निम्नांग लकवा ईलाज – शरीर के निचले हिस्से में लकवा मारना

शरीर के निचले हिस्से में लकवा

यह शरीर के निचले आधे भाग, यानी कटी प्रदेश से पैरों की उंगुलियों तक का लकवा हैं. इसमें शरीर के आधे भाग के सभी अंगों की असम्पूर्ण या सम्पूर्ण शक्ति नष्ट हो जाती हैं. यह रोग अनजाने में धीरे-धीरे आक्रमण करता हैं. यह रोग जब होने को होता हैं तो सबसे पहले साधारण ज्वर होता हैं, फिर पैरों में निर्बलता आने लगती हैं. साथ ही पैर सुन्न पड़ जाते हैं. इसके बाद दोनों पैर में रोग फैल जाता हैं.

मूत्राशय, मलाशय, और गुदा में इस रोग का हमला होने पर रोगी को मल-मूत्र विसर्जन में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता हैं. कभी-कभी तो पुरे तौर से मल मूत्र का होना बंद हो जाता हैं और कभी लगातार मल मूत्र निकलता रहता हैं.

[the_ad id=”5773″]

इस रोग की सामान्य अवस्था में रोगी के पैरों की शक्ति एक के बाद एक नष्ट होती जाती हैं. रोगी को सदा कब्ज रहने लगता हैं. वह मल मूत्र या अधोवायु के वेग को अपनी इच्छानुसार संचालित नहीं कर सकता हैं, यह सब क्रिया अपने आप होती हैं वह न तो इन्हें रोक सकता हैं और न इनको अपनी मर्जी के अनुसार बदल सकता हैं.

इसमें कभी-कभी तापमान 103-107 डिग्री तक हो जाता हैं और कभी कभी तो इससे अधिक भी. तब रोगी का प्राणांत हो जाता हैं, रोगी मर जाता हैं.

मेरुमज्जा पर गहरी चोट या दबाव पड़ने से भी इस तरह का लकवा हो जाता हैं, लेकिन तब रोग का आक्रमण सबसे पहले पिठवले भाग पर होता हैं. उसके बाद धीरे-धीरे रोग फैलकर हाथ पैर में मूत्राशय और मलाशय आदि में नींमांग के लकवा के रूप में प्रकट होता हैं. कभी कभी मस्तिष्क में रक्त के जमाव से भी यह रोग हो जाता हैं.

Back To Previous Page : Paralysis Treatment

Share करने के लिए निचे दिए गए SHARING BUTTONS पर Click करें. (जरूर शेयर करे ताकि जिसे इसकी जरूर हो उसको भी फायदा हो सके)
आयुर्वेद एक असरकारी तरीका है, जिससे आप बिना किसी नुकसान के बीमारी को ख़त्म कर सकते है। इसके लिए बस जरुरी है की आप आयुर्वेदिक नुस्खे का सही से उपयोग करे। हम ऐसे ही नुस्खों को लेकर आप तक पहुंचाने का प्रयास करते है - धन्यवाद.

2 Comments

  1. Related Post Section या लकवे के Category Section में जाकर के आप पूरी जानकारी व सभी तरह के लकवे के बारे में यहीं जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Congratulations !SignUp & Win the Giveaways

We conduct monthly Giveaways.

SignUp here & Get a Chance to win NepalGuru's Gift

We will email you soon. Stay Tuned.

error: Please Don\\\'t Try To Copy & Paste. Just Click On Share Buttons To Share This.