में 250 ग्राम अमरूद खाये. इससे पेट साफ़ होगा, बड़ी हुई गर्मी दूर होगी, रक्त साफ़ होगा और फोड़े फुंसी, खुजली ठीक हो जाएगी.
  • नीम है फुंसी हटाने के उपाय में – नीम के पत्ते शहद के साथ पीसकर लेप करने से फोड़ा पककर फुट जाता हैं. फुट जाने के बाद नीम के पत्तों को पीसकर घी के साथ गरम करके लेप करने से घाव सुख जाता हैं. पत्तों को पानी में उबाल कर घावों धोना चाहिए, इसकी छल घिसकर फुंसियों पर लगाने से लाभ होता है. नीम के पत्तों को गर्म करके बांधने से भी फोड़ों में लाभ होता हैं.
  • खुद की पेशाब को फोड़े फुंसी पर लगाने से बहुत रहत मिलती है, इसके लिए आप एक रुई को पेशाब में गीली करके फोड़े फुंसी पर बांध दें फिर जब वह सुख जाए तो उसे वापस गिला करके बांधें इस तरह फोड़े से जल्द ही आराम मिलता हैं, यह भी असरदार उपाय हैं.
  • हल्दी में थोड़ा सा पानी मिलाकर उसका भी पेस्ट बनाकर फोड़े फुंसी पर दिन में तीन चार बार लगाए तो इससे भी फोड़े का इलाज हो जाता हैं.
  • राइ को पीसकर उसका पेस्ट बनाये व रोगकृनत की जगह पर लगाए.
  • चन्दन घिसकर लगाने से भी फयदा होता है
  • अलोएवेरा के गूदे को गर्म कर ले और जहाँ पर फोड़ा फुंसी हो रही हो वहां पर इसको बांध दे तो यह या तो फुंसी को बिठा देगा या उसे फोड़ देगा.

आप इस पोस्ट के अगले पेज को भी जरूर पड़ें, और इन ऊपर दिए गए पोस्ट को भी जरूर देखें.

  • इस पोस्ट का अगला पेज भी पड़ें, उसमे बालतोड़ जोकि फुंसी के जैसा ही होता है उसके बारे में सारीजानकारी दी गई गई. हो सकता हो आपकी फुंसी बालतो हो इसलिए आप उसे एक बार जरूर पड़ें : Next Page 

इस तरह आप घर पर ही आसानी से फोड़े फुंसी का इलाज उपाय, fode funsi hatane ke upay bataye pryog कर सकते हैं यह बेहतरीन उपचार हैं.

इसके अलावा जिस व्यत्कि को पहले ही फुंसी हो उसके कपड़े आदि न पहने क्योंकि ऐसे में उसका बैक्टीरिया आपको लग सकता है और आपको भी फोड़े हो सकते हैं. साफ़ सफाई का विशेष ध्यान दें और बताये गए उपाय करे यह फुंसी फोड़ने की दवा से भी ज्यादा प्रभावकारी है.

Share करने के लिए निचे दिए गए SHARING BUTTONS पर Click करें. (जरूर शेयर करे ताकि जिसे इसकी जरूर हो उसको भी फायदा हो सके)
आयुर्वेद एक असरकारी तरीका है, जिससे आप बिना किसी नुकसान के बीमारी को ख़त्म कर सकते है। इसके लिए बस जरुरी है की आप आयुर्वेदिक नुस्खे का सही से उपयोग करे। हम ऐसे ही नुस्खों को लेकर आप तक पहुंचाने का प्रयास करते है - धन्यवाद.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Congratulations !SignUp & Win the Giveaways

We conduct monthly Giveaways.

SignUp here & Get a Chance to win NepalGuru's Gift

We will email you soon. Stay Tuned.

error: Please Don\\\'t Try To Copy & Paste. Just Click On Share Buttons To Share This.